CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022
तृतीय चरण 134 D Evening Shift
परीक्षा दिनांक – 05-02-2023
समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
121. निम्न में से किस हडप्पाकालीन स्थल से सूचना पट्ट अभिलेख का साक्ष्य मिलता है ?
(A) लोथल
(B) मोहनजोदड़ो
(C) धोलावीरा
(D) राखीगढ़ी
122. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन वर्ष……………………… में स्थापित हुआ।
(A) 1963
(B) 1969
(D) 1985
(C) 1972
123. निम्नलिखित में से कौन-सा पुल रूस तथा यूक्रेन को जोड़ने वाला लिंक था ?
(A) नूक ब्रिज
(B) मारियूपूल ब्रिज
(C) इरपिन ब्रिज
(D) केर्च ब्रिज
124.राजस्थान पेट्रो-जोन कहाँ स्थित है ?
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) जैसलमेर
125. रक्तचाप को संतुलित रखने से, निम्नलिखित में से किस व्याधि से बचा जा सकता है ?
(A) हृदयाघात
(B) टायफॉइड
(C) पीलिया
(D) गठिया
126. भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द
(A) उद्देशिका में प्रयुक्त हुआ है
(B) संविधान के भाग III में प्रयुक्त हुआ है
(C) अनुच्छेद 368 में प्रयुक्त हुआ है
(D) कहीं भी प्रयुक्त नहीं हुआ है
127. ज्ञापन के विषय में असत्य कथन है –
(A) किसी सार्वजनिक सभा के लिए कर्मचारियों को आदेश दिया जाता है।
(B) ज्ञापन में न ‘महोदय’ संबोधन होता है न ‘भवदीय’ स्व- निर्देशन।
(C) ज्ञापन अन्य पुरुष शैली में लिखा जाता है।
(D) ज्ञापन एक ही मंत्रालय, विभाग अथवा शाखा में अपने समकक्ष या अधीनस्थ अधिकारी अथवा कर्मचारी को दिया जाता है।
128. यदि ∆ABC = APQR तथा ∆ABC, ARPQ के सर्वांगसम नहीं है तो निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है ?
(A) AC = PR
(B) AB = PQ
(C) BC = PQ
(D) BC = QR
129. ‘राष्ट्रीय मरुउद्यान’ कहाँ स्थित है ?
(A) बीकानेर जैसलमेर
(B) जैसलमेर बाड़मेर
(C) बाड़मेर जालोर
(D) जैसलमेर जोधपुर
130. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल एक समिति की अनुशंसा पर करता है जिसका अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन होता है ?
(A) गृहमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष
(D) विधानसभा अध्यक्ष
131. ‘शान्ति और अहिंसा विभाग’ गठित करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है ?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) गुजरात
132. 23, 30, 57 और 78 में से कौन-सी संख्या घटाई जाये कि शेष संख्याएँ समानुपाती हों ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
133. बर्मिंघम राष्ट्रमण्डल खेलों, 2022 में, भारत ने…………………………… पदक जीते।
(A) 35
(B) 49
(C) 51
(D) 61
134. क्या राज्यपाल राज्य के विधानमंडल के सत्र में रहने के दौरान अध्यादेश जारी कर सकता है ?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) राष्ट्रपति की पूर्वानुमति से
(D) मंत्रिपरिषद् की सलाह से
135. राजस्थान के किस जिले में बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना ‘परवन’ निर्माणाधीन है ?
(A) जयपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) झालावाड़
(D) चित्तौड़गढ़
136. राजस्थान राज्य हस्तकर्घा विकास निगम किस वर्ष में संविधित हुआ था ?
(A) 1984
(B) 1983
(C) 1985
(D) 1986
137. मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया ?
(A) फजल अली समिति
(B) व्यास समिति
(C) शंकरराव देव समिति
(D) वर्मा समिति
138 Choose the word that is nearest in meaning to the underlined word:
Pernicious
(A) harmful
(B) innocuous
(C) conducive
(D) reticent
139. खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़, 2022 का पाँचवाँ संस्करण किस राज्य में आयोजित किया जायेगा ?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
140. ‘बीकानेर के राठौड़ री ख्यात’ के लेखक कौन थे ?
(A) नैणसी
(B) कविमान
(C) दयालदास
(D) सूरजभान
141. ‘हीराकुड’ बाँध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) हरियाणा
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
142. पॉवर पॉइन्ट में प्रेजेन्टेशन बनाने के लिए पेज कहलाता है
(A) शीट (sheet)
(B) पेपर (paper)
(C) डॉक्यूमेंट (document)
(D) स्लाइड (slide)
143. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान संशोधन प्रक्रिया दी गई है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 268
(D) अनुच्छेद 368
144. रम्मत लोक नाट्य राजस्थान के किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?
(A) भरतपुर
(B) दौसा
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
145. राजस्थान के किस जिले में, राज्य की दूसरी लेपर्ड सफारी शुरू की गई ?
(A) सवाई माधोपुर
(B) जयपुर
(C) सीकर
(D) अलवर
146. ………………………कम्प्यूटर डिवाइस मुख्य रूप से हार्ड कापी प्रदान करने के लिये उपयोग में आता है।
(A) CRT
(B) प्रिंटर
(C) कार्ड रीडर
(D) स्केनर
147. रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता इला भट्ट, जिनका 2 नवंबर, 2022 को निधन हो गया, …………………..की स्थापना के लिए जानी जाती थीं।
(A) VSSC
(B) IRDA
(C) SEWA
(D) WHG
148. राजस्थान के मरु क्षेत्र हेतु जल पुनर्गठन परियोजना का वित्त पोषण किस एजेंसी ने किया है?
(A) विश्व बैंक
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) न्यू डवलपमेंट बैंक
(D) एशियन डवलपमेंट बैंक
149. नमदा के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है ?
(A) टोंक
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
150. मैचों की श्रंखला में कबड्डी टीम द्वारा बनाए गये अंक इस प्रकार है :
17, 3, 7, 27, 15, 5, 14, 8, 10, 25, 50, 10, 8, 7, 18, 29 टीम द्वारा बनाये गये अंकों की माध्यिका है –
(A) 12
(B) 10
(C) 25
(D) 18