CET Question Paper 8 January 2023 2

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 8 January 2023 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 08 जनवरी 2023 को चतुर्थ चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 8 January 2023 Evening Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

चतुर्थ चरण 131 D Evening Shift

परीक्षा दिनांक – 08-01-2023

समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

31. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(A) ऊबछठ-भाद्रपद कृष्ण पक्ष षष्ठी

(B) गणगौर-चैत्र शुक्ल तृतीया

(C) घुड़ला-श्रावण शुक्ल तृतीया

(D) फूलडोल-चैत्र कृष्ण प्रतिपदा

उत्तर : (C) घुड़ला-श्रावण शुक्ल तृतीया

32. ‘भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ के प्रसिद्ध लेखक हैं –

(A) रामकर्ण आसोपा

(B) विश्वेश्वरनाथ रेऊ

(C) मुनि जिन विजय

(D) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा

उत्तर : (D) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा

33. सहजो बाई का संबंध किस संप्रदाय से है?

(A) रामस्नेही

(B) लालदासी

(C) अलखदासी

(D) चरणदासी

उत्तर : (D) चरणदासी

34. अधोलिखित में से कौनसा युग्म (प्राचीन अंचल – आधुनिक जिला / जिले) सही सुमेलित नहीं है?

(A) अर्बुद देश-सिरोही

(B) शिवि-चित्तौड़गढ़, उदयपुर

(C) सपादलक्ष-अजमेर, नागौर

(D) वागड़-सीकर, झुंझुनू

उत्तर : (D) वागड़-सीकर, झुंझुनू

35. श्रीलाल जोशी का सम्बन्ध था

(A) फड़ चित्रण से

(B) मूर्ति कला से

(C) थेवा कला से

(D) मृण शिल्प से

उत्तर : (A) फड़ चित्रण से

36. सूची-1 को सूची-॥ से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

  सूची – । (विद्युत संयंत्र)              सूची – ॥ (राज्य)

(a) सतपुड़ा                             (1) महाराष्ट्र

(b) धुवरन                              (2) उत्तराखंड

(c) टनकपुर                            (3) गुजरात

(d) दाभोल                             (4) मध्य प्रदेश

कूट

(A) a-1, b-3, c-2, d-4

(B) a-4, b-3, c-2, d-1

(C) a-1, b-2, c-3, d-4

(D) a-4, b-2, c-3, d-1

उत्तर : (B) a-4, b-3, c-2, d-1

37. राष्ट्रीय कृषि आयोग ने ‘सामाजिक वानिकी’ पद का उपयोग सर्वप्रथम जिस वर्ष में किया, वह है –

(A) 1976

(B) 1961

(C) 1978

(D) 1982

उत्तर : (A) 1976

38. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जब वार्षिक वर्षा की कमी सामान्य वर्षा से ……………..अधिक होती है, तब प्रचण्ड सूखे की स्थिति होती है।

(A) 20%

(B) 25%

(C) 50%

(D) 40%

उत्तर : (C) 50%

39. भारत में निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र जैवविविधता का हॉटस्पॉट है?

(A) गंगा के मैदान

(B) पूर्वी तट

(C) पश्चिमी घाट

(D) पूर्वी घाट

उत्तर : (C) पश्चिमी घाट

40. रबर का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौनसा है?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) तेलंगाना

उत्तर : (B) केरल

41. अमन, औस तथा बोरो किस फसल से सम्बन्धित हैं?

(A) गेहूँ

(B) चावल

(C) गन्ना

(D) चाय

उत्तर : (B) चावल

42. बैरन तथा नारकोण्डम हैं

(A) भारत में नदियाँ

(B) भारत में ज्वालामुखी

(C) भारत में कृषि प्रकार

(D) भारत में पर्वतीय वनस्पति का प्रकार

उत्तर : (B) भारत में ज्वालामुखी

43. मेघालय पठार का सर्वोच्च बिन्दु / शिखर है

(A) गारो पहाड़ियाँ

(B) जयंतिया पहाड़ियाँ

(C) मिकिर पहाड़ियाँ

(D) शिलांग

उत्तर : (D) शिलांग

44. भारत में सबसे छोटा (लम्बाई में) राष्ट्रीय राजमार्ग है –

(A) NH 966 B

(B) NH 44

(C) NH 127 A

(D) NH 548

उत्तर : (A) NH 966 B

45. निम्नलिखित में से कौनसी नदी रिफ्ट घाटी में बहती है?

(A) नर्मदा

(B) गंगा

(C) सतलुज

(D) गोदावरी

उत्तर : (A) नर्मदा

46. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, राजस्थान के किन जिलों में ‘स्टेपी जलवायु’ पायी जाती है?

(A) जैसलमेर और बीकानेर

(B) गंगानगर और हनुमानगढ़

(C) बाड़मेर, जालौर और जोधपुर

(D) जयपुर, दौसा और टोंक

उत्तर : (C) बाड़मेर, जालौर और जोधपुर

47. श्यामपुरा और भाट नहरें सम्बन्धित हैं –

(A) जयसमन्द झील से

(B) माही नदी से

(C) कोटा बैराज से

(D) नर्मदा नहर से

उत्तर : (A) जयसमन्द झील से

48. राजस्थान के किस जिले में, जिप्सीफेरस मृदा मिलती है?

(A) अलवर

(B) जोधपुर

(C) बीकानेर

(D) पाली

उत्तर : (C) बीकानेर

49. टोंक जिले की जनकपुरा और कुशालपुरा खानें जिस खनिज के उत्पादन हेतु जानी जाती है, वह हैं

(A) गार्नेट

(B) वोलास्टोनाइट

(C) यूरेनियम

(D) फेल्सपार

उत्तर : (A) गार्नेट

50. पूर्व पश्चिम गलियारा राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले से नहीं गुजरता है?

(A) कोटा

(B) बूँदी

(C) बारां

(D) झालावाड़

उत्तर : (D) झालावाड़

51. राजस्थान का कौनसा जिला औसत वार्षिक वर्षा की मात्रा सर्वाधिक प्राप्त करता है?

(A) उदयपुर

(B) सिरोही

(C) झालावाड़

(D) बारां

उत्तर : (C) झालावाड़

52. मक्का राजस्थान की किस जनजाति का मुख्य भोजन है?

(A) सहरिया

(B) सांसी

(C) मीणा

(D) भील

उत्तर : (D) भील

53. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को उत्तर से दक्षिण की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें –

(i) श्रीगंगानगर

(ii) जालौर

(iii) जोधपुर

(iv) बीकानेर

कूट

(A) (ii), (i), (iii), (iv)

(B) (i), (ii), (iii), (iv)

(C) (i), (iv), (iii), (ii)

(D) (ii), (iv), (iii), (i)

उत्तर : (C) (i), (iv), (iii), (ii)

54. निम्नलिखित में से कौनसा संरक्षित क्षेत्र झुंझुनू जिले में विस्तृत नहीं है?

(A) शाकम्भरी

(B) मनसा माता

(C) बीड

(D) गोगेलाव

उत्तर : (D) गोगेलाव

55. राजस्थान की बांका पट्टी किस समस्या से ग्रसित है?

(A) चूना पत्थर की

(B) सूखा और अकाल की

(C) फ्लोराइड की

(D) वायु प्रदूषण की

उत्तर : (C) फ्लोराइड की

56. निम्नलिखित में से कौन सी फसल, राजस्थान में ज़ायद के मौसम में उत्पादित नहीं की जाती है?

(A) तरबूज

(B) खरबूजा

(C) ककडी

(D) सोयाबीन

उत्तर : (D) सोयाबीन

57. कौन सा असत्य है?

(A) शुष्क खेती पश्चिमी राजस्थान में प्रचलित है।

(B) राजस्थान में झूमिंग खेती को वालरा कहते हैं।

(C) राजस्थान में आर्द्र खेती दक्षिण-पूर्वी भाग में की जाती है।

(D) राजस्थान को 14 कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा गया है।

उत्तर : (D) राजस्थान को 14 कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा गया है।

58. भारत में, कौन सी प्रथम सिंचाई परियोजना है जिसमें छिड़काव सिंचाई / फव्वारा सिंचाई को अनिवार्य कर दिया गया है?

(A) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना

(B) माही बजाज सागर परियोजना

(C) चम्बल नहर परियोजना

(D) नर्मदा नहर परियोजना

उत्तर : (D) नर्मदा नहर परियोजना

59. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में शिशु लिंगानुपात कितना था?

(A) 788

(B) 887

(C) 878

(D) 888

उत्तर : (D) 888

60. अरावली पर्वतमाला के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसे तथ्य सत्य हैं?

(i) इसका निर्माण कैम्ब्रियन युग में हुआ था।

( ii) वर्तमान में यह अवशिष्ट पर्वत के रूप में है।

( iii) यह मुख्यतः आग्नेय चट्टानों से निर्मित है।

(iv) यह दक्षिण विस्तृत है। पश्चिम से उत्तर पूर्व दिशा में

कूट

(A) iii और iv

(B) i, ii, iii और iv

(C) ii और iv

(D) i और ii

उत्तर : (C) ii और iv

Leave a Comment

error: Content is protected !!