CET Question Paper 8 January 2023 : सीईटी स्नातक स्तर का हल प्रश्न पत्र

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 8 January 2023 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 08 जनवरी 2023 को चतुर्थ चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 8 January 2023 Evening Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

चतुर्थ चरण 131 D Evening Shift

परीक्षा दिनांक – 08-01-2023

समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

1. महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 में, मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैण्ड भेजा गया?

(A) विजय सिंह

(B) कल्याण सिंह

(C) जसवंत सिंह

(D) प्रताप सिंह

उत्तर : (D) प्रताप सिंह

2. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में, निम्नलिखित में से दी गई घटनाओं का कौनसा कालक्रम सही है?

(A) कांग्रेस का सूरत विभाजन, बंगाल का विभाजन, लखनऊ समझौता

(B) बंगाल का विभाजन, कांग्रेस का सूरत विभाजन, लखनऊ समझौता

(C) बंगाल का विभाजन, कांग्रेस का सूरत विभाजन, लखनऊ समझौता

(D) कांग्रेस का सूरत विभाजन, बंगाल का विभाजन, लखनऊ समझौता

उत्तर : (B) बंगाल का विभाजन, कांग्रेस का सूरत विभाजन, लखनऊ समझौता

3. सूची-1 को सूची-॥ से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए

      सूची – ।                     सूची – ॥

(A) नाना साहब             (i) युद्ध में मारे गए / गईं

(B) बहादुर शाह जफ     (ii) रंगून निर्वासित

(C) लक्ष्मी बाई             (iii) पकड़ लिया और मौत के घाट उतारा

(D) तात्या टोपे             (iv) नेपाल भाग गए / गईं

कूट

(A) A-(ii), B-(i), C-(iii), D-(iv)

(B) A-(iv), B-(ii), C-(i), D-(iii)

(C) A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)

(D) A-(iii), B-(iv), C-(ii), D-(i)

उत्तर : (B) A-(iv), B-(ii), C-(i), D-(iii)

4. किस वर्ष ‘राजस्थान सेवा संघ’ का स्थानांतरण अजमेर हुआ?

(A) 1918

(B) 1919

(C) 1920

(D) 1921

उत्तर : (C) 1920

5. अलवर के किस शासक के समय नीमूचाणा कांड हुआ?

(A) महाराजा फतेह सिंह

(B) महाराजा बन्ने सिंह

(C) महाराजा विजय सिंह

(D) महाराजा जय सिंह

उत्तर : (D) महाराजा जय सिंह

6. जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में ‘अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद’ का सातवां अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?

(A) उदयपुर

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) अजमेर

उत्तर : (A) उदयपुर

7. किसके नेतृत्व में, शेखावाटी किसान आंदोलन में 10,000 से अधिक जाट महिलाओं ने भाग लिया?

(A) उत्तमा देवी

(B) किशोरी देवी

(C) रामदेवी

(D) दुर्गा देवी शर्मा

उत्तर : (B) किशोरी देवी

8. ‘मेवाड़ की पुकार’ 21 सूत्रीय मांगपत्र का सम्बन्ध किससे था?

(A) साधु सीताराम दास

(B) विजय सिंह पथिक

(C) मोतीलाल तेजावत

(D) माणिक्य लाल वर्मा

उत्तर : (C) मोतीलाल तेजावत

9. मौलवी लियाकत अली, जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, निम्नलिखित में से किस शहर से संबंधित थे?

(A) लखनऊ

(B) फैजाबाद

(C) बरेली

(D) इलाहाबाद

उत्तर : (D) इलाहाबाद

10. आर. जी. भण्डारकर और आत्माराम पाण्डुरंग निम्नलिखित में से किस संस्था से संबद्ध थे?

(A) होमरूल लीग

(B) आत्मीय सभा

(C) रामकृष्ण मिशन

(D) प्रार्थना सभा

उत्तर : (D) प्रार्थना सभा

11. राजस्थान की किस रियासत और विशेष रूप से कौन-से शासक ने ब्लू पॉटरी को संरक्षण दिया?

(A) जयपुर, सवाई प्रताप सिंह

(B) जयपुर, सवाई रामसिंह ॥

(C) मेवाड़, महाराणा फतेह सिंह

(D) मेवाड़, महाराणा सज्जन सिंह

उत्तर : (B) जयपुर, सवाई रामसिंह ॥

12. पृथ्वीराज की “12 खम्बों की छतरी” निम्नलिखित में से किस किले में स्थित है?

(A) मेहरानगढ़ किला

(B) गोगुन्दा किला

(C) चित्तौड़गढ़ किला

(D) कुंभलगढ़ किला

उत्तर : (D) कुंभलगढ़ किला

13. ‘कथोड़ी’ जनजाति मुख्यतः किस जिले में पायी जाती है?

(A) डूंगरपुर में

(B) बांसवाड़ा में

(C) उदयपुर में

(D) कोटा में

उत्तर : (C) उदयपुर में

14. राजस्थान मूल के प्रख्यात शास्त्रीय वादक रामनारायण तथा सुल्तान खां का सम्बन्ध किस वाद्य यन्त्र से है?

(A) कमायचा

(B) सितार

(C) सारंगी

(D) तबला

उत्तर : (C) सारंगी

15. जयसिंह द्वितीय ने निम्न में से किस जगह वैद्यशाला नहीं बनवाई?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) मथुरा

(D) उज्जैन

उत्तर : (B) आगरा

16. ‘रूपायन संस्थान’ कहाँ स्थित है?

(A) बोरुन्दा

(B) बगरू

(C) बदनोर

(D) बून्दी

उत्तर : (A) बोरुन्दा

17. ऐतिहासिक स्थल ‘जाबालिपुर’ की आधुनिक पहचान है –

(A) जालौर

(B) सिरोही

(C) नागौर

(D) जैसलमेर

उत्तर : (A) जालौर

18. अधोलिखित (लोक देवता – मुख्य तीर्थस्थल) में से कौनसा युग्म असंगत है?

(A) तेजाजी – परबतसर (नागौर)

(B) देवनारायण जी – आसींद (भीलवाड़ा)

(C) पाबूजी – कोलू गाँव (फलोदी)

(D) तल्लीनाथ जी – कतरियासर (बीकानेर)

उत्तर : (D) तल्लीनाथ जी – कतरियासर (बीकानेर)

19. निम्नलिखित में किस एक जिले में ‘गोड़वाड़ी बोली’ बोली जाती है?

(A) जालौर

(B) जैसलमेर

(C) डूंगरपुर

(D) अजमेर

उत्तर : (A) जालौर

20. कलाओं के प्रोत्साहन के लिए, 1857 ई. में, ‘महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स’ की स्थापना की थी

(A) सवाई जय सिंह ने

(B) सवाई राम सिंह ॥ ने

(C) सवाई माधो सिंह ने

(D) सवाई प्रताप सिंह ने

उत्तर : (B) सवाई राम सिंह ॥ ने

21. राजस्थान की किस चित्र शैली में नारियों को शिकार करते हुए दर्शाया गया है?

(A) बीकानेर

(B) जयपुर

(C) कोटा

(D) अलवर

उत्तर : (C) कोटा

22. निम्न में से किसे, भू-दान और कूप-दान कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी के कारण भारत सरकार ने 1956 में, पद्म विभूषण से सम्मानित किया?

(A) रतन शास्त्री

(B) अंजना देवी चौधरी

(C) जानकी देवी बजाज

(D) नारायणी देवी वर्मा

उत्तर : (B) अंजना देवी चौधरी

23. बूँदी स्थित रंगमहल, जो सुन्दर भित्तिचित्रों से सुसज्जित है, किसने बनवाया?

(A) राव रतन सिंह

(B) राव सुरजन सिंह

(C) राव छत्रसाल

(D) महाराव बुद्धसिंह

उत्तर : (C) राव छत्रसाल

24. साहित्य एवं साहित्यकार के युग्म में से असंगत छांटिए

(A) राजप्रकाश – किशोरदास

(B) पाबू प्रकाश – मोडजी आशिया

(C) अमरसार – पं. जीवाधर

(D) राजवल्लभ – महाराणा कुंभा

उत्तर : (D) राजवल्लभ – महाराणा कुंभा

25. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त जानकीलाल भांड का सम्बन्ध किस लोक नाट्य से है?

(A) रम्मत

(B) स्वांग

(C) नौटंकी

(D) ख्याल

उत्तर : (B) स्वांग

26. गरासिया जनजाति में ‘मोर बन्धिया’ रीति रिवाज, किस अवसर से जुड़ा हुआ है?

(A) जन्म

(B) विवाह

(C) सगाई

(D) तलाक

उत्तर : (B) विवाह

27. मुगल सम्राट शाहजहाँ के समय से ही प्रसिद्ध ‘नाहर नृत्य’ के आयोजन की परम्परा, कहाँ प्रचलित है?

(A) चोमू

(B) चाकसू

(C) माण्डल

(D) किशनगढ़

उत्तर : (C) माण्डल

28. मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित चामुण्डा माता मन्दिर की स्थापना किसने की थी?

(A) राव कल्याणमल

(B) राव जोधा

(C) महाराज अजीत सिंह

(D) दुर्गादास

उत्तर : (B) राव जोधा

29. मेवाड राज्य में ‘महकमा खास’ की स्थापना की थी

(A) महाराणा शम्भू सिंह ने

(B) महाराणा अजीत सिंह ने

(C) महाराणा गंगा सिंह ने

(D) महाराणा सज्जन सिंह ने

उत्तर : (A) महाराणा शम्भू सिंह ने

30. शिवरात्रि पशु मेले का आयोजन होता है

(A) झालावाड़ में

(B) करौली में

(C) भरतपुर में

(D) अलवर में

उत्तर : (B) करौली में

Leave a Comment

error: Content is protected !!