CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift 3

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift 3

CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को पंचम चरण ( सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

पंचम चरण 134 E Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 11-02-2023

समय – सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

61. निम्नलिखित में से अपादान तत्पुरुष का उदाहरण कौनसा है ?

(A) श्रमजीवी

(B) जनहित

(C) ग्रामोत्थान

(D) सेवानिवृत्त

उत्तर : (D) सेवानिवृत्त

62.  पशु गणना-2012 के अनुसार देश के कुल पशुधन में राजस्थान का हिस्सा कितना है ?

(A) 9.4%

(B) 10.2%

(C) 11.5%

(D) 12.6%

उत्तर : (C) 11.5%

63. किस किले के बारे में हसन निजामी ने लिखा “यह ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका” ?

(A) जैसलमेर का किला

(B) जालोर का किला

(C) शेरगढ़ का किला

(D) सिवाणा का किला

उत्तर : (B) जालोर का किला

64. हाल ही में बैंकॉक में आयोजित एशिया कप टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में निम्नलिखित में से किसने टेबल टेनिस में काँस्य पदक जीता ?

(A) सुतिर्था मुखर्जी

(B) श्रीजा अकुला

(C) मनिका बतरा

(D) अंकिता दास

उत्तर : (C) मनिका बतरा

65. ‘वुल्फ हॉल’ ट्रायोलॉजी के लेखक, जिनका हाल ही में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया

(A) हिलेरी मेन्टल

(B) जे.जी. फारैल

(C) जे.एम. कॉटजी

(D) पीटर कैरी

उत्तर : (A) हिलेरी मेन्टल

66. विभिन्न क्षेत्रों से कुल CO₂ उत्सर्जन 5 mmt है। नीचे दिये गये पाई-चार्ट में, विभिन्न क्षेत्रों से CO₂ उत्सर्जन के प्रति प्रतिशत योगदान इंगित किया गया है :

बताइये घरेलू क्षेत्र से कुल CO₂ उत्सर्जन कितना है ?

(A) 1.5 mmt

(B) 0.75 mmt

(C) 2.5 mmt

(D) 1.75 mmt

उत्तर : (B) 0.75 mmt

67.राजस्थान के एकीकरण के अंतिम चरण में कौन-सा क्षेत्र सम्मिलित किया गया था ?

(A) अजमेर

(B) बीकानेर

(C) शाहपुरा

(D) टोंक

उत्तर : (A) अजमेर

68. यह फंक्शन = ROUND (188.52, -1) क्या उत्तर देगा ?

(A) 188

(B) 189

(C) 190

(D) 200

उत्तर : (C) 190

69. बेन्जीन का नाइट्रेशन है –

(A) इलेक्ट्रोफिलिक प्रतिस्थापन

(B) न्यूक्लियोफिलिक प्रतिस्थापन

(C) इलेक्ट्रोफिलिक योगात्मक

(D) मुक्त मूलक प्रतिस्थापन

उत्तर : (A) इलेक्ट्रोफिलिक प्रतिस्थापन

70.  दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह (2, 3, 5) के समान हो।

(A) (3, 5, 15)

(B) (5, 7, 9)

(C) (5, 7, 11)

(D) (3, 5, 9)

उत्तर : (C) (5, 7, 11)

71.लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।

(A) 51

(B) 65

(C) 72

(D) 88

उत्तर : (B) 65

72. निम्न में से श्वेत प्रकाश का कौन-सा वर्ण प्रिज़्म से न्यून विचलित होता है ?

(A) हरा

(B) नीला

(C) पीला

(D) नारंगी

उत्तर : (D) नारंगी

73. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची नगरपालिकाओं के बारे में है?

(A) 10वीं

(B) 11वीं

(C) 12वीं

(D) 13वीं

उत्तर : (C) 12वीं

74. Fill in the blank with the correct option.

They looking after orphans since 1980.

(A) have been

(B) were

(C) are

(D) had

उत्तर : (A) have been

75. Choose the correct antonym of the following word from the options given below :

Knowledge

(A) ignorance

(B) learning

(C) classic

(D) unknown

उत्तर : (A) ignorance

76. ‘किन्हीं’ सर्वनाम है

(A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(B) निश्चयवाचक सर्वनाम

(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

उत्तर : (A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

77. रक्ताल्पता की रोकथाम के लिये विटामिन हैं

(A) थाइमिन और राइबोफ्लेविन

(B) राइबोफ्लेविन और निआसिन

(C) फॉलिक एसिड और विटामिन बी 12

(D) विटामिन ए और थाइमिन

उत्तर : (C) फॉलिक एसिड और विटामिन बी 12

78. ‘भागते भूत की लंगोटी भली’ लोकोक्ति का सही अर्थ है

(A) किसी बहाने काम न करना।

(B) आपत्ति के समय थोड़ी सहायता भी बड़ी होती है।

(C) जो मिल गया वही काफी।

(D) ज्ञान कम दिखावा अधिक।

उत्तर : (C) जो मिल गया वही काफी।

79.जब कम्प्यूटर का स्विच ऑन करते हैं तो बूटिंग प्रोसेस करता है :

(A) रिलायबिलिटी टेस्ट (Reliability test)

(B) करेक्ट फंक्शन टेस्ट (Correct function test)

(C) इन्टीग्रिटी टेस्ट (Integrity test)

(D) पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट (Power on self test)

उत्तर : (D) पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट (Power on self test)

80. एक घड़ी को₹ 1440 में बेचने पर 10% की हानि होती है। उसे कितने रुपये में बेचा जावे कि 15% का लाभ हो ?

(A) ₹1800

(B) ₹1840

(C) ₹1850

(D) ₹1860

उत्तर : (B) ₹1840

81. सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) हरियाणा

उत्तर : (B) राजस्थान

82. 56 सेमी परिधि वाले वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा ?

(A) 216 सेमी²

(B) 249.45 सेमी²

(C) 256.25 सेमी²

(D) 216.15 सेमी²

उत्तर : (B) 249.45 सेमी 2

83. वह तकनीक जो मशीन कोड फंक्शन को फिक्स्ड अंग्रेजी शब्दों के द्वारा दर्शाने में प्रयोग की जाती है –

(A) बाइनरी ट्रांस्लेशन

(B) निमॉनिक्स

(C) बुलियन अलजेब्रा

(D) प्रोग्रामिंग

उत्तर : (B) निमॉनिक्स

84. फाइल कम्प्रेशन में प्रयोग आने वाला सोफ्टवेयर है

(A) विनश्रिक

(B) विनवर्ड

(C) विनज़िप

(D) विनएम्प

उत्तर : ये प्रश्न राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हटाया गया

85.45° परावर्तन कोण वाली प्रकाश किरण के लिए आपतन कोण का मान होगा

(A) 45°

(B) 0°

(C) 60°

(D) 90°

उत्तर : (A) 45°

86. एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल (द्रव) अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है। इसका कारण है

(A) तरल, जल की अपेक्षा अधिक श्यान है।

(B) तरल का ताप जल की अपेक्षा अधिक है।

(C) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम है।

(D) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है।

उत्तर : (D) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है।

87. सितम्बर 2022 में ‘मेक इन इन्डिया’ के कितने साल पूरे हुए ?

(A) 6 साल

(B) 7 साल

(C) 8 साल

(D) 9 साल

उत्तर : (C) 8 साल

88. अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए

(A) वाङ्मय

(B) लालायित

(C) वाल्मिकी

(D) शूर्पणखा

उत्तर : (C) वाल्मिकी

89. 23 संख्याओं का औसत 21 है। यदि प्रत्येक संख्या को 2 से गुणा किया जाए तो नया औसत क्या होगा ?

(A) 21

(B) 23

(C) 42

(D) 46

उत्तर : (C) 42

90. 27 अक्टूबर, 2022 को भारत में……………………. वाँ पैदल सेना (इन्फेन्ट्री) दिवस मनाया गया।

(A) 74

(B) 76

(C) 78

(D) 79

उत्तर : (B) 76

Leave a Comment

error: Content is protected !!