CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 11 फरवरी 2023 को षष्ठम चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022
षष्ठम चरण 134 F Evening Shift
परीक्षा दिनांक – 11-02-2023
समय – दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 5.30 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
121. किशनगढ़ शैली ……………………के लिए प्रसिद्ध है।
(A) मंदिर कला
(B) चित्रकला
(C) मार्शल आर्ट
(D) मूर्ति कला
122. नासा व इसरो के मध्य दोहरी आवृत्ति संश्लिष्ट द्वारक राडार उपग्रह प्रक्षेपण करने के लिए एक संयुक्त परियोजना है।
(A) आरआइएसएटी-1 ए
(B) निसार
(C) जीसेट-11
(D) जीसेट-12
123. बड़ली औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना निम्नलिखित में से किस जिले में की जाएगी ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) जोधपुर
124.अशोक लीलैंड फेक्ट्री राजस्थान में कहाँ स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) अलवर
125. भारत में किशोरियों में सबसे आम देखा जाने वाला पोषण संबंधी विकार है –
(A) स्कर्वी
(B) पेलाग्रा
(C) बेरीबेरी
(D) रक्ताल्पता
126. राज्यपाल के विशेष अभिभाषण का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 174
(B) अनुच्छेद 175
(C) अनुच्छेद 176
(D) अनुच्छेद 166
127. कार्यालयीय पत्र में निम्नलिखित में से क्या नहीं लिखा जाता ?
(A) संदर्भ
(B) संबोधन महोदय/मान्यवर
(C) पत्र भेजने वाले अधिकारी के घर का नाम पता
(D) स्वनिर्देश भवदीय
128. चीनी कि कीमत में 25% की वृद्धि हो जाती है। खपत में कितने प्रतिशत की कमी की जाए ताकि खर्च में कोई वृद्धि न हो ?
(A) 20%
(B) 25%
(C) 16 2/3%
(D) 33 1/3%
129. कौनसा मृदा का मुख्य घटक नहीं है ?
(A) खनिज
(B) ह्यूमस
(C) लवण
(D) जल
130. निम्न में से कौन सा कथन पंचायती राज संस्थाओं के बारे में सत्य नहीं है ?
(A) सर्वप्रथम राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शरुआत हुई।
(B) 73 वाँ संविधान संशोधन 1992 में लागू हुआ।
(C) ग्यारहवीं अनुसूची में कुल 29 विषय हैं।
(D) ग्राम पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है।
131. ‘प्रचण्ड’ जिसे हाल ही में शामिल किया गया था, एक ………….है।
(A) हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाईल
(B) ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाईल
(C) हेलीकॉप्टर
(D) लड़ाकू विमान
132. मयंक ₹ 8,000 एक बाँड में चक्रवृद्धि ब्याज हेतु जिसमें ब्याज अर्द्धवार्षिक देय है, निवेशित करता है। वह 18 माह पश्चात् ₹ 10648 प्राप्त करता है तो प्रति वर्ष ब्याज की दर है –
(A) 15%
(B) 17.5%
(C) 20%
(D) 25%
133. ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना, 2022’ का सम्बन्ध है –
(A) नए ई-मित्र स्थापित करने से
(B) निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग से
(C) महिलाओं के लिए निःशुल्क मोबाइल फोन से
(D) कमजोर वर्गों हेतु निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्सेज से
134.1946 में राजस्थान से भारत की संविधान निर्मात्री सभा में कितने सदस्य थे ?
(A) 11
(B) 10
(C) 9
(D) 7
135. राजस्थान में पहला गैस थर्मल पावर प्लांट कहाँ स्थित है ?
(A) अंता
(B) रामगढ़
(C) कोटा
(D) बालोतरा
136. राजस्थान में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उपक्रम नीति, 2022 के अनुसार कितने नये औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रावधान किया गया था ?
(A) 147
(B) 150
(C) 144
(D) 138
137……………को पराजित कर प्रतिहारों ने भीनमाल के राज्य पर अधिकार प्राप्त किया।
(A) चौहानों
(B) चावड़ाओं
(C) गुहिलोतों
(D) भाटीयों
138 Read the following short story and answer the question that follows:
There were once two brothers who lived on the edge of a forest. The elder brother was very mean to his younger brother and ate up all the food and took all his good clothes. One day, the elder brother went into the forest to find some firewood to sell in the market. As he went around chopping the branches of a tree after tree, he came upon a magical tree. The tree said to him, ‘Oh kind sir, please do not cut my branches. If you spare me, I will give you my golden apples’. The elder brother agreed but was disappointed with the number of apples the tree gave him. Greed overcame him, and he threatened to cut the entire trunk if the tree didn’t give him more apples. The magical tree instead showered upon the elder brother hundreds upon hundreds of tiny needles. The elder brother lay on the ground crying in pain as the sun began to lower down the horizon.
The younger brother grew worried and went in search of his elder brother. He found him with hundreds of needles on his skin. He rushed to his brother and removed each needle with painstaking love. After he finished, the elder brother apologized for treating him badly and promised to be better. The tree saw the change in the elder brother’s heart and gave them all the golden apples they could ever need.
Q. The above story teaches you to be:
(A) great and ambitious
(B) disciplined
(C) covetous
(D) kind and gracious
139. निम्नलिखित में से किस शहर में ‘विश्व वानिकी उद्यान’ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) प्रतापगढ़
140. निम्नलिखित में से कौनसा लोक नृत्य भीलों में लोकप्रिय है ?
(A) गींदड़ नृत्य
(B) चंग नृत्य
(C) गवरी नृत्य
(D) ढ़ोल नृत्य
141. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार वर्ष 2017 की तुलना में राज्य (केन्द्र शासित प्रदेश नहीं) में वन क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है।
(A) कर्नाटक
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) असम
(D) केरल
142. निम्न में से कौन सा एक ऑपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है?
(A) एडोब फोटोशोप
(B) फायरफॉक्स
(C) वर्ड प्रेस
(D) लिब्रे ऑफिस
143. अंतर्राज्य परिषद् के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों को देखें :
1. अंतर्राज्य परिषद् की स्थापना अनुच्छेद 263 के अंतर्गत हुयी।
2. सारे राज्यों के मुख्यमंत्री उसके सदस्य हैं।
3. इसकी स्थापना राजमन्नार समिति की अनुशंसा पर हुयी।
4. यह एक स्थायी संवैधानिक निकाय है। सही कूट चुनिये।
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1, 2
(C) 3, 4
(D) 1,4
144. हाडौती सेवा संघ की स्थापना किसने की ?
(A) मणिक्यलाल वर्मा
(B) नयनूराम शर्मा
(C) भूप सिंह
(D) भोगीलाल पांड्या
145. निम्नलिखित में से किसने चिकित्सा के क्षेत्र में नौ पुरस्का 2022 जीता ?
(A) एडेम पाटापाउटियन
(B) डेविड जूलियस
(C) स्वान्ते पाबो
(D) एमिल वॉन बैहरिंग
146. इनमें से कौन सा एक एप्लिकेशन साफ्टवेयर है?
(A) विंडोज एन टी
(B) उबन्टु
(C) ऑटोकैड
(D) एंड्रॉयड
147. पीएम-श्री योजना का उद्देश्य निम्नलिखित में से किस एक का उन्नयन तथा विकास करना है ?
(A) अस्पताल
(B) स्कूल
(C) विश्वविद्यालय
(D) अनाथालय
148. 2021-22 में राजस्थान के कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए ?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
149. निम्न में से कौनसा कथन राजस्थान की ब्लॉक छपाई के बारे में सही नहीं है ?
(A) यह राजस्थान का एक प्राचीन शिल्प रूप है।
(B) इसे सूती कपड़े पर किया जाता है।
(C) इसकी प्रक्रिया की शुरुआत 12वीं सदी से हुई थी।
(D) इसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग नहीं किया जाता है।
150.एक आदमी प्रथम 4 माह में औसतन ₹ 1800 प्रतिमाह खर्च करता है। वह अगले 8 माह में औसतन 2000 प्रतिमाह खर्च करता है। वर्ष के अन्त में वह ₹ 5600 बचा लेता है, तो उसकी मासिक आय है
(A) 2200
(B) 2400
(C) 2600
(D) 2800