CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को पंचम चरण ( सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022
पंचम चरण 134 E Morning Shift
परीक्षा दिनांक – 11-02-2023
समय – सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
121. धूलकोट कहाँ स्थित है?
(A) कालीबंगा में
(B) बालाथल में
(C) बैराठ में
(D) आहड़ में
122. उपग्रह ‘गगन’ को प्रक्षेपित करने का मुख्य उद्देश्य उपलब्ध कराना है अचूक
(A) पथ प्रदर्शन
(B) मौसम पूर्वानुमान
(C) आपदा प्रबन्धन मदद
(D) भूमि एवं जल संसाधन
123. समाई माता क्षेत्र को पर्यटक आकर्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह स्थित है –
(A) अलवर में
(B) जयपुर में
(C) बांसवाड़ा में
(D) भरतपुर में
124. राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन शोध संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) अविकानगर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) ओसियां
125. डीपीटी टीका .………………………रोग के लिए नहीं होता है।
(A) पोलियो
(B) काली खाँसी
(C) टिटेनस
(D) डिफ्थीरिया
126. यदि पंचायत विघटित कर दी जाती है, तो चुनाव करवाये जायेंगे-
(A) एक माह के अन्दर
(B) तीन माह के अन्दर
(C) छः माह के अन्दर
(D) तत्काल
127. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
A B
1. अनुस्मारक (i) अनेक प्रेषितियों को भेजा जाने वाला पत्र।
2. परिपत्र (ii) स्मरण पत्र।
3. अधिसूचना (iii) राजकीय पत्राचार में समकक्ष या अधीनस्थ अधिकारियों या कर्मचारियों को साधारण संदेश देने के लिए लिखा जाने वाला पत्र।
4. ज्ञापन (iv) राजपत्र में प्रकाशित सूचना।
1 2 3 4
(A) (ii) (i) (iv) (iii)
(B) (i) (ii) (iv) (iii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)
128. एक बिन्दु पर बनने वाले सभी कोणों का योग होता है
(A) 0°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 360°
129. ‘रेंगती हुई मृत्यु’ क्या है?
(A) वन्य जीवों की मृत्यु
(B) वनों का हास
(C) सूक्ष्म जीवों की मृत्यु
(D) मृदा उर्वरता का हास
130. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में वर्णित नहीं हैं ?
(A) संविधान का पालन करना।
(B) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे।
(C) स्वतंत्रता सेनानियों के सन्देश का पालन करना व उसका प्रसार करना।
(D) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे।
131. 27-8-2022 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया अटल पुल किस नदी पर बना है?
(A) नर्मदा
(B) साबरमती
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) चम्बल
132. 9, 13 एवं 153 का चतुर्थ समानुपाती क्या है ?
(A) 251
(B) 181
(C) 175
(D) 221
133. माउन्ट एवरेस्ट एवं माउन्ट मकालू पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला, जिनका 4 अक्टूबर, 2022 को हिमस्खलन में देहान्त हो गया, कौन थी ?
(A) सविता कंसवाल
(B) संतोष यादव
(C) अंशु जामसेम्पा
(D) शिवांगी पाठक
134. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन आधारित है
(A) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर
(B) विधि की उचित प्रक्रिया पर
(C) विधि का शासन पर
(D) पूर्व निर्णयों और परंपराओं पर
135. निम्न में से कौन-सा पुरस्कार राजस्थान में एम.एस.एम.ई. नीति, 2022 के अन्तर्गत सर्वोत्तम कार्य करने वाले उपक्रमों हेतु प्रस्तावित नहीं है ?
(A) महिला उद्यमी
(B) अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के उद्यमी
(C) असाधारण प्रक्रिया / उत्पाद का नवाचार
(D)
136. राजस्थान के किस शहर में 1952 में मरु वनीकरण शोध स्टेशन की स्थापना की गई थी ?
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
137. ‘हरियाली अमावस्या’ का पर्व किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) श्रावण अमावस्या
(B) फालगुन अमावस्या
(C) कार्तिक अमावस्या
(D) आषाढ़ अमावस्या
138. Choose the correct synonym of the following word:
dread
(A) fear
(B) sorrowful
(C) angry
(D) scarce
139. उपराष्ट्रपति द्वारा होर्नबिल उत्सव का उद्घाटन किया गया
(A) मेघालय में
(B) नागालैण्ड में
(C) त्रिपुरा में
(D) मिजोरम में
140. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ किसकी रचना है?
(A) वीरभाण रत्नू
(B) दयाल दास
(C) मुहणोत नैणसी
(D) सूर्यमल्ल मिश्रण
141. चम्बल नदी निम्नलिखित किस राज्य समूह से होकर प्रवाहित होती है ?
(A) मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली
(B) मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
(D) मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
142. कौन सी प्रोटोकॉल का प्रयोग फाइल के आदान प्रदान में किया जाता है ?
(A) एफ टी पी
(B) एचटीटीपी
(C) पी ओ पी 3
(D) एच टी टी पी एस
143. कौन-सी विधान सभा भंग होने के कारण राजस्थान में प्रथम मध्यावधि चुनाव हुए ?
(A) चौथी विधान सभा
(B) छठी विधान सभा
(C) सातवीं विधान सभा
(D) तीसरी विधान सभा
144. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितनी देशी रियासतों में विभक्त था ?
(A) 15
(B) 18
(C) 19
(D) 22
145. भारत के चुनाव आयोग (इसीआई) ने किसे अपना ‘राष्ट्रीय प्रतीक’ (नेशनल आइकन) नामित किया है?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) पंकज त्रिपाठी
(C) आमिर खान
(D) सोनू सूद
146. वर्दाना …………का प्रकार है।
(A) फॉन्ट शैली
(B) फॉन्ट आकार
(C) फॉन्ट संरेखण
(D) फॉन्ट कला
147. पीपलाद पेयजल परियोजना का सम्बन्ध है
(A) अजमेर से
(B) झालावाड़ से
(C) जोधपुर से
(D) पाली से
148. राजस्थान का कौन-सा शहर भारत में सबसे बड़े ऊन के बाजार के रूप में जाना जाता है ?
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
149. भारत की पहली बड़ी सिंचाई परियोजना जिसके पूरे कमांड क्षेत्र में स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली अनिवार्य की गई है, वह है :
(A) नर्मदा नहर परियोजना
(B) जाखम परियोजना
(C) माही बजाज सागर परियोजना
(D) बिसलपुर परियोजना
150. A, B एवं C, X के मानों के तीन समुच्चय हैं :
A : 2, 3, 7, 1, 3, 2, 3
B : 7, 5, 9, 12, 5, 3, 8
C : 4, 4, 11, 7, 2, 3, 4
निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) A का माध्य = C का बहुलक
(B) C का माध्य = B की माध्यिका
(C) B की माध्यिका = A का बहुलक
(D) A के माध्य, माध्यिका एवं बहुलक समान हैं