CET Question Paper Graduation Level 2

By Heeru Jangid

Updated on:

CET Question Paper Graduation Level 2

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 07 जनवरी 2023 को प्रथम चरण ( सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 07 January 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

प्रथम चरण 131 A Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 07-01-2023

समय – सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

31. ‘मुगती’ नामक कविता संग्रह के रचयिता हैं

(A) कीर्ति शर्मा

(B) मीठेश निर्मोही

(C) विजय वर्मा

(D) आशा पाराशर

उत्तर : (B) मीठेश निर्मोही

32. भील जनजाति के पुरुष कमर पर जो वस्त्र लपेटा करते हैं, उसे क्या कहा जाता हैं?

(A) जामा

(B) कछाबू

(C) पोल्या

(D) खोयतु

उत्तर : (D) खोयतु

33. चार हाथों वाला लोकदेवता किसे कहा जाता है?

(A) कल्ला जी

(B) मल्लीनाथ जी

(C) फत्ता जी

(D) झुन्झार जी

उत्तर : (A) कल्ला जी

34. साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक, काज़ी हमीदुद्दीन नागौरी, किस सूफी सिलसिले के थे?

(A) चिश्ती

(B) कादिरी

(C) मगरिबी

(D) सुहरावर्दी

उत्तर : (D) सुहरावर्दी

35. मलिक शाह की मस्जिद कहाँ स्थित है?

(A) झालावाड़

(B) बारां

(C) जालौर

(D) राजसमंद

उत्तर : (C) जालौर

36. यदि भारतीय मानक समय (IST) को निर्धारित करने वाली देशान्तर रेखा को प्रधान देशान्तर रेखा का दर्जा दिया जाए, तो अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का देशान्तर क्या होगा?

(A) 97°30′ पश्चिम

(B) 97°30′ पूर्व

(C) 82°30′ पूर्व

(D) 180° पूर्व

उत्तर : (B) 97°30′ पूर्व

37 . भारत में शुष्क क्षेत्र कृषि की जाती है –

(A) 100 से.मी. से 150 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में

(B) 35 से.मी. से 75 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में

(C) 75 से.मी. से 110 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में

(D) 150 से.मी. से अधिक वर्षा क्षेत्रों में

उत्तर : (B) 35 से.मी. से 75 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में

38. भारत को 15 कृषि जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया गया है –

(A) योजना आयोग द्वारा

(B) कृषि मंत्रालय द्वारा

(C) जल-संसाधन मंत्रालय द्वारा

(D) मौसम विभाग द्वारा

उत्तर : (A) योजना आयोग द्वारा

39. भारत की प्रथम जैतून रिफायनरी, राजस्थान में स्थापित की गई थी –

(A) पचपद्रा में

(B) लूणकरणसर में

(C) अमरसागर में

(D) सूरतगढ़ में

उत्तर : (B) लूणकरणसर में

40. भारत में सर्वाधिक रागी उत्पादक राज्य है

(A) उत्तराखंड

(B) तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

उत्तर : (D) कर्नाटक

41. निम्नलिखित में से कौन सा (स्थानान्तरी कृषि क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?

(A) पोनम – केरल

(B) पोडू – आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा

(C) झूम – असम

(D) कुमारी – मध्य प्रदेश

उत्तर : (D) कुमारी – मध्य प्रदेश

42. ‘पाक स्ट्रेट’ अवस्थित है

(A) भारत और मालदीव के मध्य

(B) भारत और इण्डोनेशिया के मध्य

(C) भारत और म्यानमार के मध्य

(D) भारत और श्रीलंका के मध्य

उत्तर : (D) भारत और श्रीलंका के मध्य

43. निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन सी ‘सतपुड़ा श्रृंखला’ का भाग नहीं है?

(A) राजपीपला

(B) महादेव

(C) भारनेर

(D) मैकाल

उत्तर : (C) भारनेर

44. भारत के किस राज्य में कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल प्रतिशत सर्वाधिक है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) नागालैण्ड

(C) मिज़ोरम

(D) त्रिपुरा

उत्तर : (C) मिज़ोरम

45. ‘शिवसमुद्रम’ जलप्रपात किस नदी पर अवस्थित है?

(A) कावेरी

(B) शरावती

(C) गोदावरी

(D) पेरियार

उत्तर : (A) कावेरी

46. निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों के समूह में मुख्यतः कच्छारी मृदा पाई जाती है?

(A) भरतपुर – धौलपुर

(B) बांसवाड़ा – डूंगरपुर

(C) कोटा – बूंदी

(D) बीकानेर – जैसलमेर

उत्तर : (A) भरतपुर – धौलपुर

47. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में लिंगानुपात –

(A) राष्ट्रीय औसत से 15 बिन्दू कम है।

(B) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू अधिक है।

(C) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू कम है।

(D) राष्ट्रीय औसत से 11 बिन्दू कम है।

उत्तर : (A) राष्ट्रीय औसत से 15 बिन्दू कम है।

48. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत है

(A) 14.8

(B) 16.9

(C) 13.5

(D) 13.3

उत्तर : (C) 13.5

49. ‘ईसरदा बाँध परियोजना’ किन जिलों में निर्मित किया गया है?

(A) टोंक और सवाई माधोपुर

(B) कोटा और बारां

(C) झालावाड और बारां

(D) डूंगरपुर और बांसवाड़ा

उत्तर : (A) टोंक और सवाई माधोपुर

50. निम्नांकित में से कौनसा (स्थलाकृति – अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?

(A) उड़िया पठार – मा. आबू

(B) भाकर – पूर्वी सिरोही

(C) लसाड़िया पठार – राजसमन्द

(D) भोराट पठार – कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा के मध्य

उत्तर : (C) लसाड़िया पठार – राजसमन्द

51. राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में ‘इन्सेप्टीसोल्स मृदा’ पायी जाती है?

(A) कोटा, बूंदी और बारां

(B) पाली, भीलवाड़ा और सिरोही

(C) जयपुर, दौसा और अलवर

(D) जैसलमेर, बाडमेर और बीकानेर

उत्तर : (B) पाली, भीलवाड़ा और सिरोही

52. कौनसा (खनिज खनन क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?

(A) रॉक फॉस्फेट – झामर – कोटड़ा

(B) मैंगनीज़ – काला-खूंटा

(C) तामड़ा – कालागुमान

(D) लौह अयस्क मोरीजा – डाबला

उत्तर : (C) तामड़ा – कालागुमान

53. शेरगढ वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?

(A) बूंदी

(B) बारां

(C) सवाई माधोपुर

(D) करौली

उत्तर : (B) बारां

54. राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु प्रदेश कौनसा है?

(A) शुष्क पश्चिमी मैदान

(B) अति शुष्क आंशिक सिंचित क्षेत्र

(C) आंतरिक प्रवाह का शुष्क क्षेत्र

(D) उप आर्द्र दक्षिणी मैदान

उत्तर : (B) अति शुष्क आंशिक सिंचित क्षेत्र

55. ‘बीथडी पवन ऊर्जा परियोजना’ राजस्थान के किस जिले में स्थापित की गई है?

(A) जैसलमेर

(B) बीकानेर

(C) चित्तौड़गढ़

(D) जोधपुर

उत्तर : (D) जोधपुर

56. राजस्थान में कौन से जिलों में जनसंख्या घनत्व 100 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम पाया जाता है (जनगणना 2011 के अनुसार)?

(A) जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर

(B) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर

(C) जैसलमेर, पाली और बाड़मेर

(D) जैसलमेर, पाली और जोधपुर

उत्तर : (B) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर

57. राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति किस वर्ष में घोषित की गई?

(A) 2008

(B) 2010

(C) 2013

(D) 2018

उत्तर : (B) 2010

58. राजस्थान के किस भाग में मक्का का सर्वाधिक उत्पादन होता है?

(A) दक्षिणी तथा दक्षिणी पूर्वी

(B) मध्यवर्ती

(C) पूर्वी

(D) उत्तरी

उत्तर : (A) दक्षिणी तथा दक्षिणी पूर्वी

59. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में न्यूनतम ग्रामीण लिंगानुपात था?

(A) जैसलमेर

(B) पाली

(C) टोंक

(D) धौलपुर

उत्तर : (D) धौलपुर

60. खस की घास मुख्य रूप से राजस्थान में पाई जाती है –

(A) भरतपुर और टोंक वन विभाग में

(B) पश्चिमी राजस्थान में

(C) दक्षिण-पूर्वी राजस्थान (हाड़ौती) में

(D) आबू पर्वत क्षेत्र में

उत्तर : (A) भरतपुर और टोंक वन विभाग में

Leave a Comment

error: Content is protected !!