Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 8 January 2023 Morning Shift 5

By Heeru Jangid

Published On:

Follow Us
Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 5

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 08 जनवरी 2023 को तृतीय चरण ( प्रातः 9 .00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 8 January 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

तृतीय चरण 131 C Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 08-01-2023

समय – प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे तक

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

121. एक निश्चित कूट भाषा में “479” का अर्थ “fruit is sweet” है, “248” का अर्थ “very sweet voice” है और “637” का अर्थ “eat fruit daily” है। “is” का कूट बराबर है

(A) 4

(B) 7

(C) 9

(D) 6

उत्तर : (C) 9

122. एक पासे की दो विभिन्न स्थितियाँ नीचे दिखाई गई हैं। 5 के विपरीत फलक पर कौन देगा? सा अंक दिखाई

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 6

उत्तर : (B) 2

123. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

(A) 14

(B) 15

(C) 16

(D) 17

उत्तर : (B) 15

124. ‘A’ 10 मीटर पूर्व की ओर चलता है और फिर 10 मीटर अपने दायीं ओर जाता है। फिर हर बार अपनी बायीं ओर मुड़कर, वह क्रमशः 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

(A) 10 मी.

(B) 15 मी.

(C) 20 मी.

(D) 5 मी.

उत्तर : (D) 5 मी.

125. A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे हुये हैं। E और F केन्द्र (मध्य) में बैठे हैं, A और B छोरों पर बैठे हैं, C, A के बायीं ओर बैठा है। B के दायीं ओर कौन बैठा हुआ है?

(A) D

(B) F

(C) E

(D) A

उत्तर : (A) D

126. यदि ‘CEG’ को ‘TSR’ एवं ‘FHJ’ को ‘QPO’ लिखा जाता है, तो ‘IKM’ को किस प्रकार लिखा जायेगा?

(A) NOL

(B) NOM

(C) NML

(D) MLN

उत्तर : (C) NML

127. उमंग ने उमा को कहा “तुम मेरी माता के पौत्र की पत्नी हो।” उमंग का उमा से क्या संबंध है?

(A) पिता

(B) पति

(C) ससुर

(D) दादा

उत्तर : (C) ससुर

128. यहाँ, एक कथन के पश्चात् दो तर्क । तथा ॥ दिये हैं। आपको निश्चित करना है कि कौनसा / कौनसे तर्क मजबूत हैं तथा कौनसा तर्क कमजोर है। कथन : क्या लोगों द्वारा आयकर को टाल देना चाहिए?

तर्क: । हाँ, कर अत्यधिक उच्च हैं।

II. नहीं, यह कल्याण कार्यक्रमों को बाधित करेगा।

(A) यदि केवल तर्क । मजबूत है

(B) यदि केवल तर्क ॥ मजबूत है

(C) यदि दोनों । तथा ॥ मजबूत हैं

(D) यदि न तो। ना ही ॥ मजबूत है

उत्तर : (B) यदि केवल तर्क ॥ मजबूत है

129. निम्नलिखित संख्या श्रेणी का अगला पद है

2, 12, 36, 80, 150, …. ?

(A) 210

(B) 252

(C) 258

(D) 270

उत्तर : (B) 252

130. यदि (+) का अर्थ (x), (÷) का अर्थ (+), (x) का अर्थ (-) और (-) का अर्थ (÷) है, तो 12432-8+2×11 का मान बराबर है

(A) 120

(B) 121

(C) 132

(D) 144

उत्तर : (B) 121

131. किस विकल्प के शब्द दो से अधिक उपसर्गों से निर्मित है?

(A) अध्यापक, पारितोषिक

(B) प्राचार्य, सहानुभूति

(C) दुरध्यवसाय, समुदाहरण

(D) प्रतिवाद, अज्ञानता

उत्तर : (C) दुरध्यवसाय, समुदाहरण

132. संधि की दृष्टि से संगत विकल्प का चयन कीजिए

(A) विधे + इका= विधायिका

(B) स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित

(C) गुरू + उपदेश = गुरूपदेश

(D) अधः + पतन = अधःपतन

उत्तर : (D) अधः + पतन = अधःपतन

133. सुमेलित कीजिए –

(i) मूल स्वर              (क) ख, छ, फ, स

(ii) दीर्घ स्वर              (ख) आ, ई, ऊ, ऐ

(iii) अल्पप्राण व्यंजन  (ग) अ, इ, उ, ऋ

(iv) अघोष व्यंजन     (घ) य, र, ल, व

(A) (i)-(ख), (ii)-(ग), (iii)-(घ). (iv)-(क)

(B) (i)-(क), (ii)-(ख), (iii)-(ग), (iv)-(घ)

(C) (i)-(ग), (ii)-(ख), (iii)-(घ), (iv)-(क)

(D) (i)-(क), (ii)-(ख), (iii)-(घ), (iv)-(ग)

उत्तर : (C) (i)-(ग), (ii)-(ख), (iii)-(घ), (iv)-(क)

134. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(A) देश शहीदों का सदा आभारी रहेगा।

(B) थोड़े समय बाद छात्र वापस लौट आए।

(C) कृष्ण ने कंस का वध किया।

(D) यह कार्य कैसे संभव है?

उत्तर : (B) थोड़े समय बाद छात्र वापस लौट आए।

135. किस विकल्प के सभी शब्द ‘अर्जुन’ के पर्यायवाची हैं?

(A) धनंजय, पार्थ, कौन्तेय

(B) माधव, केशव, पीताम्बर

(C) अर्णव, उदधि, नदीश

(D) रजनी, यामिनी, निशि

उत्तर : (A) धनंजय, पार्थ, कौन्तेय

136. समास विग्रह की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए –

 (A) देशाटन – देश में अटन

(B) जीवनभर – पूरे जीवन

(C) लाजवाब – जवाब के साथ

(D) भोजनार्थ – भोजन के लिए

उत्तर : (C) लाजवाब – जवाब के साथ

137. ‘अल्पविराम’ चिन्ह के प्रयोग के संबंध में कौन-सा कथन असंगत है?

(A) भावातिरेक में शब्दों पर बल देने के लिए।

(B) उपवाक्यों को अलग करने के लिए।

(C) किसी तथ्य को स्पष्ट करने का संकेत करने के लिए।

(D) अभिवादन, समापन, पता, दिनांक आदि में सम्मान सूचक अभिवादन के बाद में।

उत्तर : (C) किसी तथ्य को स्पष्ट करने का संकेत करने के लिए।

138. किस विकल्प में उचित विलोम युग्म का प्रयोग हुआ है?

(A) जटिल – कुटिल

(B) कर्कश – मधुर

(C) संधि – समास

(D) अनिवार्य – आवश्यक

उत्तर : (B) कर्कश – मधुर

139. सार्वनामिक विशेषण का प्रयोग किस विकल्प में हुआ है?

(A) थोड़ा घी लेकर आइए।

(B) किताब के कुछ पृष्ठ शेष हैं।

(C) वह घर अभी बना है।

(D) साठ लोग समारोह में आ रहे हैं।

उत्तर : (C) वह घर अभी बना है।

140. निम्न में से किस वाक्य में सजातीय क्रिया का प्रयोग हुआ है?

(A) सूखे पत्ते हवा में उड़ रहे हैं।

(B) टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।

(C) मातृभूमि के लिए मरना श्रेष्ठ है।

(D) पुलिस ने चोर को बड़ी मार मारी।

उत्तर : (D) पुलिस ने चोर को बड़ी मार मारी।

Direction (141 to 143): Read the passage carefully and answer the following questions –

But before I could be inspired by these amazing people, I had to cleanse my feed. I know my weaknesses: just last week, Facebook memories reminded me of a pizza party I’d had two years ago and I ended up ordering a chicken dominator, with garlic breadsticks and an jalapeno cheese dip. So much for Day One of Couch to 5K training. I stayed right on that couch. So far I’ve unfollowed Buzzfeed Tasty, Taste Made (even their adorable Tiny Kitchen) and several people who have the enviable advantage of being able to eat as much as they want and not put on weight. By my calculations, dark chocolate is healthy. So I’m still following Earth Loaf. Pascati and Mason & Co.

When I finally found a gym I liked with the best trainers I have had, I unabashedly shared my workouts every day. From shying away from full-length pictures, I reached a point where I could share videos of myself deadlifting and doing back squats with a barbell across my shoulders. It gave me accountability.

141. Which of the following is a page related to chocolate?

(A) Earth Loaf

(B) TasteMade

(C) Buzzfeed Tasty

(D) Tiny Kitchen

उत्तर : (A) Earth Loaf

142. Which of the following word in the passage means ‘very desirable’?

(A) inspired

(B) enviable

(C) adorable

(D) cleanse

उत्तर : (B) enviable

143. The word with the meaning opposite to ‘shamefully’ in the passage is –

(A) shying

(B) enviable

(C) weaknesses

(D) unabashedly

उत्तर : (D) unabashedly

144. Choose the alternative which best expresses the meaning of the underlined idiom/phrase –

The winning team decided to go for the jugular in the last quarter of the match.

(A) forfeit the match

(B) attack all out

(C) give reserve players a chance

(D) give easy opportunities to the opposite team

उत्तर : (B) attack all out

145. What is ‘Pseudonym’ in letter writing?

(A) Name of the Editor

(B) Legal name

(C) Fictitious name

(D) Real name

उत्तर : (C) Fictitious name

146. Fill in the blank space with the correct determiner –

……………………friends he has are sincere.

(A) The little

(B) None

(C) The few

(D) Much

उत्तर : (C) The few

147. Match the sentences in the Column (A) with appropriate prepositions in Column (B) –

               Column (A) (Sentences)          Column (B) (Prepositions)

(a) The train met an ……….accident.                           (i) for

(b) Such an idea would never occur ………me.          (ii) in

(c) He has been in this office….….. a year.                (iii) with

(d) Wise people do not believe ………superstitions.   (iv) to

(A) (a) – (iii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (ii)

(B) (a) – (ii), (b) – (iii), (c) – (iv), (d) – (i)

(C) (a) – (i), (b) – (ii), (c) – (iii), (d) – (iv)

(D) (a) – (iv), (b) – (i), (c) – (iii), (d) – (ii)

उत्तर : (A) (a) – (iii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (ii)

148. Fill in the blank space with the correct phrasal verb from the given options –

The meeting was…………… because of bad weather.

(A) called back

(B) called off

(C) call back

(D) called in

उत्तर : (B) called off

149. Choose the correct English translation of the given sentence –

मैं अपने कमरे में प्रवेश करने से पहले अपने जूते और मोजे उतार देता हूँ।

(A) I take out my shoes and socks before I enter my room.      

(B) I take off my shoes and socks while entering my room.

(C) I take off my shoes and socks before entering my room.

(D) I take out my shoes and socks at the time of entering my room.

उत्तर : (C) I take off my shoes and socks before entering my room.

150. Choose the most appropriate option –

Ashin said, “Shall I ever win a gold medal?” (Change into Indirect Speech)

(A) Ashin asked if he shall ever have won a gold medal.

(B) Ashin said that shall he ever won a gold medal.

(C) Ashin exclaimed if he shall ever win a gold medal.

(D) Ashin wondered if he would ever win a gold medal.

उत्तर : (D) Ashin wondered if he would ever win a gold medal.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!