CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift 2

By Heeru Jangid

Updated on:

CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 04 फरवरी 2023 को द्वितीय चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा CET (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी CET Exam के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet exam आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

द्वितीय चरण 134 B

परीक्षा दिनांक – 04-02-2023

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

31 Choose the correct option. Tenders should be written in a language that is –

(A) roundabout a lengthy

(B) informal

(C) stylish

(D) brief and to the point

उत्तर : (D) brief and to the point

32. एक व्यक्ति ₹ 10 के 11 पेन की दर से पेन खरीदता है तथा इन्हें ₹ 11 के 10 पेन की दर से बेचता है तो उसका लाभ प्रतिशत में क्या है ?

(A) 9%

(B) 10%

(C) 11%

(D) 21%

उत्तर : (D) 21%

33. निम्नांकित में से कौन सा कारक राजस्थान की जलवायु को निर्धारित करने के लिए उत्तरदायी नहीं है ?

(A) तापमान

(B) समुद्र से दूरी

(C) प्रचलित पवनें

(D) वर्षा का समान वितरण

उत्तर : (D) वर्षा का समान वितरण

34. इनपुट से आउटपुट में परिवर्तन किसके द्वारा होता है?

(A) पैरिफेरल

(B) यू.पी.एस.

(C) सी.पी.यू.

(D) इनपुट आउटपुट इकाई

उत्तर : (C) सी.पी.यू.

35. √772641 का मान है –

(A) 879

(B) 871

(C) 891

(D) 889

उत्तर : (A) 879

36 ‘पुरुषवाचक’ सर्वनाम है –

(A) जिसका

(B) हम

(C) कौन

(D) कोई

उत्तर : (B) हम

37. लिथियम कार्बोनेट गर्म करने पर देता है

(A) Li2O और CO2

(B) LiO और CO2

(C) Li और CO2

(D) Li, C और CO2

उत्तर : (A) Li2O और CO2

38. राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभान्वित समूह है –

(A) स्टार्टअप संस्थापक

(B) फुटपाथ विक्रेता

(C) महिला व्यापारी

(D) श्रमिक परिवार की लड़कियाँ व महिलाएँ

उत्तर : (D) श्रमिक परिवार की लड़कियाँ व महिलाएँ

39. ‘कैलाश सांखला’ सम्बन्धित थे

(A) साँप संरक्षण से

(B) बिश्नोई जाति से

(C) बाघ संरक्षण से

(D) काले हिरण संरक्षण से

उत्तर : (C) बाघ संरक्षण से

40 . कार्तीय निर्देशांक तंत्र में लेंस का सूत्र है- जहाँ, u = प्रकाशिक केंद्र से बिम्ब की दूरी v = प्रकाशिक केंद्र से प्रतिबिम्ब की दूरी f = प्रकाशिक केंद्र से फोकस दूरी

(A) 1/f = 1/u + 1/v

(B) 1/f = 1/u – 1/v

(c) 1/f = 1/v – 1/u

(D) f = v + u

उत्तर : (c) 1/f = 1/v – 1/u

41. तरताई माता जिसका मन्दिर तलवाड़ा (बांसवाड़ा) में स्थित है, उन्हें किस और नाम से भी जाना जाता है ?

(A) गजलक्ष्मी

(B) महाकाली

(C) त्रिपुरा सुन्दरी

(D) आवरी माता

उत्तर : (C) त्रिपुरा सुन्दरी

42. n के किस मान के लिए (x + a) , होगा ? (x ^ n + a ^ n) का एक गुणनखण्ड

(A) n के सभी मानों के लिए

(B) n के केवल अभाज्य मानों के लिए

(C) n के केवल सम मानों के लिए

(D) n के केवल विषम मानों के लिए

उत्तर : (D) n के केवल विषम मानों के लिए

43. सुनहरा चावल का उत्पादन लोगों में करने के लिए किया गया। की कमी को कम

(A) विटामिन B2

(B) विटामिन ए

(C) फोलिक अम्ल

(D) मैग्नीशियम

उत्तर : (B) विटामिन ए

44. मनरेगा के अंतर्गत न्यूनतम days दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता है।

(A) 100

(B) 120

(C) 130

(D) 150

उत्तर : (A) 100

45. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म गलत सुमेलित है ?

(A) रैण दरियावजी

(B) शाहपुरा रामचरणजी

(C) खेड़ापा – रामदासजी

(D) सिंहथल हरिवंशजी

उत्तर : (D) सिंहथल हरिवंशजी

46 Choose the correct indirect form of the given sentence from the options given below: She said, “We were thinking of selling the house but we have decided not to”.

(A) She said that they have been thinking of selling the house but had decide not to.

(B) She said that they had been thinking of selling the house but had decided not to.

(C) She said that they thought of selling the house but decided not to.

(D) She said that they think of selling the house but had decided not to.

उत्तर : (B) She said that they had been thinking of selling the house but had decided not to.

47.अमरकाव्य वंशावली का लेखक कौन है ?

(A) जीवाधर

(B) जगजीवन भट्ट

(C) सदाशिव भट्ट

(D) रणछोड़ भट्ट

उत्तर : (D) रणछोड़ भट्ट

48 किस समूह में सही विलोम शब्द नहीं है ?

(A) बंधन – मुक्ति

(B) गौरव – लाघव

(C) आदि – प्रारम्भ

(D) तिमिर – प्रकाश

उत्तर : (C) आदि – प्रारम्भ

49 कौन सा शब्द शुद्ध है ?

(A) ऐशवर्य

(B) कोतंय

(C) गुरुता

(D) ओदार्य

उत्तर : (C) गुरुता

50. विपरीत लक्षणों वाले जीन के जोड़े को कहते हैं :

(A) समयुग्मज

(B) जीन प्रारूप

(C) विषमयुग्मज

(D) ऐलिल

उत्तर : (D) ऐलिल

51 Choose the correct option for the Passive construction. Everyone calls him a peacemaker.

(A) A peacemaker he is called.

(B) He is called to be everyone’s peacemaker.

(C) He is called a peacemaker.

(D) Everyone is called a peacemaker by him.

उत्तर : (C) He is called a peacemaker.

52. मार्च, 2022 में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

(A) 31 वें

(B) 33 वें

(C) 29 वें

(D) 30 वें

उत्तर : (B) 33 वें

53. 16 सेमी व 12 सेमी भुजाओं वाले किसी आयत के परितः एक वृत्त खींचा गया है। वृत्त का क्षेत्रफल क्या है?

(A) 96 π सेमी²

(B) 100 π सेमी²

(C) 152 π सेमी²

(D) 192 π सेमी²

उत्तर : (B) 100pi सेमी 2

54.  लॉजिकल ऑपरेटर्स का उदाहरण है :

(A) >

(B) +

(C) if

(D) XOR

उत्तर : (D) XOR

55.  निम्न संचयी आवृत्ति वक्र से माध्यिका प्राप्तांक है

(A) 25

(B) 35

(C) 45

(D) 60

उत्तर : (B) 35

56. किस शब्द में ‘भाववाचक’ संज्ञा है ?

(A) गाय

(B) होली

(C) हिमालय

(D) मित्रता

उत्तर : (D) मित्रता

57. गोगाजी का जन्म स्थान है।

(A) कोलू

(B) कोलायत

(C) ददरेवा

(D) माल्लानी

उत्तर : (C) ददरेवा

58. निम्न में से कौन सा राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार है ?

(A) 23° 3′ उत्तर एवं 30°12′ उत्तर

(B) 23°3′ उत्तर एवं 30°12′ दक्षिण

(C) 23°30′ उत्तर एवं 30° 21′ उत्तर

(D) 23°30′ दक्षिण एवं 30°12′ दक्षिण

उत्तर : (A) 23° 3′ उत्तर एवं 30°12′ उत्तर

59. ‘माही कंचन’ और ‘माही धवल’ किस फ़सल की किस्म हैं?

(A) बाजरा

(B) ज्वार

(C) मक्का

(D) चना

उत्तर : (C) मक्का

60. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का प्रथम निजी क्षेत्र द्वारा विकसित रॉकेट है?

(A) पीएसएलवी एक्सएल

(B) विक्रांत एस

(C) विक्रम एस

(D) पीएसएलवी जी

उत्तर : (C) विक्रम एस

Leave a Comment

error: Content is protected !!