CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift 2

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift 2

CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को पंचम चरण ( सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

पंचम चरण 134 E Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 11-02-2023

समय – सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

31 Translate the following sentence into English: उसे टेनिस खेलना पसन्द है।

(A) He/She likes to play tennis.

(B) To play tennis is liked by her.

(C) He/She loved to play tennis.

(D) He/She likes tennis.

उत्तर : (A) He/She likes to play tennis.

32. एक तार को दो टुकड़ों में काटा जाता है। बड़ा टुकड़ा, तार की लम्बाई का 60% है। बड़ा टुकड़ा छोटे टुकड़े से कितने प्रतिशत लम्बा है ?

(A) 20%

(B) 40%

(C) 50%

(D) 60%

उत्तर : (C) 50%

33. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नांकित कौनसे जिले में द्वितीय न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है ?

(A) जैसलमेर

(B) बाड़मेर

(C) बीकानेर

(D) चूरू

उत्तर : (C) बीकानेर

34. एक टेबल में अगले सैल पर जाने के लिये का प्रयोग होता है। कुंजी

(A) एंटर

(B) टैब

(C) ऐंड

(D) इन्सर्ट

उत्तर : (B) टैब

35. 4800 की राशि पर 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 27 वर्षों में ब्याज की राशि होगी ?

(A) ₹400

(B) ₹500

(C) ₹600

(D) 700

उत्तर : (C) ₹600

36. ‘दिनभर’ शब्द में कौन सा समास है ?

(A) कर्मधारय समास

(B) तत्पुरुष समास

(C) अव्ययीभाव समास

(D) द्विगु समास

उत्तर : (C) अव्ययीभाव समास

37. निम्नलिखित में से किस धातु का निष्कर्षण केवल विद्युत अपघटन के द्वारा किया जा सकता है ?

(A) Cu

(B) Ag

(C) Au

(D) Al

उत्तर : (D) Al

38. निम्नलिखित में से कौन रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के डिप्टी गवर्नर पद पर नहीं हैं ?

(A) श्री एम.के. जैन

(B) डॉ. एम.डी. पात्रा

(C) श्री एम.आर. राव

(D) श्री एस.सी. मुर्मु

उत्तर : (D) श्री एस.सी. मुर्मु

39. तालछापर अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) बाघ

(B) काला हिरण

(C) मगरमच्छ

(D) हरा कबूतर

उत्तर : (B) काला हिरण

40. किसी लैंस की दक्षता निम्न संबंध से दी जाती है (जहाँ f लैंस की फोकस दूरी है) –

(A) P = f

(B) P= 1 f

(C) P = f2

(D) P = f

उत्तर : (B) P= 1 f

41.साकर खान को 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया क्योंकि वे लोक वाद्य के सबसे बड़े प्रवक्ता थे।

(A) कामायचा

(B) सारंगी

(C) मोरचंग

(D) खड़ताल

उत्तर : (A) कामायचा

42. एक कक्षा के विद्यार्थियों को पंक्तियों में खड़ा होना है। यदि पंक्ति में 3 विद्यार्थी अधिक होते, तो 1 पंक्ति कम होती। यदि पंक्ति में 3 विद्यार्थी कम होते, तो 2 पंक्तियाँ अधिक बनती। कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?

(A) 34

(B) 35

(C) 36

(D) 37

उत्तर : (C) 36

43. हीविया ब्रैसिलियन्सिस का सामान्य नाम क्या है ?

(A) रबर

(B) टीक (सागवान)

(C) लौंग

(D) जीरा

उत्तर : (A) रबर

44. राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है ?

(A) कृषि

(B) सेवा

(C) उद्योग

(D) पशु पालन

उत्तर : (B) सेवा

45. संत चरणदास राजस्थान के किस जिले से संबंधित हैं ?

(A) जयपुर

(B) भीलवाड़ा

(C) बूंदी

(D) अलवर

उत्तर : (D) अलवर

46. Choose the appropriate indirect narration for the sentence given :

I said to her, “Why are you working so hard?”

(A) I asked her why was she working so hard.

(B) I asked her why had she been working so hard.

(C) I asked her why she had been working so hard.

(D) I asked her why she was working so hard.

उत्तर : (D) I asked her why she was working so hard.

47. ‘चेतावणी रा चूंगटिया’ नामक रचना किस क्रान्तिकारी द्वारा रचित की गई ?

(A) केसरीसिंह बारहठ

(B) बांकीदास

(C) प्रतापसिंह बारहठ

(D) श्यामलदास

उत्तर : (A) केसरीसिंह बारहठ

48. ‘हमशक्ल’ में उपसर्ग है

(A) हिन्दी उपसर्ग

(B) अंग्रेजी उपसर्ग

(C) संस्कृत उपसर्ग

(D) उर्दू उपसर्ग

उत्तर : (D) उर्दू उपसर्ग

49. कौन से शब्द-समूह में सभी शब्द ‘किरण’ के पर्यायवाची हैं ?

(A) कर, सुगंध, सुवास

(B) कर, वात, अंबु

(C) रश्मि, अंशु, मरीचि

(D) मरीचि, कर, वारि

उत्तर : (C) रश्मि, अंशु, मरीचि

50. मनुष्य में इन्सेफेलाइटिस निम्न में से किस वाहक से स्थानांतरित होता है ?

(A) क्यूलेक्स

(B) एनोफिलीज

(C) खटमल

(D) घर मक्खी

उत्तर : (A) क्यूलेक्स

51 Which of the following is the correct active form of the sentence

The bridge was considered a menace to navigation by the boat owners.

(A) The boat owners had considered the bridge a menace to navigation.

(B) The boat owners considered the bridge a menace to navigation.

(C) The boat owners consider the bridge a menace to navigation.

(D) The boat owners have considered the bridge a menace to navigation.

उत्तर : (B) The boat owners considered the bridge a menace to navigation.

52. निम्न में से किस शहर ने वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवॉर्ड 2022 जीता है ?

(A) पेरिस

(B) मेल्बर्न

(C) हैदराबाद

(D) मॉन्ट्रियल

उत्तर : (C) हैदराबाद

53. यदि sin A + cos A = m तथा sin^3 A + cos^3 A = n , तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?

(A) m ^ 3 – 3m + n = 0

(B) n ^ 3 – 3n + 2m = 0

(C) m ^ 3 + 3m + 2n = 0

(D) m ^ 3 – 3m + 2n = 0

उत्तर : (D) m ^ 3 – 3m + 2n = 0

54. कौनसी अमेरिकन कम्प्यूटर कम्पनी बिग ब्ल्यू कहलाती है ?

(A) माइक्रोसॉफ्ट

(B) कॉम्पैक कोर्प

(C) आईबीएम

(D) गूगल

उत्तर : (C) आईबीएम

55. प्रथम दो समस्या आकृतियों के बीच एक निश्चित सम्बन्ध है। इसी सम्बन्ध के आधार पर उत्तर आकृतियों में से उपयुक्त का चयन कीजिए जो प्रश्नचिह्न के स्थान पर आ सके।

उत्तर : (B)

56. निम्नलिखित में से किस शब्द में स्वर संधि है ?

(A) अन्वेषण

(B) संयोग

(C) सन्मति

(D) नमस्ते

उत्तर : (A) अन्वेषण

57. अजमेर के चौहानों को के नाम से भी जाना जाता है।

(A) जालोर के चौहान

(B) रणथम्भोर के चौहान

(C) सपादलक्ष के चौहान

(D) नाडोल के चौहान

उत्तर : (C) सपादलक्ष के चौहान

58. निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) डेजर्ट नेशनल पार्क

(B) गिर नेशनल पार्क

(C) केवलादेव नेशनल पार्क

(D) रणथम्भौर नेशनल पार्क

उत्तर : (C) केवलादेव नेशनल पार्क

59. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

लौह अयस्क खनन क्षेत्र – जिला

(A) चौमू – सामोद – जयपुर

(B) सराय – पचलंगी – झुन्झुनू

(C) नीमला – दौसा

(D) लोहारपुरा – अजमेर

उत्तर : (D) लोहारपुरा – अजमेर

60. मथुरादास माथुर पुरस्कार से सम्मानित अनिकेत चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) हॉकी

(B) क्रिकेट

(C) मुक्केबाजी

(D) तीरंदाजी

उत्तर : (B) क्रिकेट

Leave a Comment

error: Content is protected !!