CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift 2

By Heeru Jangid

Updated on:

CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift 2

CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( दोपहर 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

तृतीय चरण 134 C Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 05-02-2023

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

31 Read the following passage and answer the question that follows, choosing the correct option:

Recent research into antibiotic resistant bacterial strains suggests the need for a re- examination of the frequency with which doctors prescribe antibacterial therapy. One study demonstrated, for example, that most minor bacterial infections will resolve without treatment within 5 to 14 days of the onset of symptoms; a course of antibiotics might reduce that time frame by only 1 to 2 days. A second study indicates that the incidents of “superbugs”, which have resistance to a wide variety of antibacterial agents, is increasing significantly and that these bugs are more likely to spread among those who have been treated with antibiotics within the past 5 years.

Q. The passage is primarily concerned with –

(A) discussing research into the symptoms of bacterial infections

(B) explaining a change in the frequency with which antibacterial therapy is prescribed.

(C) contrasting the views of doctors and medical researchers with respect to prescribing drugs.

(D) questioning the routine prescription of antibiotics for bacterial infections.

उत्तर : (D) questioning the routine prescription of antibiotics for bacterial infections.

32. R का वेतन S के वेतन से 30% अधिक है। R के वेतन के सन्दर्भ में S के वेतन की प्रतिशत कमी है

(A) 22 1/13%

(B) 23 1/13%

(C) 30%

(D) 25%

उत्तर : (B) 23 1/13%

33. निम्नांकित में से कौन-से दशक में राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर उच्चतम रही ?

(A) 1911-21

(B) 2001-11

(C) 1971-81

(D) 1991-2001

उत्तर : (C) 1971-81

34. निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस इनपुट एवं आउटपुट दोनों के कार्य कर सकता है ?

(A) ट्रेकबाल

(B) संचार डिवाइस

(C) की-बोर्ड

(D) माउस

उत्तर : (B) संचार डिवाइस

35. एक राशि साधारण ब्याज पर 25% वार्षिक ब्याज दर से 4 वर्षों में ₹ 8,800 हो जाती है। राशि (रुपये में) क्या है?

(A) 1,100

(B) 2,200

(C) 3,300

(D) 4,400

उत्तर : (D) 4,400

36 .’पथभ्रष्ट’ शब्द में कौन-सा समास है ?

(A) अपादान तत्पुरुष

(B) करण तत्पुरुष

(C) अधिकरण तत्पुरुष

(D) संप्रदान तत्पुरुष

उत्तर : (A) अपादान तत्पुरुष

37. निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया नहीं होती है?

(A) Zn+ FeSO4→ ZnSO4 + Fe

(B) 2KI+Cl2→ 2KCl + 12

(C) Zn+MgSO4 → ZnSO4 + Mg

(D) Mg + CuSO4→ MgSO4 + Cu

उत्तर : (C) Zn+MgSO4 → ZnSO4 + Mg

38. शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) के शिखर सम्मेलन की मेजबानी 15-16 सितम्बर, 2022 को किस देश ने की थी ?

(A) भारत

(B) कजाखस्तान

(C) तजीकिस्तान

(D) उज़बेकिस्तान

उत्तर : (D) उज़बेकिस्तान

39. ‘गोंडावन’ कहाँ पाई जाती है ?

(A) रणथम्भौर

(B) केवलादेव

(C) राष्ट्रीय मरु उद्यान

(D) सज्जनगढ़

उत्तर : (C) राष्ट्रीय मरु उद्यान

40. उत्तल लेंस की क्षमता होती है

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) शून्य

उत्तर : (A) धनात्मक

41. अजमेर राज्य के प्रथम मुख्य मंत्री कौन थे ?

(A) बाल कृष्ण कौल

(B) हरि भाऊ उपाध्याय

(C) हीरालाल शास्त्री

(D) जय नारायण व्यास

उत्तर : (B) हरि भाऊ उपाध्याय

42. A, B, C और D में से कौन-सी उत्तर आकृति दी गई मुख्य आकृति की दर्पण छवि है ?

(A)

(B)

(C)

(D)

उत्तर : (B)

43. विषमयुग्मकी सन्तान तथा उसके समयुग्मकी जनक के मध्य संकरण को कहते हैं –

(A) परीक्षण संकरण

(B) प्रभावी संकरण

(C) पूर्वज संकरण

(D) शुद्ध संकरण

उत्तर : (C) पूर्वज संकरण

44. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम का नाम बदल कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार स्कीम कब किया गया ?

(A) 2 अक्टूबर, 2005

(B) 2 अक्टूबर, 2009

(C) 2 अक्टूबर, 2008

(D) 2 अक्टूबर, 2010

उत्तर : (B) 2 अक्टूबर, 2009

45. निम्नलिखित में से शेखावाटी में किस संगठन की स्थापना 1921 में असहयोग आन्दोलन के प्रभाव में हुई थी ?

(A) शेखावाटी सुधार संघ

(B) चिड़ावा सेवा समिति

(C) शेखावाटी किसान पंचायत

(D) शेखावाटी प्रजामण्डल

उत्तर : (B) चिड़ावा सेवा समिति

46 Convert the following indirect speech into direct speech by choosing the correct option:

He inquired whether his name was not Ahmed.

(A) He said to him, “Is not your name Ahmed?”

(B) He said to him, “Was not your name Ahmed?”

(C) He said, “Was not his name Ahmed?”

(D) He said to him, “Is not his name Ahmed?”

उत्तर : (A) He said to him, “Is not your name Ahmed?”

47. झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुण्ड निम्नलिखित में से किस दुर्ग में स्थित है ?

(A) चित्तौड़गढ़

(B) गागरौण दुर्ग

(C) कुम्भलगढ़ दुर्ग

(D) तारागढ़ (बूंदी)

उत्तर : (C) कुम्भलगढ़ दुर्ग

48. निम्नलिखित में से प्रत्यय रहित शब्द कौन-सा है ?

(A) पत्रकार

(B) आभ्यन्तर

(C) धैर्यवान

(D) विसर्जन

उत्तर : (B) आभ्यन्तर

49 ‘आह्वान’ शब्द का विलोम है

(A) अनृत

(B) दुस्साहस

(C) आर्द्र

(D) पुत्रवत्

उत्तर : (D) पुत्रवत्

50. ग्रेगर मेण्डल ने किस पर कार्य कर अनुवंशिकी के नियम प्रतिपादित किए ?

(A) भृंगों

(B) सरसों

(C) समुद्री अर्चिन

(D) मटर

उत्तर : (D) मटर

51. Change the voice of the following sentence from the options given below:

Who teaches you such things?

(A) By who was you taught such things?

(B) By whom you were taught such things?

(C) By whom are you taught such things?

(D) You were taught such things by whom?

उत्तर : (C) By whom are you taught such things?

52. किस बैंक द्वारा भारत की प्रथम इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी की गई है ?

(A) HDFC

(B) SBI

(C) PNB

(D) BOB

उत्तर : (A) HDFC

53. cot20-cosec20 = ?

(A) 0

(B) 1

(C) -1

(D) 2

उत्तर : (C) -1

54.एमएस वर्ड में, जब पेज मार्जिन ऑल्टर किये जाते हैं या जब टेक्सट करंट लाइन पर फिट नहीं होता, तब कौन-सा फीचर टेक्सट को स्वतः ही नेक्सट लाइन में मूव कर सकता है?

(A) वर्ड रैप

(B) वर्ड एंटर

(C) वर्ड फॉर्मेट

(D) वर्ड स्क्रोल

उत्तर : (A) वर्ड रैप

55. यदि एक काल्पनिक भाषा में अंकों 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 को क्रमशः l, m, n, o, p, q, r, s, t, u से प्रतिस्थापित किया गया है तथा 21 को nm लिखा जाता है, तो [(to – qr) × mn] बराबर है –

(A) onp

(B) -qtu

(C) -onp

(D) qtu

उत्तर : (A) onp

56. निम्नलिखित में किस विकल्प में भाववाचक संज्ञायुक्त शब्द है ?

(A) पहाड़, नदी

(B) मोहन, लड़का

(C) गंगा, जयपुर

(D) बचपन, योग्यता

उत्तर : (D) बचपन, योग्यता

57. अजमेर के अजयराज चौहान के पिता कौन थे ?

(A) चन्द्रराज द्वितीय

(B) विग्रहराज द्वितीय

(C) दुर्लभराज द्वितीय

(D) पृथ्वीराज प्रथम

उत्तर : (D) पृथ्वीराज प्रथम

58. थार्नथ्वेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा जैसलमेर की जलवायु को प्रस्तुत करता है ?

(A) EA’d

(B) CA’w

(C) DA’w

(D) DB’w

उत्तर : (A) EA’d

59. राजस्थान का कौन-सा ज़िला अति आर्द्र जलवायु प्रदेश का भाग है ?

(A) अजमेर

(B) कोटा

(C) जयपुर

(D) बीकानेर

उत्तर : (B) कोटा

60. लक्ष्य सेन एवं किदाम्बी श्रीकांत निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित हैं ?

(A) फुटबाल

(B) क्रिकेट

(C) बैडमिन्टन

(D) टेनिस

उत्तर : (C) बैडमिन्टन

Leave a Comment

error: Content is protected !!