BSTC Result 2024 Release : महावीर विश्व विद्यालय ने जारी किया बीएसटीसी का परिणाम

By Heeru Jangid

Published on:

BSTC Result 2024

BSTC Result 2024 : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा आज यानी 17 जुलाई 2024 को राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया । नतीजे घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर उपलब्ध करवा दिया गया । (BSTC Result 2024)अभ्यर्थी यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज कर परिणाम चेक कर सकेंगे। यहां देखें राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट, मार्क्स, कटऑफ लिस्ट।

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी आज यानी 13 जुलाई 2024 को राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के जरिए परिणाम चेक कर सकेंगे।

Rajasthan BSTC Counselling Schedule 2024

EventDate
BSTC Counselling registration begainJuly 2024
BSTC Counselling registration endJuly 2024
Fill in options as per online listJuly 2024
Last date to fill in optionsJuly 2024

Rajasthan BSTC Pre Deled Result LIVE

राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल (BSTC Result 2024) वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है । साथ ही यहां आपको कटऑफ लिस्ट भी उपलब्ध करवा दी गई है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट को लेकर कल सूचित किया था की 17 तारीख को 8 बजे परिणाम जारी किया जाएगा । अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। साथ ही VMOU कोटा की ओर से परिणाम घोषित होने के बाद पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस कर सूचित किया जाएगा।

BSTC Result 2024

❖ सबसे पहले वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की अधिकारी के वेबसाइट predeledraj 2024.in पर जाइए

❖ मुख्य पृष्ठ पर प्री-डी.एल.एड. परीक्षा 2024 खोजें।

❖ अब परिणाम 2024 या बीएसटीसी परिणाम 2024 वाला लिंक पर क्लिक करे

❖ मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें

❖ नए पेज पर परिणाम प्राप्त करने के लिए BSTC RESULT पर क्लिक करे

❖ अब फील्ड मैं अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें

❖ इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे

❖ आपका प्री-डी.एल.एड. परीक्षा 2024 का स्कोर कार्ड आपके सामने प्रदर्शित होगा

❖ इसमें आपकी अंकों की जानकारी प्राप्त होगी ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!