Common Eligibility Test Question Paper A : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 04 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( प्रातः 9 बजे से 12 बजे ) समान पात्रता परीक्षा CET (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी CET Exam के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet exam आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
Common Eligibility Test
1.पीलिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें रक्त में………… का संचय हो जाता है।
(A) ग्लोबुलिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) बिलीरुबिन
(D) एल्बुमिन
2.इनमें से कौन सा एक नॉन-इम्पेक्ट प्रिंटर है?
(A) डेज़ी वील
(B) डॉट मेट्रिक्स
(C) ड्रम
(D) लेसर
3. Choose the correct Hindi translation of the following word from the given options: Domicile certificate
(A) ग्रह प्रमाण पत्र
(B) आवास प्रमाण पत्र
(C) मूल निवासी प्रमाण पत्र
(D) जन्म प्रमाण पत्र
4 .2.2 घन डेसी मी पीतल को 0.5 सेमी व्यास के बेलनाकार तार में खींचा जाता है, तो तार की लम्बाई है –
(A) 56 मी
(B) 112 मी
(C) 224 मी
(D) 448 मी
5. निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त समूह सार्वभौमिक ग्राही है ?
(A) O+
(B) 0
(C) AB-
(D) AB+
6. सिन्कोना से प्राप्त मलेरिया की दवा का नाम बताइये
(A) एट्रोपीन
(B) सिन्कोनिन
(C) निकोटिन
(D) कुनैन
7. बेकिंग उद्योग में कौनसे कवक का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) ब्लैक मोल्ड
(B) यीस्ट
(C) मशरूम
(D) मॉरेल
8. The Heading in a letter consists ……………….
(A) Salutation
(B) The writer’s address and the date
(C) The reference
(D) The subscription
9. पावरपॉइंट में दो तरह के साउंड इफेक्ट फाइलें प्रेजेंटेशन में जोड़ी जा सकती हैं
(A) .wav व.mid फाइलें
(B) .wav व.gif फाइलें
(C) .wav व .jpg फाइलें
(D) .jpg व.gif फाइलें
10. Li और Mg के बीच समानता की वजह है
(A) समान आयनिक विभव
(B) उच्च विद्युत धनात्मक प्रकृति
(C) उनके आयन के आवेश में समानता
(D) उनके हाइड्राक्साइडों की अघुलनशीलता
11 .’मुख्य मंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना’ का उद्देश्य है :
(A) उपक्रमों की स्थापना करना
(B) नये रोजगार अवसर उपलब्ध करवाना
(C) उपक्रमों की स्थापना करना एवं नये रोजगार अवसर उपलब्ध करवाना दोनों
(D) आर्थिक असमानताओं को कम करना
12. पुनेट वर्ग से हम किसका अध्ययन करते हैं?
(A) कोशिका जीवविज्ञान
(B) जैव विकास
(C) प्रकाश-संश्लेषण
(D) अनुवंशिकी
13. राजस्थान में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
14. यदि sin alpha = 3/4 तब cos alpha का मान है
(A 1/4
(B) 1/2
(C) (sqrt(3))/4
(D) (sqrt(7))/4
15. निम्न में से किस प्रकार की दवाइयाँ अपच के निदान में काम आती हैं ?
(A) प्रतिरोधी
(B) पीड़ाहारी
(C) प्रत्यमल
(D) कीटाणुरोधी
समान पात्रता परीक्षा
16 .यदि x ^ 3 + kx ^ 2 – 2x – 24 का एक गुणनखण्ड (x – 2) है, तो k का मान है
(A) 2
(B) -2
(C) 5
(D) -5
17. ‘सुरभि सुरभी’ शब्द-युग्म के सही अर्थ का चयन कीजिए –
(A) पतंगा – रात्रि
(B) दूध – बकरी
(C) मुकुट – मूँगा
(D) गंध – गाय
18. किसके शासन काल में किशनगढ़ शैली को स्वतंत्र स्वरूप प्राप्त हुआ ?
(A) राजा किशनसिंह
(B) राजा जगमाल
(C) राजा रूपसिंह
(D) राजा सामंतसिंह
19. निम्न में से कौनसा राजस्थान का पहला कोयला आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र है ?
(A) कोटा सुपर तापीय ऊर्जा संयंत्र
(B) छबड़ा तापीय ऊर्जा संयंत्र
(C) कालीसिंध तापीय ऊर्जा संयंत्र
(D) सूरतगढ़ तापीय ऊर्जा संयंत्र
20. शिला देवी का मंदिर किस किले में अवस्थित है ?
(A) आमेर
(B) अचलगढ़
(C) मेहरानगढ़
(D) कुम्भागढ़
21. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का शुभारंभ किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत किया गया था ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
22. एबोनी वृक्ष…………. वनों में मिलते हैं।
(A) उष्णकटिबंधीय सदाबहार
(B) पर्णपाती मानसून
(C) शंकुधारी सदाबहार
(D) भूमध्यसागरीय
23 Choose from the options given below one word for –
someone who walks in sleep :
(A) Philogynist
(B) Somnambulist
(C) Recluse
(D) Termagant
24. कार्बन का कौनसा अपरूप जियोडेसिक गुंबद जैसा स्वरूप रखता है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) फुलेरीन
(D) कार्बन नैनोट्यूब
25. सामान्यतः रक्त में श्वेत रुधिर कणिकाओं की संख्या, लाल रुधिर कणिकाओं की तुलना में :
(A) बराबर होती है।
(B) ज्यादा होती है।
(C) कम होती है।
(D) जब-तब बदलता रहता है।
26. यदि 5 जनवरी 2020 को रविवार था, तो 24 जनवरी 2022 को कौनसा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
27.निम्नलिखित में से कौन सा कथन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के बारे में सही नहीं है?
(A) यह एक बहु सदस्यीय निकाय है जिसमें अध्यक्ष व दो अन्य सदस्य होते हैं।
(B) अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश होता है।
(C) अन्य सदस्य उच्च न्यायालय अथवा जिला न्यायालय के न्यायाधीश अथवा मेजिस्ट्रेट हों अथवा रहे हों।
(D) अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की नियुक्ति गवर्नर द्वारा की जाती है।
28.स्टार्ट मेन्यू में रन कमांड का कार्य है –
(A) इंटरनेट ब्राउजर चलाना
(B) प्रोग्राम चालु करना
(C) फाइल ढूँढ़ना
(D) सिस्टम लॉक खोलना
29.विपरीत लक्षणों के संकेतक जीनी जोड़े को कहा जाता है।
(A) एलील
(B) F₁ पीढ़ी
(C) जीनी प्रारूप
(D) एकल संकर
30. वर्तमान में राजस्थान में नगर निगमों की कुल संख्या है :
(A) 6
(B) 7
(C) 9
(D) 10