CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 11 फरवरी 2023 को षष्ठम चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022
षष्ठम चरण 134 F Evening Shift
परीक्षा दिनांक – 11-02-2023
समय – दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 5.30 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
31. Choose the most appropriate translation of the given sentence into English:
ईश्वर सर्वशक्तिमान है।
(A) God is omnipresence.
(B) God is omnipotent.
(C) God is omnibenevolence.
(D) God is omnicompetent.
32. एक घड़ी का क्रय मूल्य ₹ 530 है। यदि हानि प्रतिशत 24% हो तो हानि का मान (रूपयों में) क्या है?
(A) 114
(B) 112.2
(C) 114.2
(D) 127.2
33. राजस्थान में 2011 में भारत की कितनी प्रतिशत जनसंख्या थी ?
(A) 5.55%
(B) 5.66%
(C) 6.55%
(D) 10.41%
34. भारत में पहला कंप्यूटर स्थापित हुआ था :
(A) सामाजिक विज्ञान संस्थान, आगरा में
(B) इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैटिस्टिक्स, दिल्ली में
(C) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कोलकाता में
(D) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु में
35. √913099+ √700569 का मान है –
(A) 946
(B) 956
(C) 966
(D) 976
36. ‘एकांकी’ शब्द में कौनसा समास है?
(A) द्वन्द्व समास
(B) द्विगु समास
(C) बहुब्रीहि समास
37. विभिन्न प्रकार की रासायनिक अभिक्रियायें है
(i) रासायनिक संयोजन (ii) अपघटन
(iii) विस्थापन (iv) द्वि-अपघटन
निम्नलिखित अभिक्रियायें किस श्रेणी के अंतर्गत आती है ?
(a) आयरन + वाष्प आयरन ऑक्साइड + हाइड्रोजन
(b) सोडियम क्लोराइड + सिल्वर नाइट्रेट → सोडियम नाइट्रेट + सिल्वर क्लोराइड
(A) (a) – (iii), (b) – (iv)
(B) (a) – (ii), (b) – (iv)
(C) (a) – (iii), (b) – (i)
(D) (a) – (iv), (b) – (iii)
38. ‘रेजांग ला’ युद्ध स्मारक स्थित है
(A) लद्दाख में
(B) नागालैण्ड में
(C) सिक्किम में
(D) अरुणाचल प्रदेश में
39. “घड़ियाल” के संरक्षण के लिए राजस्थान राज्य में कौन सा अभयारण्य स्थापित किया गया है ?
(A) जयसमन्द अभयारण्य
(B) नाहरगढ़ अभयारण्य
(C) चम्बल अभयारण्य
(D) मुकंदरा पहाड़ियाँ अभयारण्य
40. अवतल लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन सदैव होता है :
(A) 1 से ज्यादा
(B) 1 के बराबर
(C) 1 से कम
(D) 1 से ज्यादा या 1 से कम
41. निम्न में से जयपुर का परम्परागत हस्तउद्योग कौनसा है ?
(A) ऊनी खादी
(B) थेवा कला
(C) चित्रकला
(D) ब्लू पॉटरी
42. यदि समीकरण (1+12) x² + 2tcx + (c² – a²) = 0 के मूल समान हैं तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
(A) a²=c²(1+1²)
(B) 1² = a²(1+c²)
(C) c²= a²(1+12)
(D) 1² = c²(1+a²)
43. एक सुकेंद्रिक कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या एवं आकृति कहलाती है।
(A) केन्द्रकप्ररूप
(B) जाइलोप्ररूप
(C) गुणसूत्रप्ररूप
(D) नवप्ररूप
44. निम्न में से कौन-सी संस्था राजस्थान के औद्योगिक विकास को गति देने वाली शीर्ष संस्था है ?
(A) राजस्थान वित्त निगम
(B) रीको
(C) राजसीको
(D) नाबार्ड
45. कुवलयमाला नामक कथा संग्रह में कितनी देशी भाषाओं के नामों का उल्लेख हुआ है ?
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18
46 Change the following sentence into indirect speech: ‘We wish we didn’t have to take exams’, said the children.
(A) The children said they wish they didn’t have to take exams.
(B) The children said they wished they do not have to take exams.
(C) The children said they wish they do not had to take exams.
(D) The children said that they wished they didn’t have to take exams.
47. प्रसिद्ध आदिवासी मेला ‘बेणेश्वर’ राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है?
(A) कोटा
(B) बांसवाड़ा
(C) प्रतापगढ़
(D) डूंगरपुर
48. निम्नलिखित में से ‘तालव्य’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) व्य
(B) लव्य
(C) य
(D) ता
49. कौन-सा शब्द ‘चाँदी’ का पर्याय नहीं है ?
(A) हिरण्य
(B) रजत
(C) रूपक
(D) रौप्य
50. सरसों पादप ब्रासिका के किस भाग से सरसों तेल निष्कासित होता है ?
(A) पूर्ण पादप
(B) पुष्प
(C) अण्डाशय
(D) बीज
51. Choose the correct passive form of the given sentence:
Close the door!
(A) Let the door be closed.
(B) You should close the door.
(C) Let the door be close.
(D) Let us close the door.
52. निम्नांकित में से कौन पद्म भूषण पुरस्कार, 2022 के साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कृत नहीं हुए हैं ?
(A) प्रतिभा रे
(B) स्वामी सच्चिदानन्द
(C) वशिष्ठ त्रिपाठी
(D) नटराजन चन्द्रशेकरण
53. 10 से.मी. लंबाई की त्रिज्या वाले किसी वृत्त की त्रिज्याओं के मध्य-बिन्दुओं का बिंदुपथ है –
(A) 15 से.मी. त्रिज्या का एक वृत्त
(B) 10 से.मी. त्रिज्या का एक वृत्त
(C) 5 से.मी. त्रिज्या का एक संकेन्द्री वृत्त
(D) वृत्त का व्यास
54. पॉवर पॉइंट में आउटलाइन टैब का प्रयोग व्यू करने में आता है।
(A) केवल स्लाइड पिक्चर्स
(B) केवल स्लाइड टैक्सट
(C) स्लाइड के पिक्चर्स व टैक्सट दोनों
(D) केवल ब्लैंक स्लाइड
55. प्रथम 10 अभाज्य संख्याओं की माध्यिका है
(A) 11
(B) 14
(C) 13
(D) 12
56. ‘शावक‘ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा
(A) शो + अक
(B) शो + आक
(C) शौ + अक
(D) शौ + आक
57. निम्नलिखित में से कौन से लोकदेवता की माता मैणादे थी ?
(A) मल्लिनाथजी
(B) पाबूजी
(C) रामदेवजी
(D) गोगाजी
58. राजस्थान में कौन सा स्थान कपिल मुनि से संबंधित है ?
(A) जोधपुर
(B) नागौर
(C) कोलायत
(D) सांभर
59. निम्न में से कौन सी कोयला किस्म राजस्थान में अधिकांश उत्पादित की जाती है ?
(A) पीट
(B) लिग्नाइट
(C) बिटुमिनस
(D) एन्थ्रेसाइट
60. मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना को से लाँच किया गया था।
(A) 2011
(B) 2013
(C) 2015
(D) 2016