CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 11 फरवरी 2023 को षष्ठम चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022
षष्ठम चरण 134 F Evening Shift
परीक्षा दिनांक – 11-02-2023
समय – दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 5.30 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
61. ‘गंगाधर’ में कौनसा समास है ?
(A) बहुब्रीहि
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
62. निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से कौनसा मध्य प्रदेश में स्थित है ?
(A) मानस
(B) बांधवगढ़
(C) केवलादेव
(D) बेतला
63. किस आयोग की सिफारिश पर माऊण्ट आबू एवं अजमेर मेरवाड़ा का विलय राजस्थान में किया ?
(A) वी. पी. मेनन आयोग
(B) राजस्थान पुनर्गठन आयोग
(C) राजस्थान संयुक्त आयोग
(D) वल्लभभाई पटेल आयोग
64. राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी, 2023 की मेजबानी किस शहर द्वारा की गई थी ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) पाली
(D) उदयपुर
65. अरिट्टापट्टी तथा मीनाक्षीपुरम् गाँव की जैव विविधता धरोहर स्थल में है।
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
66.यदि √3 = 1.732 तो √147-√48-√75) बराबर है
(A) 5.196
(B) 3.464
(C) 1.732
(D) 0.866
67. स्पीकर प्रोटेम को शपथ कौन दिलाता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राज्य विधानसभा का वरिष्ठतम सदस्य
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
68. “डीपीआई” है
(A) डॉट्स प्रति इंच
(B) (प्रति इकाई अंक) डिजिट्स प्रति यूनिट
(C) डॉट्स पिक्सेल इंच
(D) (प्रति ईंच आरेख) डाईग्राम्स प्रति इंच
69. पानी में अस्थायी कठोरता का कारण है
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
(C) कैल्शियम क्लोराइड
(D) सोडियम सल्फेट
70. यदि निम्नलिखित शब्दों को वर्गक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो कौन-सा शब्द आखिरी में आएगा ? Drank, Drake, Draper, Drastic, Drama
(A) Drank
(B) Draper
(C) Drastic
(D) Drama
71. निम्नलिखित जानकारी पर ध्यान दीजिए :
“when” का अर्थ है ‘x’, ‘you’ का अर्थ है ”, ‘come’ का अर्थ है” तथा ‘will’ का अर्थ है ‘+’, तो ” 8 when 12 will 16 you 2 come 18″ का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 82
(B) 86
(C) 94
(D) 98
72. छोटे द्वारक के गोलिय दर्पण के लिए, वक्रता त्रिज्या (R) और फोकल दूरी (f) के बीच संबंध है :
(A) R = 2f
(B) R = 3f
(C) R = f/2
(D) R = f
73. राजस्थान सरकार की अनुप्रति योजना अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है
(A) विवाह के लिये
(B) व्यापार के लिये
(C) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये
(D) घर बनाने के लिये
74. Complete the following sentence by choosing the correct tense form from the given options: He gave the picture to me because he me.
(A) trusted
(B) trusting
(C) has trust
(D) will trusted
75. Which one of the following is an antonym of ‘Admission’?
(A) Concession
(B) Allowance
(C) Denial
(D) Caution
76. ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ रेखांकित पदों में सर्वनाम है
(A) निश्चयवाचक
(B) निजवाचक
(C) पुरुषवाचक
(D) संबंधवाचक
77. गर्भवती महिला में सामान्य हीमोग्लोबिन स्तर है
(A) 10 ग्रा./डेसीलीटर
(B) 11 ग्रा./डेसीलीटर
(C) 12 ग्रा./डेसीलीटर
(D) 13 ग्रा./डेसीलीटर
78. ‘कलई खुलना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) धोखा देने वाला साथी।
(B) क्रोध भड़काना।
(C) अप्रिय लगना।
(D) भेद खुल जाना।
79. शीट के सेल कंटेंट को एडिट करने के लिए कौन सी फंक्शन की प्रयुक्त की जाती है ?
(A) F1
(B) F2
(C) F3
(D) F4
80. यदि A: B = 2 : 3 , B : C = 4 : 5, C : D = 6 : 7 तो A:B:C:D है
(A) 16 : 22 : 30 : 35
(B) 16 : 24 : 30 : 35
(C) 16 : 24 : 15 : 35
(D) 16 : 22 : 15 : 35
81. कृष्णा नदी का उद्गम निम्नलिखित स्थानों में से किसके निकट है ?
(A) नासिक
(B) वर्धा
(C) प्रवारा
(D) महाबालेश्वर
82. दो घनों, जिनमें प्रत्येक का आयतन 27 c * m ^ 3 है, के संलग्न फलकों को मिलाकर एक ठोस बनाया जाता है। इससे बनने वाले घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 90 वर्ग सेमी
(B) 81 वर्ग सेमी
(C) 45 वर्ग सेमी
(D) 60 वर्ग सेमी
83. डिजिटल सर्किट किस से बनता है ?
(A) लॉजिक गेट
(B) डायोड
(C) सीमॉस
(D) सेमी-कंडक्टर
84. मल्टी कॉलम डॉक्यूमेंट बनाने के लिए कौन सा बटन प्रयोग किया जाता है ?
(A) ब्रेक कॉलम
(B) मल्टी कॉलम
(C) कॉलम
(D) सेट कॉलम
85. जिस स्थिति में रेटिना के पीछे प्रतिबिंब बनता है, उसे कहते हैं:
(A) दूरदृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरा-दूरदृष्टि दोष
(D) दृष्टिवैषम्य दोष
86. निम्नलिखित में से कौनसा संघनन बहुलक नहीं है?
(A) डेक्रोन
(B) मेलेमाइन
(C) नियोप्रीन
(D) ग्लिप्टल
87. सुधा सिंह, (ऑलम्पिक खिलाड़ी) जिन्होंने हाल ही में सन्यास की घोषणा की, किस खेल से जुड़ी हुई हैं ?
(A) बैडमिन्टन
(B) क्रिकेट
(C) एथलेटिक्स
(D) हॉकी
88. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए
(A) त्रिपुरारी
(B) नूपुर
(C) पड़ौसी
(D) परिक्षा
89. यदि sec(theta) + tan theta = x तो (x ^ 2 – 1)/(x ^ 2 + 1) है –
(A) sec(theta)
(B) tan theta
(C) cos theta
(D) sin
(A) मलयाली
(B) गुजराती
(C) मराठी
(D) बंगाली