CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022
तृतीय चरण 134 D Evening Shift
परीक्षा दिनांक – 05-02-2023
समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
31. Choose the appropriate one-word substitution:
One who plans and draws the design of buildings and superintends their construction.
(A) Designer
(B) Draughtsman
(C) Architect
(D) Compositor
32. यदि P की आय Q से 40% अधिक है, तब Q की आय P से कितनी प्रतिशत कम है ?
(A) 40%
(B) 28%
(C) 28 1/7%
(D) 28 4/7%
33. बाड़मेर जिले में अच्छी किस्म के लिग्नाइट के निक्षेप कहाँ मिले है ?
(A) पलाना
(B) कपूरड़ी
(C) बरसिंहसर
(D) मेड़ता
34. एसडी रैम (SD RAM) से तात्पर्य है
(A) स्ट्रेट डायनेमिक रैम (Straight Dynamic RAM)
(B) सरफेस डायनेमिक रैम (Surface Dyamic RAM)
(C) सिंक्रोनस डायनेमिक रैम (Synchronous Dynamic RAM)
(D) सीरियल डायनेमिक रैम (Serial Dynamic RAM)
35. ₹78,000 का ब्याज है – 2 78,000 at 6- 67% % per annum 67% प्रति वर्ष 3 की दर से 9 माह का साधारण
(A) ₹3,300
(B) ₹3,500
(C) ₹3,600
(D) ₹3,900
36. निम्नलिखित में से किस शब्द में द्वंद्व समास नहीं है?
(A) कंदमूल
(B) दाल-रोटी
(C) जीवन-मरण
(D) शुभागमन
37. इलेक्ट्रॉन स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है –
(A) मीथेन का क्लोरीनीकरण
(B) मिथाइल क्लोराइड का मिथाइल ऐल्कोहॉल में परिवर्तन
(C) बेंजीन का नाइट्रीकरण
(D) इथाइल ऐल्कोहॉल से एथीलीन का निर्माण
38. भारत सरकार ने…………….. तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है।
(A) 2025
(B) 2027
(C) 2030
(D) 2028
39. ‘हाथी परियोजना’ कब प्रारम्भ की गई?
(A) फरवरी, 2002
(B) फरवरी, 1992
(C) अप्रैल, 2002
(D) अप्रैल, 1992
40. अवतल लेंस में प्रतिबिम्ब हमेशा होता है
(A) सीधा एवं वास्तविक
(B) सीधा एवं आभासी
(C) उल्टा एवं वास्तविक
(D) उल्टा एवं आभासी
41. अंग्रेजों ने अमीर खाँ को किस वर्ष टौंक के नवाब की मान्यता प्रदान की ?
(A) 1816 ई.
(B) 1817 ई.
(C) 1818 ई.
(D) 1823 ई.
42. (x 4+ 5x3 + 6x2) बराबर है –
(A) x2 (x + 3)(x + 2)
(B) x(x2 + 3)(x + 2)
(C) x2 (x – 3)(x – 2)
(D) x(x2 + 2)(x + 3)
43. पेटेंट मापदंड में क्या सम्मिलित नहीं है?
(A) नवीनता
(B) आविष्कारशील कदम
(C) औद्योगिक उपयोग करने में सक्षम
(D) प्रकाशित आँकड़े
44. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब लागू हुआ ?
(A) सितम्बर 2005
(B) अक्टूबर 2006
(C) फरवरी 2005
(D) जनवरी 2008
45. मुगल शासकों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के कारण जयपुर के कच्छवाहा शासकों द्वारा जारी किए गए सिक्के ……………कहलाते थे।
(A) विजयशाही
(B) दीनार
(C) भिलाड़ी
(D) झाडशाही
46. Choose the correct indirect speech of –
He said to her, “If what you say is true I must go to the police.”
(A) He said that if what he said was true, he would have to go to the police.
(B) He said that if what she said was true, he must go to the police.
(C) He said that if what she said is true she must go to the police.
(D) He said that if what she said was true I must go to the police.
47. ‘थेवा कला’ के लिए प्रसिद्ध परिवार कौन-सा है?
(A) खण्डेलवाल परिवार
(B) गहलोत परिवार
(C) शेखावत परिवार
(D) सोनी परिवार
48. ‘प्रत्येक’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) प्र
(B) प्रति
(C) प्रती
(D) प्रः
49. ‘मोर’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) सारंग
(B) मयूर
(C) केकी
(D) केसरी
50. निम्नलिखित में से किस पादप से रेशे, तेल एवं चारा प्राप्त होता है ?
(A) अलसी
(B) कपास
(C) मूंगफली
(D) जूट
51. Choose the correct option given below:
They gave her a clock. (change into passive)
(A) She was given a clock.
(B) A clock is given to her.
(C) She has been given a clock.
(D) A clock was being given to her.
52. आर्टेमिस 1 नामक अंतरिक्ष मिशन लाँच किया गया
(A) ISRO द्वारा
(B) JAXA द्वारा
(C) NASA द्वारा
(D) ESA द्वारा
53. यदि cos0 + cos20 = 1 है, तो sin20+sin40 किसके बराबर है ?
(A) 0
(B) 1/2
(C) 1
(D) 2
54. जब कई सूचियों में डाटा बदल जाता है, व सभी सूचियाँ अपडेट नहीं होती, इसकी वजह से …………………………होता है ।
(A) डाटा रीडंडेंसी
(B) इनफार्मेशन ओवरलोड
(C) डाटा कॉनकरेंसी
(D) डाटा इंकन्सिस्टेंसी
55. एक पुत्र एवं उसके पिता की आयु का अनुपात 1: 4 है। उनकी आयु का गुणनफल 196 है। 5 वर्ष बाद उनकी आयु में अनुपात होगा
(A) 3:10
(B) 4:11
(C) 5:14
(D) 4:13
56. ‘एकैक’ शब्द का सही संधि विच्छेद है-
(A) एक + एक
(B) एका + एक
(C) एक + ऐक
(D) ऐका + ऐक
57.स्वामी दयानन्द सरस्वती का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से रहा था ?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) भरतपुर
(D) अजमेर
58. ‘बरखान’ स्थलाकृतियाँ निम्न में से किस भौतिक प्रदेश से संबंधित है ?
(A) तटीय प्रदेश
(B) मरुस्थलीय प्रदेश
(C) पर्वतीय प्रदेश
(D) पठारी प्रदेश
59. निम्न में से कौन-सी लौह अयस्क की किस्म है ?
(A) गैलेना
(B) बिटूमिनस
(D) एन्थ्रासाइट
60. 1 नवम्बर, 2022 को किस संस्थान द्वारा फाल्कन हेवी रॉकेट लाँच किया गया ?
(A) यूरोपीयन स्पेस एजेंसी द्वारा
(B) स्काईरूट कॉर्पोरेशन द्वारा
(C) स्पेस एक्स कंपनी द्वारा
(D) चीनी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा