CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift : राजस्थान सीईटी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल सहित

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift

CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

तृतीय चरण 134 D Evening Shift

परीक्षा दिनांक – 05-02-2023

समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

1.निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑटोइम्यून रोग है?

(A) सिस्टिक फाइब्रोसिस

(B) सिकल सेल एनीमिया

(C) रयूमेटायड आर्थराइटिस

(D) अल्जाइमर रोग

उत्तर : (C) रयूमेटायड आर्थराइटिस

2. निम्न में से किस उपकरण में एक बेलनाकार ड्रम होता है, जिसे एक ‘फोटोरिसेप्टर‘ कहते हैं ?

(A) कीबोर्ड

(B) लेज़र प्रिंटर

(C) जॉयस्टिक

(D) फ्लैटबेड प्लॉटर

उत्तर : (B) लेज़र प्रिंटर

3. Choose the correct Hindi translation of the following word from the given options:

Memo

(A) अर्धसरकारी पत्र

(B) ज्ञापन

(C) शपथ-पत्र

(D) प्रस्तुति

उत्तर : (B) ज्ञापन

4. 42 मी व्यास के वृत्ताकार घास के मैदान में बाहर चारों ओर 3.5 मी चौड़ा रास्ता है। रास्ते में ₹ 4 प्रतिवर्ग मीटर की दर से कंकड़ बिछवाने का खर्च क्या होगा ?

(A) 2002

(B) ₹500.5

(C) 2012

(D) 1001

उत्तर : (A) 2002

5. स्वस्थ बैक्टीरिया जो जठरांत्र नली में बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन को संश्लेषित करता है, वह है

(A) बेसिलस सीरस

(B) बिफिडोबैक्टीरिया (बिफिडोजीवाणु)

(C) ई. कोलाई

(D) स्टैफाइलोकोकस ऑरियस

उत्तर : (B) बिफिडोबैक्टीरिया (बिफिडोजीवाणु)

6. शब्द ‘संकर ओज’ किसने प्रतिपादित किया ?

(A) जोन्स (1918)

(B) एलार्ड (1960)

(C) जी.एच. शल (1914)

(D) कॉलरियुटर (1763)

उत्तर : (C) जी.एच. शल (1914)

7. लाख कीट के किस भाग से लाख का स्त्रवण होता है?

(A) त्वचा

(B) लार ग्रन्थि

(C) उदरीय ग्रन्थि

(D) गुदा छिद्र

उत्तर : (C) उदरीय ग्रन्थि

8. Choose the correct option:

A tender is a written information/invitation:

(A) sent to potential suppliers of goods & services

(B) sent to buyers for goods & services

(C) sent for govt. institutions only

(D) sent to private institutions only

उत्तर : (A) sent to potential suppliers of goods & services

9. विंडोज़ 10 कौन-सा फाईल सिस्टम प्रयोग करता है?

(A) फेट 16

(B) फेट 32

(C) एनटीएफएस

(D) एलएमएफएस

उत्तर : (C) एनटीएफएस

10. ऐल्कोहॉल और जल के मिश्रण को सबसे अच्छी तरह से अलग किया जा सकता है –

(A) वाष्पीकरण द्वारा

(B) ऊर्ध्वपातन द्वारा

(C) प्रभाजी आसवन द्वारा

(D) निस्तारण द्वारा

उत्तर : (C) प्रभाजी आसवन द्वारा

11. राजस्थान में डॉ. सविता बेन आम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह योजना के अन्तर्गत जोड़ों को कितना इनाम दिया जाता है ?

(A) ₹ लाख

(B) ₹ 2.5 लाख

(C) ₹ 10 लाख

(D) ₹ 7 लाख

उत्तर : (A) 5 Lacs / लाख

12. एक मानव कायिक कोशिका में ………………..गुणसूत्र होते हैं।

(A) 23

(B) 46

(C) 50

(D) 28

उत्तर : (B) 46

13. किस समिति की सिफारिश पर 1958 में राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच को समाप्त किया गया था ?

(A) सत्यनारायण राव समिति

(B) गिरधारी लाल व्यास समिति

(C) मधुकर गुप्ता समिति

(D) सुरेश माथुर समिति

उत्तर : (A) सत्यनारायण राव समिति

14. एक 6 मी ऊँचा खंभा जमीन पर 2√3 मी लम्बी छाया डालता है। उसी क्षण सूर्य का उन्नयन कोण है

(A) 30°

(B) 45°

(C) 60°

(D) 90°

उत्तर : (C) 60°

15. ग्रेफाइट में विभिन्न परतें एक साथ आयोजित रहती हैं –

(A) आयनिक बंध से

(B) दुर्बल वान डर वाल्स बल से

(C) धात्विक बंध से

(D) सहसंयोजक बंध से

उत्तर : (B) दुर्बल वान डर वाल्स बल से

16. निम्नलिखित पाई चित्र एक महाविद्यालय में कार्यरत पाँच विभिन्न संकायों के शिक्षकों को प्रदर्शित करता है। यदि महाविद्यालय में कुल 108 शिक्षक हैं तब कला, विधि एवं शिक्षा के कुल शिक्षक शेष दो संकायों से कितने अधिक हैं?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

उत्तर : (C) 6

17. निम्नलिखित में से ‘गो’ का अनेकार्थक शब्द समूह है

(A) श्रेष्ठ, भार, शिक्षक

(B) स्वर्ण, जल, पारा

(C) स्वर्ग, सूर्य, बैल

(D) वेद, शंख, समुद्र

उत्तर : (C) स्वर्ग, सूर्य, बैल

18. निम्नलिखित में से कौन-सी चित्रशैली गीत गोविन्द पर आधारित चित्रों के लिये जानी जाती है ?

(A) मारवाड़

(B) मेवाड़

(C) मेवात

(D) किशनगढ़

उत्तर : (B) मेवाड़

19. राजस्थान स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल कहाँ स्थापित की गई है?

(A) अजमेर

(B) ब्यावर

(C) भीलवाड़ा

(D) भिवाड़ी

उत्तर : (C) भीलवाड़ा

20. जयपुर के किस दुर्ग में तोपें बनाने का कारखाना है ?

(A) आमेरगढ़

(B) नाहरगढ़

(C) जयगढ़

(D) मोती डूंगरी

उत्तर : (C) जयगढ़

21. राज्य मंत्रिपरिषद् अपने पद पर बना रहता है…………………के प्रसाद पर्यंत।

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) स्पीकर

(D) पार्टी अध्यक्ष

उत्तर (A) राज्यपाल:

22. हिमालय की निम्नलिखित चोटियों में से जो नेपाल में नहीं है, वह है

(A) अन्नपूर्णा

(B) धौलागिरी

(C) कॉमेट

(D) मकालू

उत्तर : (C) कॉमेट

23. Choose the most apt English translation of the following sentence.

वह बाल बाल बचा।

(A) He had a hair escape.

(B) He had a narrow escape.

(C) He had an escape by hair.

(D) He was narrowly escaped.

उत्तर : (B) He had a narrow escape.

24. एक धातु जो एकनाभिकीय कार्बोनिल नहीं बनाती हैं, है

(A) Mo

(B) Fe

(C) Co

(D) V

उत्तर : (C) Co

25. ग्लूटेन मुक्त आहार उन रोगियों के लिये प्रस्तावित किया जाता है जो पीड़ित हैं

(A) सीलियक रोग से

(B) उच्च रक्तचाप से

(C) मधुमेह से

(D) यकृतशोथ से

उत्तर : (A) सीलियक रोग से

26. एक कूट भाषा में DEBTOR को DGFTQV लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में ENWRAP को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(A) GPYTCR

(B) RCTYPG

(C) YPGRCT

(D) TCRGPY

उत्तर : (C) YPGRCT

27. दो या अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(A) प्रधानमंत्री द्वारा

(B) राज्यों के राज्यपालों द्वारा

(C) राष्ट्रपति द्वारा

(D) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा

उत्तर : (C) राष्ट्रपति द्वारा

28. एम. एस ऐक्सेल में कौन-सा ऑपरेटर एब्सोल्यूट सेल रेफरेंसिंग के लिए प्रयोग किया जाता है?

(A) $

(B) V

(C) ?

(D) =

उत्तर : (A) $

29. खाद्य श्रृंखला के अनुसार, मनुष्य होता है

(A) उत्पादक

(B) उपभोक्ता

(C) उत्पादक एवं उपभोक्ता दोनों

(D) उत्पादक एवं अपघटक

उत्तर : (B) उपभोक्ता

30. जिला न्यायाधीश नियुक्त किये जाते हैं

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(B) मुख्य मंत्री द्वारा

(C) राज्यपाल द्वारा

(D) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

उत्तर : (C) राज्यपाल द्वारा

Leave a Comment

error: Content is protected !!