राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 07 जनवरी 2023 को प्रथम चरण ( सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 07 January 2023 Morning Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022
प्रथम चरण 131 A Morning Shift
परीक्षा दिनांक – 07-01-2023
समय – सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
61. राजस्थान में नगर पालिका, अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए किसी बैठक के गठन के लिए गणपूर्ति उसमें मतदान के हकदार व्यक्तियों की कुल संख्या की.. ……..होगी।
(A) तीन चौथाई (3/4)
(B) दसवाँ भाग (1/10)
(C) एक तिहाई (1/3)
(D) दो तिहाई (2/3)
62. राजस्थान विधान सभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर कौन थे?
(A) महाराव संग्राम सिंह
(B) नारायण सिंह मसुदा
(C) पूनम चंद विश्नोई
(D) यशवंत सिंह नाहर
63. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफारिश पर की जाती है, जिसमें कौन शामिल नहीं होता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) विधानसभा अध्यक्ष
(C) विधानसभा का विपक्ष का नेता
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
64. राजस्थान राज्य सूचना आयोग सूचना नहीं देने पर अधिकतम कितनी राशि का जुर्माना आरोपित कर सकता है?
(A) 15,000
(B) 20,000
(C) 25,000
(D) 30,000
65. राजस्थान में राज्य वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) के. के. गोयल
(B) हीरालाल देवपुरा
(C) एम. सी. सुराणा
(D) एस. के. घोष
66. राजस्थान में नियोजन विभाग की स्थापना कब हुई?
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956
67. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए
(I) टीकाराम पालीवाल राजस्थान में एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं।
(II) हरिशंकर भाभड़ा राजस्थान में अब तक सबसे लम्बे समय तक उपमुख्यमंत्री रहे हैं।
निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?
(A) केवल कथन । सही है
(B) केवल कथन ॥ सही है
(C) । व ।। दोनों कथन सही हैं
(D) । व ।। दोनों कथन गलत हैं
68. राजस्थान लोकसेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के निर्णय के विरुद्ध कितने दिनों में द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी को अपील की जा सकती है?
(A) 15 दिन
(B) 30 दिन
(C) 45 दिन
(D) 60 दिन
69. राजस्थान के राज्यपाल पदेन कुलाधिपति होते हैं
(A) समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के भू-भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के।
(B) राजस्थान के समस्त राज्य के साथ ही निजी विश्वविद्यालयों के।
(C) राजस्थान के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के।
(D) समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के भू-भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के।
70. निम्न में से राजस्थान के किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया?
(A) भैरों सिंह शेखावत
(B) मोहन लाल सुखाड़िया
(C) हरीदेव जोशी
(D) शिवचरण माथुर
71. ‘निपुण भारत मिशन’ कार्यान्वित किया जा रहा है –
(A) शिक्षा मंत्रालय द्वारा
(B) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा
(C) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा
(D) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा
72. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
(A) वित्त मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) गवर्नर, आर. बी. आई.
(D) सचिव, वित्त मंत्रालय
73. ई-श्रम पोर्टल का उद्देश्य है
(A) असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना
(B) संगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना
(C) कामगारों को शिक्षित करना
(D) कामगारों को ऑनलाइन भुगतान करना
74. 15वें वित्तीय आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) डॉ. अशोक लाहिड़ी
(C) एन. के. सिंह
(D) अजय नारायण
75. राष्ट्रीय केसर मिशन निम्नलिखित में से किसकी उप-योजना के रूप में लांच किया गया?
(A) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
(B) राष्ट्रीय नकदी फसल प्रोग्राम
(C) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
(D) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
76. ‘प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) एम. विश्वेश्वरैया
(B) पं. जवाहर लाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) मनमोहन सिंह
77. निम्नलिखित में से कौनसा भारत में हरित क्रांति से संबंधित है?
(A) पर्यावरण संरक्षण
(B) उच्च उत्पादकता किस्मों के बीज
(C) हरित गृह प्रभाव
(D) हरित जी.एन.पी. की गणना
78. बहुआयामी गरीबी सूचकांक की अवधारणा किस वर्ष शुरू की गई थी?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2000
(D) 2008
79. केन्द्रीय बैंक द्वारा निम्न में से कौनसी साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधि है?
(A) सीमांत आवश्यकताएं
(B) ऋण राशनिंग
(C) प्रत्यक्ष कार्यवाही
(D) बैंक दर
80. सन् 1960-61 में, ‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम’ के अंतर्गत कितने जिलों को समाहित किया गया?
(A) सात जिले
(B) आठ जिले
(C) नौ जिले
(D) दस जिले
81. वर्तमान में राजस्थान में आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में किस प्रणाली को अपनाया जा रहा है?
(A) संघीय आर्थिक प्रणाली
(B) केन्द्रीयकृत आर्थिक प्रणाली
(C) सार्वजनिक आर्थिक प्रणाली
(D) जिला स्तरीय आर्थिक प्रणाली
82. मनरेगा की तर्ज पर राजस्थान के शहरी निकायों की सीमा में रहने वाले परिवारों को वित्तीय सहयोग के लिए कौनसी योजना लागू की गई हैं?
(A) राजीव गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना
(B) दीन दयाल उपाध्याय शहरी रोजगार गारन्टी योजना
(C) इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना
(D) मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना
83. राजस्थान के किस जिले में, जियो लॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया 2021 के नवीनतम सर्वेक्षण में, सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के विशाल भण्डार मिले हैं?
(A) झालावाड
(B) जैसलमेर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) पाली
84. सुमेलित कीजिये
(1) अजरख प्रिंट (I) कैथून
(2) पावरलूम कपड़ों पर छपाई (II) जोधपुर
(3) मोठड़ा (III) बालोतरा
(4) मसूरिया (IV) बाड़मेर
सही विकल्प चुनें –
(A) (1) – (1), (2) – (II), (3) – (III), (4) – (IV)
(B) (1) – (II), (2) – (III), (3) – (IV), (4) – (1)
(C) (1) – (IV), (2) – (III), (3) – (II), (4) – (1)
(D) (1) – (III), (2) – (IV), (3) – (1), (4) – (II)
85. निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना जिला) सुमेलित नहीं है?
(A) सावन-भादो – कोटा
(B) सोम कागदर उदयपुर
(C) परवन लिफ्ट – जयपुर
(D) सोम-कमला-अम्बा – डूंगरपुर
86. ‘भोर’ (बी.एच.ओ.आर.) कार्यक्रम जो कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर के समन्वय से चलाया जा रहा है, का उद्देश्य है
(A) बाल श्रम का उन्मूलन
(B) भिक्षुकों का पुनर्वास
(C) नशामुक्ति
(D) अपराधियों का पुनर्वास
87. मूंगफली के उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है?
(A) द्वितीय
(B) प्रथम
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
88. राजस्थान में संचालित सूखा संभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम (डी.पी.ए.पी.) की वित्तीय व्यवस्था के लिए केन्द्र एवं राज्य का हिस्सा कितना रखा गया है?
(A) 50:50
(B) 60:40
(C) 75:25
(D) 90:10
89. राजस्थान में सीमेंट का प्रथम कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) लाखेरी
(B) डबोक
(C) ब्यावर
(D) गोटन
90. निम्न में से कौन इंदिरा गांधी नहर परियोजना का प्रस्तावित लाभार्थी जिला नहीं है?
(A) पाली
(B) सीकर
(C) नागौर
(D) जोधपुर