CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022
तृतीय चरण 134 D Evening Shift
परीक्षा दिनांक – 05-02-2023
समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
61. किस शब्द में अव्ययीभाव समास नहीं है ?
(A) सज्जन
(B) अनुसार
(C) प्रतिदिन
(D) भरपेट
62. तिस्ता तथा दिहांग नदी के बीच हिमालय जाना जाता है
(A) पंजाब हिमालय
(B) कुमायूं हिमालय
(C) नेपाल हिमालय
(D) असम हिमालय
63. किस रियासत में रघुवर दयाल गोयल ने 1942 में प्रजा मंडल की स्थापना की ?
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर
64. सैम्बो लापुंग किस खेल से संबंधित है ?
(A) पोल वॉल्ट
(B) कुश्ती
(C) शतरंज
(D) भारोत्तोलन
65. 76वें स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस वर्ष तक ‘विकसित भारत’ की घोषणा की ?
(A) 2040
(B) 2044
(C) 2046
(D) 2047
66. 915849 का वर्गमूल है
(A) 953
(B) 973
(C) 937
(D) 957
67. राज्यपाल की अनुपस्थिति में उनके दायित्वों का निर्वाहन कौन करता है ?
(A) मुख्य मंत्री
(B) विधानसभा अध्यक्ष
(C) मुख्य सचिव
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
68. पोर्ट्रेट व लैंडस्केप विकल्प है :
(A) पेपर आकार का
(B) पेज ओरिएंटेशन का
(C) पेज लेआऊट का
(D) पेज साइज (आकार) का
69. अर्धचालक गुणों के कारण कम्प्यूटर, टी.वी., आदि में उपयोग की जाने वाली अधातु है
(A) कार्बन
(B) सिलिकन
(C) सोडियम
(D) फ्लुओरीन
70. सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें लुप्त अक्षर उसी क्रम में हो।
_bab_a_ab_bb
(A) bbbbbaa
(B) abbaaba
(C) bbaabab
(D) babaabb
71. प्रश्न आकृति को किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है परंतु इसे उठाकर पलटा नहीं जा सकता। दी गई उत्तर आकृतियों में से उस सही आकृति की पहचान कीजिए जिसे प्रश्न आकृति को घुमाकर प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
72. किस प्रकाशीय परिघटना के द्वारा सफेद प्रकाश का विभाजन सात संघटक वर्णों में होता है?
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) वर्ण विक्षेपण
(D) व्यतिकरण
73. निम्न में से कौन-सा ग्राम पंचायत की आय का स्रोत है?
(A) आय कर
(B) बिक्री कर
(C) संपत्ति कर
(D) भूमि कर
74. Fill in the correct word :
Both Mansi and Milli the answer.
(A) know
(B) knows
(C) knowing
(D) knowed
76. मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में किया गया है ?
(A) आप बीमार हो गए थे ?
(B) मैं अपने आप चली जाऊँगी।
(C) वह चली गई।
(D) हम नहीं जाएँगे।
77. यदि एक व्यक्ति का रक्त AB हैं, तो कौन उसे रक्तदान कर सकता है ?
(A) A+, B-, O-, AB+
(B) A-, B+, O+, AB-
(C) AB+, AB, O+, 0-
(D) A, B, О, АВ-
78. ‘छप्पर पर फूस न होना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) सभी उपाय करना
(B) बहुत परिश्रम करना
(C) अत्यन्त गरीब होना
(D) बुरी तरह हारना
79. सामान्यतया 32-bit कम्प्यूटर में कौन-सी संख्या प्रणाली का पालन किया जाता है ?
(A) 2
(B) 8
(C) 12
(D) 16
80. 8 कीवी ₹ 40 में बेचकर एक आदमी को 20% का नुकसान होता है। ₹ 30 में कितने कीवी बेचकर उसे 20% का लाभ होगा?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
81. भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम वर्ष ……………..में लागू हुआ।
(A) 1962
(B) 1972
(C) 1982
(D) 1992
82. किसी समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 400√3 वर्गमीटर है तो इसका परिमाप है –
(A) 120 मीटर
(B) 150 मीटर
(C) 90 मीटर
(D) 135 मीटर
83. “द फादर ऑफ आर्टिफीशियल इन्टेलिजेन्स” कहा जाता है
(A) जॉन मकार्थी को
(B) एलन न्यूवैल को
(C) एलन ट्यूरिंग को
(D) मार्क जुकेरबर्ग को
84. एमएस वर्ड में डॉक्युमेण्ट को सेव करने की शॉर्टकट कुंजी है
(A) Ctrl + O
(B) Ctrl + S
(C) Ctrl + F
(D) Ctrl + P
85. निम्न अक्षरों के समूह में से कौन-से अक्षरों के समूह के अक्षरों पर समतल दर्पण से पार्श्व परिवर्तन का असर नहीं होता ?
(A) HGA
(B) CEP
(C) HOX
(D) KUL
86. फिशर-ट्राप्स संश्लेषण में काम आने वाले मुख्यतः उत्प्रेरक हैं
(A) रूथेनियम
(B) कोबाल्ट
(C) लोहा
(D) दिये गये सभी
87. हेमानन्द बिस्वाल,……………….. राज्य के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री थे।
(A) असम
(B) मध्य प्रदेश
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) ओडिशा
88. ‘सोदामीनि’ का शुद्ध रूप है
(A) सुदामिनी
(B) सौदामीनि
(C) सौदामनी
(D) सौदामिनी
89. 15 संख्याओं का औसत 40 है। उनमें प्रथम 8 संख्याओं का औसत 30 और अंतिम 8 संख्याओं का औसत 50 है तो आठवीं संख्या का मान होगा
(A) 45
(B) 40
(C) 35
(D) 30
90.आर. प्रग्गनानन्दा किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी है ?
(A) क्रिकेट
(B) शतरंज
(C) हॉकी
(D) बिलियर्ड्स