CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift 5

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift 5

CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( दोपहर 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

तृतीय चरण 134 C Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 05-02-2023

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

121. ‘मोकड़ी‘ क्या है ?

(A) लाख की चूड़ियाँ

(B) ऊन की दरियाँ

(C) मिट्टी के बर्तन

(D) लकड़ी के खिलौने

उत्तर : (A) लाख की चूड़ियाँ

122. सौर मण्डल के बाहर भेजा गया पहला अन्तरिक्ष यान था

(A) चन्द्रयान- 2

(B) मंगलयान

(C) पायोनियर – 1

(D) पायोनियर 10

उत्तर : (D) पायोनियर 10

123. एलेस बालियात्स्की को नोबेल शान्ति पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया गया। वे निम्नलिखित में से किस देश से हैं?

(A) यूक्रेन

(B) बेलारूस

(C) रूस

(D) इंग्लैण्ड

उत्तर : (B) बेलारूस

124. निम्न में से कौन सा औद्योगिक क्षेत्र जोधपुर में स्थित नहीं है ?

(A) पाल शिल्प ग्राम

(B) बोरानाड़ा – III

(C) नापासर

(D) मंडोर

उत्तर : (C) नापासर

125. रक्त कोशिकाएं जो शरीर को सूक्ष्मजीवों और अन्य बाहरी पदार्थों से सुरक्षित रखती हैं, वे हैं-

(A) रक्ताणु

(B) श्वेताणु

(C) पट्टिकाणु

(D) लसिकाणु

उत्तर : (B) श्वेताणु

126. निम्न में से कौन सा कथन राजस्थान के राज्यपाल के संबंध में असत्य है ?

(A) राज्यपाल को प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिये राज्यपाल सचिवालय कार्यरत है।

(B) राज्यपाल सचिवालय का प्रमुख राज्यपाल का सचिव होता है जो कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होता है।

(C) राज्यपाल की स्वविवेकीय शक्तियों से लिये गये निर्णयों को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।

(D) राज्यपाल को मृत्युदंड के दण्डादेश के विरुद्ध क्षमादान की शक्ति प्राप्त नहीं है।

उत्तर : (B) राज्यपाल सचिवालय का प्रमुख राज्यपाल का सचिव होता है जो कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होता है।

127. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकारी पत्र नहीं है?

(A) परिपत्र

(B) अनुस्मारक

(C) अधिसूचना

(D) आवेदन पत्र

उत्तर : (D) आवेदन पत्र

128 . एक त्रिभुज ∆ABC में 2∠A=3∠B = 6∠C, तो LA, LB तथा ∠C क्रमशः हैं-

(A) 60°, 90°, 30°

(B) 90°, 60°, 30°

(C) 30°, 60°, 90°

(D) 90°, 45°, 45°

उत्तर : (B) 90°, 60°, 30°

129. अति आर्द्र जलवायु प्रदेश में कौन-सा ज़िला स्थित नहीं है ?

(A) सिरोही

(B) उत्तरी चित्तौड़गढ़

(C) बांसवाड़ा

(D) बारां

उत्तर : (B) उत्तरी चित्तौड़गढ़

130. राजस्थान में राज्यपाल लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए निम्न में से किसके साथ परामर्श करता है?

(A) मुख्य मंत्री

(B) मुख्य मंत्री और उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता

(D) मुख्य मंत्री, उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता

उत्तर : (C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता

131. निम्नलिखित में से किसने 8-10-2022 को कुआलालम्पुर में आयोजित विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशीप में अपना 25 वाँ विश्व खिताब जीता ?

(A) सौरव कोठारी

(B) पंकज अडवानी

(C) गीत सेठी

(D) आदित्य मेहता

उत्तर : (B) पंकज अडवानी

132. कप्तान एवं सैनिकों के 1200 व्यक्तियों का एक समूह ट्रेन से यात्रा कर रहा है। यहाँ प्रत्येक 15 सैनिकों पर एक कप्तान है। इस समूह में कप्तानों की संख्या है

(A) 72

(B) 75

(C) 80

(D) 85

उत्तर : (B) 75

133. विजय हजारे ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?

(A) फुटबाल

(B) हॉकी

(C) वॉलीबाल

(D) क्रिकेट

उत्तर : (D) क्रिकेट

134. भारत के संविधान के निम्नलिखित किस अनुच्छेद में राज्यपाल की शपथ का प्रारूप दिया गया है ?

(A) अनुच्छेद 154

(B) अनुच्छेद 155

(C) अनुच्छेद 158

(D) अनुच्छेद 159

उत्तर : (D) अनुच्छेद 159

135. राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड को पाँच सरकारी कम्पनियों में बांट दिया था ?

(A) 2012

(B) 2007

(C) 1995

(D) 2000

उत्तर : (D) 2000

136. राजस्थान फाउण्डेशन की स्थापना कब हुई ?

(A) 2001

(B) 2000

(C) 2002

(D) 2003

उत्तर : (A) 2001

137. बाड़मेर के कनाना मेले का मुख्य आकर्षण क्या है ?

(A) गिद्द नृत्य

(B) भवई नृत्य

(C) घुड़ला नृत्य

(D) गेर नृत्य

उत्तर : (D) गेर नृत्य

138 What is the synonym of “Deform”?

(A) mould

(B) fashion

(C) distort

(D) beautify

उत्तर : (C) distort

139. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं? (18 दिसम्बर, 2022 के अनुसार)

(A) राजीव कुमार

(B) सुनील अरोरा

(C) ओम प्रकाश रावत

(D) सुशील चन्द्रा

उत्तर : (A) राजीव कुमार

140. 1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना कहाँ की गई थी ?

(A) बिजौलिया

(B) वर्धा

(C) अजमेर

(D) जयपुर

उत्तर : (B) वर्धा

141.इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार उन राज्यों (केन्द्र शासित प्रदेश नहीं) की संख्या जहाँ वन क्षेत्र प्रतिशत मान 10 से कम है, वह है –

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

उत्तर : (B) 6

142. DBMS में डाटा के कांटेंट व स्थान की पहचान इससे की जाती है :

(A) सबडाटा (Subdata)

(B) सिक्वेंस डाटा (Sequence data)

(C) मेटाडाटा (Metadata)

(D) मिनीडाटा (Minidata)

उत्तर : (C) मेटाडाटा (Metadata)

143. राज्यों के निर्वाचन आयोग विधान सभा सदस्यों की अयोग्यता के संबंध में अपना परामर्श देते हैं

(A) मुख्य मंत्री को

(B) राज्यपाल को

(C) लोकायुक्त को

(D) उच्च न्यायालय को

उत्तर : (B) राज्यपाल को

144. किस सभ्यता में अच्छी विकसित प्राचीर युक्त किलेबंदी के अवशेष मिले हैं ?

(A) पीलीबंगा

(B) गणेश्वर

(C) कालीबंगा

(D) बालाथल

उत्तर : (C) कालीबंगा

145. भारत के बास्केटबाल दिग्गज एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता कौन हैं, जिनका 15 नवम्बर, 2022 को देहान्त हो गया ?

(A) गुलाम अब्बास मुंटसिर

(B) सरबजीत सिंह

(C) गुरदयाल सिंह

(D) खुशी राम

उत्तर : (A) गुलाम अब्बास मुंटसिर

146. डिलीट होने के बाद विंडोज में फ़ाइलें कहाँ जाती हैं ?

(A) विण्डोज एक्सप्लोरर

(B) रिसाइकिल बिन

(C) कन्ट्रोल पैनल

(D) माय डॉक्यूमेंट्स

उत्तर : (B) रिसाइकिल बिन

147. इन्दिरा रसोइ योजना के अन्तर्गत ₹ का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।

(A) 17 प्रति प्लेट में दोपहर

(B) 7

(C) 8

(D) 12

उत्तर : (C) 8

148. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शहरी बेरोजगारों को कितने दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है ?

(A) 60

(B) 100

(C) 120

(D) 150

उत्तर : (B) 100

149. निम्न दस्तकारों में से किसे टेराकोटा ऑफ मोलेला के लिए पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है ?

(A) मोहनलाल कुम्हार

(B) महेश सोनी

(C) अर्जुन प्रजापति

(D) श्री लाल जोशी

उत्तर : (A) मोहनलाल कुम्हार

150. निम्न ग्राफ का सावधानी पूर्वक अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दीजिए :

कॉलेज A तथा C में कुल विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात क्या है ?

(A) 3:2

(C) 1:2

(B) 2:3

(D) 1:1

उत्तर : (D) 1:1

Leave a Comment

error: Content is protected !!