Common Eligibility Test Question Paper A 5

By Heeru Jangid

Updated on:

Common Eligibility Test Question Paper A : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 04 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( प्रातः 9 बजे से 12 बजे ) समान पात्रता परीक्षा CET (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी CET Exam के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet exam आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर स्तर 2022

प्रथम चरण 134 A Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 04-02-2023

समय – सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

Common Eligibility Test

121. निम्नलिखित में से किस सभ्यता में आवास एवं बस्तियां बनाने में ईंटों का प्रयोग नहीं होता था ?

(A) नूह

(B) कालीबंगा

(C) पीलीबंगा

(D) गणेश्वर

उत्तर : (D) गणेश्वर

122. एक भू-स्थिर उपग्रह लगभग किस ऊँचाई पर व किस तल में भ्रमण करता है ?

(A) 36,000 मी, भूमध्यरेखीय तल

(B) 36,000 किमी, भूमध्यरेखीय तल

(C) 36,000 किमी, ध्रुवीय तल

(D) 36,000 मी, ध्रुवीय तल

उत्तर : (B) 36,000 किमी, भूमध्यरेखीय तल

123. ‘द एडेप्टेशन गेप रिपोर्ट 2022’ का प्रकाशनकर्ता है

(A) विश्व बैंक

(B) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

(C) विश्व आर्थिक मंच

(D) ब्रिक्स

उत्तर : (B) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

124. राजस्थान में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या है :

(A) 10,890

(B) 12,560

(C) 11,283

(D) 13,443

उत्तर : (C) 11,283

125. क्वाशियोरकॉर आमतौर पर बच्चों में इस आयु सीमा में देखा गया है

(A) < 1 वर्ष

(B) 1-4 वर्ष

(C) 4-6 वर्ष

(D) 6-10 वर्ष

उत्तर : (B) 1-4 वर्ष

126. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को पद से हटाया जा सकता है :

(A) राज्यपाल के द्वारा उच्च न्यायालय के जाँच के बाद

(B) राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के जाँच के बाद

(C) विधान सभा के महाभियोग प्रस्ताव के तहत् राज्यपाल द्वारा

(D) संसद के महाभियोग प्रस्ताव के तहत् राष्ट्रपति के द्वारा

उत्तर : (B) राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के जाँच के बाद

127 पूर्व में किसी व्यक्ति या अधिकारी को भेजे गए पत्र का जवाब न आने पर जो स्मरण-पत्र भेजा जाता है, उसे कहते हैं-

(A) परिपत्र

(B) विज्ञप्ति

(C) निविदा

(D) अनुस्मारक

उत्तर : (D) अनुस्मारक

128. एक वर्ग की लम्बाई में 1% की गलती है, तो उस वर्ग के क्षेत्रफल में गलती की लगभग प्रतिशतता क्या होगी ?

(A)% 2

(B) 1%

(C) 2%

(D) 4%

उत्तर : (C) 2%

129. निम्नांकित में से कौनसा समय मानसून प्रत्यावर्तन की ऋतु का है ?

(A) अक्टूबर से मध्य दिसम्बर

(B) दिसम्बर से फरवरी

(C) मध्य जून से सितम्बर

(D) फरवरी से मध्य जून

उत्तर : (A) अक्टूबर से मध्य दिसम्बर

130. सुमित्रा सिंह, राजस्थान राज्य की पहली महिला विधान सभा अध्यक्ष कौन सी विधान सभा में बनी ?

(A) दसवीं

(B) ग्यारहवीं

(C) बारहवीं

(D) तेरहवीं

उत्तर : (C) बारहवीं

131. एयर मार्शल शेख अब्दुल हन्नान फ्लाइट कैडेट्स की ग्रेजुएशन परेड में मुख्य अतिथि थे। वे हैं –

(A) अफगानिस्तान से

(B) बांग्लादेश से

(C) मलेशिया से

(D) ईरान से

उत्तर : (B) बांग्लादेश से

132. यदि एक धनराशि 12 वर्ष में साधारण ब्याज की दर से दुगुनी हो जाती है, तो वह राशि कितने वर्षों में तिगुनी होगी ?

(A) 18 वर्ष

(B) 24 वर्ष

(C) 30 वर्ष

(D) 36 वर्ष

उत्तर : (B) 24 वर्ष

133. तवांग क्षेत्र स्थित है

(A) अरूणाचल प्रदेश में

(B) असम में

(C) सिक्किम में

(D) उत्तराखण्ड में

उत्तर : (A) अरूणाचल प्रदेश में

134. निम्नलिखित में से कौन 1946 में भारत की संविधान निर्मात्री सभा में राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किये गये थे ?

(A) विजयसिंह पथिक

(B) जीवराज नारायण मेहता

(C) हीरालाल शास्त्री

(D) मोहनलाल सुखाड़िया

उत्तर : (C) हीरालाल शास्त्री

135.  मरुस्थलीय विकास कार्यक्रम किस वर्ष में चालू किया गया था ?

(A) 1977-78

(B) 1980-81

(C) 2001-02

(D) 1984-85

उत्तर : (A) 1977-78

136. रीको ने महिन्द्रा ग्रुप के सहयोग से राजस्थान में कहाँ बहुउत्पाद सेज स्थापित किया है ?

(A) नीमराना

(B) कोटा

(C) झालावाड़

(D) जयपुर

उत्तर : (D) जयपुर

137. बृहद् राजस्थान का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया ?

(A) महाराजा सवाई मानसिंह

(B) महाराजा भूपालसिंह

(C) महारावल चन्द्रसिंह

(D) महारावल लक्ष्मणसिंह

उत्तर : (A) महाराजा सवाई मानसिंह

138 Choose the correct Hindi translation of the word given below:

Registration

(A) पंजिका

(C) संविदा

(B) पंजीकरण

(D) नियमन

उत्तर : (C) संविदा

139. भगवान बुद्ध के पवित्र कपिलवस्तु अवशेषों की 11 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन भारत सरकार द्वारा किया गया था

(A) मलेशिया में

(B) थाइलैण्ड में

(C) मंगोलिया में

(D) श्रीलंका में

उत्तर : (C) मंगोलिया में

140. निम्नलिखित में से कौनसा लोकदेवता साँपों से भी सम्बंधित है ?

(A) रामदेवजी

(C) मल्लीनाथजी

(B) पाबूजी

(D) गोगाजी

उत्तर : (D) गोगाजी

141. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार वह राज्य (केन्द्र शासित प्रदेश नहीं) जहां वन क्षेत्र का प्रतिशत मान न्यूनतम है, वह है –

(A) पंजाब

(C) हरियाणा

(B) राजस्थान

(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर : (B) राजस्थान

142. निम्नलिखित में से कौनसा एक्सेल फंक्शन A1, A2, A3 और A4 सेल का योग खोजने के लिए सही है ?

(A) = sum (A1 to A4)

(B) = sum (A1; A4)

(C) = sum (A1: A4)

(D) sum (A1 – A4)

उत्तर : (C) = sum (A1: A4)

143. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?

(A) भेदभाव से सुरक्षा : अनुच्छेद 15

(B) संघ के निर्माण का अधिकार अनुच्छेद 19

(C) जीवन की रक्षा का अधिकार अनुच्छेद 20

(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद 32

उत्तर : (C) जीवन की रक्षा का अधिकार अनुच्छेद 20

144.  निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र को “भेरी” भी कहा जाता है ?

(A) बांकिया

(B) भुंगल

(C) मशक

(D) पूंगी

उत्तर : (B) भुंगल

145. ‘विश्वास स्वरूपम’ की प्रतिमा है।

(A) भगवान राम

(B) भगवान कृष्ण

(C) भगवान विष्णु

(D) भगवान शिव

उत्तर : (D) भगवान शिव

146. फॉर्मेटिंग टूलबार में उपलब्ध फॉन्ट साइज टूलबार में उपलब्ध न्यूनतम और अधिकतम फॉन्ट साइज क्या है ?

(A) 6 और 68

(B) 8 और 68

(C) 6 और 72

(D) 8 और 72

उत्तर : (D) 8 और 72

147. किस दिन को भारत में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 15 जनवरी को

(B) 4 दिसम्बर को

(C) 31 अक्टूबर को

(D) 8 अक्टूबर को

उत्तर : (C) 31 अक्टूबर को

148. ब्ल्यू पोटरी जयपुर से सम्बन्धित शिल्पकार का नाम है :

(A) राजेश गोधा

(B) अनुराधा जांगीड़

(C) नरोत्तम जांगीड़

(D) अबरार अहमद

उत्तर : (A) राजेश गोधा

149. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार 2021-22 में राजस्थान के स्थिर (2011-12) कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि की दर क्या थी ?

(A) -5.2

(B) 3.2

(C) 6.04

(D) 11.04

उत्तर : (D) 11.04

150. तीन संख्याएं 2:3:4 के अनुपात में हैं तथा उनका औसत 39 है, तो सबसे छोटी संख्या है –

(A) 13

(B) 26

(C) 39

(D) 52

उत्तर : (B) 26

Leave a Comment

error: Content is protected !!