CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift : सीईटी परीक्षा के गत वर्ष के प्रश्न पत्र

By Heeru Jangid

Updated on:

CET Question Paper

CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 04 फरवरी 2023 को द्वितीय चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा CET (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी CET Exam के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet exam आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

द्वितीय चरण 134 B

परीक्षा दिनांक – 04-02-2023

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

1.Rh कारक एक प्रतिजन है जो कि ………….. की सतह पर स्थित होता है।

(A) श्वेत रुधिर कण

(B) लाल रुधिर कण

(C) बिंबाणु

(D) लिम्फोसाइट्स

उत्तर :(B) लाल रुधिर कण

2.जब एक प्रणाली में इनपुट, प्रोसेस व आऊटपुट पहले से पूरी तरह ज्ञात है, वह प्रणाली कहलाती है:

(A) ओपन

(B) क्लोज

(C) सम्भावित

(D) नियतात्मक

उत्तर : (D) नियतात्मक

3 Choose the most appropriate technical translation of the following word:

Circular

(A) परिपत्र

(B) सूचना

(C) परिक्रमा

(D) नोटिस

उत्तर : (A) परिपत्र

4.एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 25√3 सेमी है, तब इसका परिमाप है

(A) 30 सेमी

(B) 50 सेमी

(C) 50√3 सेमी

(D) 60 सेमी

उत्तर : (A) 30 सेमी

5. रयूमेटायड आर्थराइटिस एक………. रोग है।

(A) स्वप्रतिरक्षित

(B) अतिसंवेदी

(C) जीवाण्विक

(D) कवकीय

उत्तर : (A) स्वप्रतिरक्षित

6. डी.एन.ए. और आर.एन.ए. के शर्करा अणु में अंतर है –

(A) 2-C पर ऑक्सीजन का अभाव

(B) 3-C पर ऑक्सीजन की उपस्थिति

(C) 3-C पर नाइट्रोजन का अभाव

(D) 2-C पर नाइट्रोजन की उपस्थिति

उत्तर : (A) 2-C पर ऑक्सीजन का अभाव

7. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी फॉस्फोरस चक्र की एक कड़ी है ?

(A) गुआनो

(B) किंगफिशर

(C) कबूतर

(D) हमिंग बर्ड

उत्तर : (A) गुआनो

8 Any kind of letter generally ends with:

(A) Salutation

(B) Signature

(C) Subscription

(D) Heading

उत्तर : (B) Signature

9. निम्न में से कौन सा पॉवरपॉइन्ट व्यू नहीं है?

(A) स्लाइड शो व्यू

(B) स्लाइड व्यू

(C) प्रेजेन्टेशन व्यू

(D) आउटलाइन व्यू

उत्तर : (D) आउटलाइन व्यू

10. ऐसी प्रक्रिया जिसमें कार्बोनेट अयस्क को धातु ऑक्साइड में बदलने के लिए वायु की सीमित उपस्थिति में दृढ़ता से गर्म किया जाता है, कहलाती है

(A) भर्जन

(B) अपचयन

(C) निस्तापन

(D) प्रगलन

उत्तर : (C) निस्तापन

11. राजस्थान के कितने जिलों में जनजातीय क्षेत्र विकास स्कीम लागू की जा रही है ?

(A) 6

(B) 8

(C) 10

(D) 12

उत्तर : (B) 8

12. दालचीनी, पादप के किस भाग से प्राप्त होती है ?

(A) जड़

(B) छाल

(C) पत्ती

(D) फूल

उत्तर : (B) छाल

13. पंचायती राज संस्थाओं के लिए दलीय निर्वाचन की अनुशंसा की थी।

(A) के. संथानम समिति

(B) अशोक मेहता समिति

(C) जी.वी.के. राव समिति

(D) सादिक अली समिति

उत्तर : (B) अशोक मेहता समिति

14. यदि cos theta = a/b तो tan theta = ?

(A) (sqrt(b ^ 2 – a ^ 2))/a

(B) (sqrt(b ^ 2 – a ^ 2))/b

(C) a/(sqrt(b ^ 2 – a ^ 2))

(D) b/(sqrt(b ^ 2 – a ^ 2))

उत्तर : A) (sqrt(b ^ 2 – a ^ 2))/a

15. चारकोल शुद्ध पदार्थ से रंग निकालने के लिये प्रयोग किया जाता है। यह किस प्रक्रम के द्वारा कार्य करता है ?

(A) ऑक्सीकरण

(B) अपचयन

(C) अधिशोषण

(D) विरंजन

उत्तर : (C) अधिशोषण

16 . A तथा B की मासिक आय में 43 का अनुपात है। दोनों में से प्रत्येक ₹ 600 बचाता है। यदि उनके द्वारा किये गये व्यय का अनुपात 3:2 हो, तो B की मासिक आय होगी

(A) 2,400

(B) 2,000

(C) 1,800

(D) 3,600

उत्तर : (C) 1,800

17 किस शब्द में समास संबंधी अशुद्धि है?

(A) नवरात्रि

(B) चक्रपाणि

(C) योगिराज

(D) अहोरात्र

उत्तर : (A) नवरात्रि

18. प्रसिद्ध चित्रकार साहिबदीन चित्रकला की किस शैली से सम्बंधित हैं ?

(A) मेवाड़

(B) मारवाड़

(C) ढूंढ़ार

(D) अलवर

उत्तर : (A) मेवाड़

19. राजस्थान में पारले बिस्किट फैक्ट्री कहाँ स्थित है ?

(A) भीलवाड़ा

(B) भरतपुर

(C) नीमराना

(D) जयपुर

उत्तर : (C) नीमराना

20. आहड़ का उत्खनन कार्य किसके नेतृत्व में सम्पादित हुआ था ?

(A) वी.एन. मिश्रा

(B) वी.एस. वाकणकर

(C) एच.डी. सांकलिया

(D) बी.बी. लाल

उत्तर : (C) एच.डी. सांकलिया

21. राज्यपाल द्वारा राज्य की विधान परिषद् में कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं ?

(A) सदस्यों की कुल संख्या का 1/6

(B) सदस्यों की कुल संख्या का 1/3

(C) सदस्यों की कुल संख्या का 1/2

(D) सदस्यों की कुल संख्या का 1/4

उत्तर : (A) सदस्यों की कुल संख्या का 1/6

22. हिमालय की तीसरी सर्वाधिक ऊँची चोटी है

(A) मकालू

(B) धौलागिरी

(C) नंगा पर्बत

(D) नंदा देवी

उत्तर : (A) मकालू

 23 Choose the correct alternative which can be

substituted for the given sentence: The period of life in which a person is old and weak

(A) Dotage

(B) Impecility

(C) Senility

(D) Superannuation

उत्तर : (A) Dotage

24. Xe F5 आयन की संरचना है

(A) त्रिकोणीय द्विपिरैमिडीय

(B) वर्ग पिरैमिडीय

(C) अष्टफलकीय

(D) पंचकोणीय

उत्तर : (B) वर्ग पिरैमिडीय

25. दस्त के लिये उत्तरदायी ई. कोलाइ जीवाणु होते हैं :

(A) ग्राम धनात्मक

(B) ग्राम ऋणात्मक

(C) ग्राम उदासीन

(D) नॉन इनवेसिव

उत्तर : (B) ग्राम ऋणात्मक

26. नेहा अपने विद्यालय से पश्चिम की ओर 5 किमी चलती है। तब वह दायीं ओर मुड़कर 4 किमी चलती है। पुनः वह दायीं ओर मुड़कर 5 किमी चलती है। वह किस दिशा में जा रही है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पूर्व

(D) पश्चिम

उत्तर : (C) पूर्व

27. राजस्थान के प्रथम लोकायुक्त थे :

(A) आई.डी. दुआ

(B) के.पी.यू. मेनन

(C) के.एस. सिद्धू

(D) एम.डी. कौरानी

उत्तर : (A) आई.डी. दुआ

28 . डिवाइस द्वारा डेटा और इन्स्ट्रक्शन सी.पी.यू. को उपलब्ध कराने में लगता समय कहलाता है :

(A) डेटा स्पीड

(B) क्लॉक स्पीड

(C) एक्सेस टाइम

(D) प्रोसेसिंग चक्र

उत्तर : (D) प्रोसेसिंग चक्र

29. एक जलीय पारितंत्र में, उत्पादकता का सीमा कारक……….. है।

(A) प्रकाश

(B) जल

(C) वायु

(D) मृदा

उत्तर : (A) प्रकाश

30. ग्राम सभा की एक वर्ष में कितनी न्यूनतम बैठकें अनिवार्य है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

उत्तर : (A) 2

Leave a Comment

error: Content is protected !!