CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift 3

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 04 फरवरी 2023 को द्वितीय चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा CET (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी CET Exam के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet exam आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

द्वितीय चरण 134 B

परीक्षा दिनांक – 04-02-2023

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

61 ‘युधिष्ठिर’ शब्द में कौन सा समास है ?

(A) कर्मधारय

(B) बहुब्रीहि

(C) अव्ययीभाव

(D) द्विगु

उत्तर : (B) बहुब्रीहि

62.शिवालिक ढ़ाल के समानांतर नदियों द्वारा बिछायी गयी कंकरीली संकरी पट्टी जानी जाती है –

(A) भाबर

(B) तराई

(C) भांगर

(D) कांकर

उत्तर : (A) भाबर

63. मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसकी अध्यक्षता में 1938 में हुई ?

(A) नयनूराम शर्मा

(B) कपूरचंद पाटनी

(C) जमनालाल बजाज

(D) बलवंत सिंह मेहता

उत्तर : (D) बलवंत सिंह मेहता

64. रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा भारत का प्रथम मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क में विकसित किया जाएगा।

(A) गुजरात

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) राजस्थान

उत्तर : (C) तमिलनाडु

65. भारत के किस राज्य में 68वीं नेहरू ट्रॉफी बोट (नौका) रेस आयोजित की गई थी ?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) आन्ध्र प्रदेश

उत्तर : (B) केरल

66. 101 का घनफल है

(A) 1020201

(B) 1030301

(C) 1040401

(D) 1050501

उत्तर : (B) 1030301

67. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) एच. कुन्जरू

(B) के. पानीकर

(C) फजल अली

(D) वी. पटेल

उत्तर : (C) फजल अली

68. माइक्रोसॉफ्ट क्लिप गैलरी का प्रयोग :

(A) वर्ड आर्ट जोड़ने के लिए

(B) स्पेल चेक करने के लिए

(C) क्लिप आर्ट पिक्चर्स जोड़ने के लिए

(D) स्लाइड को हटाने के लिए

उत्तर : (C) क्लिप आर्ट पिक्चर्स जोड़ने के लिए

69. BaCl2(aq) + Na2SO4(aq) → BaSO4 + 2NaCl(aq) एक उदाहरण है –

(A) विस्थापन अभिक्रिया का

(B) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया का

(C) वियोजन अभिक्रिया का

(D) संयोजन अभिक्रिया का

उत्तर : (B) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया का

70. एक पंक्ति में रोमा बायीं ओर से आठवीं है तथा अमन दायीं ओर से सातवाँ है। जब वे आपस में अपना स्थान परिवर्तित कर लेते हैं तो अमन दायीं ओर से ग्यारहवाँ हो जाता है। तब रोमा का स्थान बायीं ओर से क्या होगा ?

(A) 10 वाँ

(B) 11 वाँ

(C) 12 वाँ

(D) 13 वाँ

उत्तर : (C) 12 वाँ

71. निम्न में से कौन सा अन्य से भिन्न है ?

(A) शंकु

(B) वृत्त

(C) त्रिभुज

(D) वर्ग

उत्तर : (A) शंकु

72. प्रिज़्म द्वारा सफेद प्रकाश के विक्षेपण में प्रकाश का कौन सा रंग अधिकतम विचलित होता है ?

(A) बैंगनी

(B) नीला

(C) हरा

(D) लाल

उत्तर : (A) बैंगनी

73. विधान परिषद् के सदस्यों का चुनाव किया जाता है

(1) प्रत्यक्ष चुनाव से

(II) अप्रत्यक्ष चुनाव से

(III) नामांकन से

(A) (I) और (II)

(B) (I), (II) और (III)

(C) (II) और (III)

(D) (I) और (III)

उत्तर : (C) (II) और (III)

74. Fill in the blank with the correct option. The teacher taught us that the earth

round.

(A) is

(B) were

(C) was

(D) are

उत्तर : (A) is

75. Choose the correct antonym of the following word from the options given below:

Encourage

(A) aid

(B) discourage

(C) incite

(D) persuade

उत्तर : (B) discourage

76 ‘अन्वेषण’ शब्द का सही संधि विच्छेद है

(A) अन + एषण

(B) अन + ऐषण

(C) अनु + एषण

(D) अनू + एषण

उत्तर : (C) अनु + एषण

77.  कौन सा रक्त प्रकार सार्वभौमिक दाता होता है ?

(A) 0

(B) O+

(C) AB

(D) AB+

उत्तर : (A) 0

78. ‘मुसीबत के समय उपाय खोजना’ अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा है

(A) काठ का उल्लू होना

(B) आग लगने पर कुआँ खोदना

(C) चादर से बाहर पैर पसारना

(D) छप्पर पर फूस न होना

उत्तर : (B) आग लगने पर कुआँ खोदना

79. शेषफल (Remainder) ज्ञात करने के लिए एम एस एक्सल में कौन सा फंक्शन प्रयोग में लेते हैं?

(A) DIV()

(B) MOD()

(C) INT()

(D) FACT()

उत्तर : (B) MOD()

80. अनुपात 4 : 5 के प्रत्येक पद में कौन सी संख्या जोड़ी जाए ताकि यह अनुपात 5:6 के बराबर हो जाए ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर : (A) 1

81. निम्नलिखित में से निम्न हिमालय से संबंधित श्रृंखला है

(A) पीर पंजाल

(B) धौलाधार

(C) महाभारत

(D) दिये गये सभी

उत्तर : (D) दिये गये सभी

82. यदि एक लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन 16 π मीटर³ तथा ऊँचाई 12 मीटर है। उसके आधार का व्यास है-

(A) 4 मीटर

(B) 2 मीटर

(C) 1 मीटर

(D) मीटर

उत्तर : (A) 4 मीटर

83. एक कार्य को आदेशों की श्रंखला में अनुवाद करने की एक प्रक्रिया है, जिन्हें कम्प्यूटर उस कार्य को करने के लिए उपयोग करेंगे।

(A) सिस्टम डिज़ाइन

(B) सिस्टम विश्लेषण (एनालिसिस)

(C) कोडिंग

(D) मेंटिनेंस (रखरखाव)

उत्तर : (C) कोडिंग

84. जानकारी को संचार माध्यम (चैनल) पर भेजने की दर (रेट) कहलाती है –

(A) बॉड रेट

(B) बिट रेट

(C) नैनो रेट

(D) पिक्सल रेट

उत्तर : (A) बॉड रेट

85. किसी वस्तु (बिंब) का छोटा, आभासी व सीधा प्रतिबिम्ब प्राप्त करने हेतु उसे सकता है। दर्पण के सामने कहीं पर भी रखा जा

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) समतल

(D) या तो अवतल या उत्तल

उत्तर : (A) उत्तल

86. डायमंड है

(A) कार्बन का अपररूप

(B) कार्बन का समावयवी

(C) कार्बन का समस्थानिक

(D) कार्बन का समआयतनिक

उत्तर : (A) कार्बन का अपररूप

87. निम्नलिखित में से किस जिले में महाराव शेखाजी सशस्त्र बल प्रशिक्षण अकादमी निर्माणाधीन है ?

(A) बीकानेर

(B) चूरू

(C) सीकर

(D) गंगानगर

उत्तर : (C) सीकर

88 ‘आपादमस्तक’ शब्द के लिए एक सार्थक वाक्यांश है

(A) पैर से सिर तक

(B) मस्तक झुकाने वाला

(C) क्षणभर में नष्ट होने वाला

(D) आलोचना के योग्य

उत्तर : (A) पैर से सिर तक

89. 150 मी. ऊँची चट्टान के शीर्ष से दो नावों का अवनमन कोण 60 deg तथा 30 deg है। नावों के मध्य दूरी क्या है यदि नावें चट्टान के विपरीत दिशा में है?

(A) 50√3 मीटर

(B) 100√3 मीटर

(C) 200√3 मीटर

(D) 200 मीटर

उत्तर : (C) 200√3 मीटर

90. 2024 के ग्रीष्मकालीन ऑलिम्पिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा ?

(A) टोक्यो

(B) पेरिस

(C) मॉस्को

(D) कतर

उत्तर : (B) पेरिस

Leave a Comment

error: Content is protected !!