Common Eligibility Test Question Paper A 2

By Heeru Jangid

Updated on:

Common Eligibility Test Question Paper A : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 04 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( प्रातः 9 बजे से 12 बजे ) समान पात्रता परीक्षा CET (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी CET Exam के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet exam आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर स्तर 2022

प्रथम चरण 134 A Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 04-02-2023

समय – सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

Common Eligibility Test

32. रिंकू ₹ 840 क्रय मूल्य वाली टेबल को 10% के लाभ से सोनू को बेचता है और सोनू इसे रोकी को 5% की हानि पर बेचता है। टेबल का अंतिम विक्रय मूल्य क्या होगा ?

(A) 877.80

(C) 837.80

(B) 798

(D) 924

उत्तर : (A) 877.80

33. निम्नांकित में से राजस्थान के कौन-से जिले से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

(A) जालौर

(C) बांसवाड़ा

(B) सिरोही

(D) झालावाड़

उत्तर : (B) सिरोही

34. विषम चुनिए :

(A) ओरेकल (ORACLE)

(B) एम वाई एस क्यू एल (MYSQL)

(C) एम एस एक्सेस (MS ACCESS)

(D) सी++ (C++)

उत्तर : (D) सी++ (C++)

35. निम्न पाई आलेख का अध्ययन कर निम्न प्रश्न का उत्तर दें –

बाइन्डिंग की अपेक्षा विज्ञापन पर कितना प्रतिशत ज्यादा खर्च किया है ?

(A) 2.5

(B) 9

(C) 2.8

(D) 10

उत्तर : (A) 2.5

36. ‘मैं आप चला जाऊँगा’ इस वाक्य में सर्वनाम है  –

(A) निश्चयवाचक

(B) सम्बन्धवाचक

(C) निजवाचक

(D) प्रश्नवाचक

उत्तर : (C) निजवाचक

37. जब किसी द्रव को तेजी से घुमाया जाता है, तो सघन कण नीचे तथा हल्के कण ऊपर रहते हैं। इस सिद्धांत का उपयोग किया जाता है –

(A) अपकेन्द्रण में

(B) आंशिक आसवन में

(C) वाष्पीकरण में

(D) निस्यंदन में

उत्तर : (A) अपकेन्द्रण में

38. राष्ट्रीय महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ? (18 दिसम्बर 2022 के अनुसार)

(A) ममता शर्मा

(B) ललिता कुमारमंगलम

(C) डॉ. गिरिजा व्यास

(D) श्रीमती रेखा शर्मा

उत्तर : (D) श्रीमती रेखा शर्मा

39. भारत में ‘बाघ परियोजना’ कब प्रारम्भ की गई थी ?

(A) 1 मार्च, 1973

(B) 1 अप्रैल, 1973

(C) 1 अप्रैल, 1972

(D) 1 मार्च, 1972

उत्तर : (B) 1 अप्रैल, 1973

40. सघन से विरल माध्यम में गमन करने वाली प्रकाश की एक किरण के लिये जब आपतन कोण, क्रांतिक कोण के बराबर होता 46 C है, तब अपवर्तन कोण होता है :

(A) 0 डिग्री

(B) 45 डिग्री

(C) 90 डिग्री

(D) 180 डिग्री

उत्तर : (C) 90 डिग्री

41. किस किसान आन्दोलन के संदर्भ में ट्रेंच आयोग का गठन किया गया था ?

(A) बेगु आन्दोलन

(B) बिजोलिया आन्दोलन

(C) अलवर आन्दोलन

(D) बूंदी आन्दोलन

उत्तर : (A) बेगु आन्दोलन

42. यदि log_2(x + 1) = 2 तब x का मान है –

(A) 0

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर : (C) 3

43. तालाब पारिस्थितिकी तन्त्र में, खाद्य श्रृंखला प्रारम्भ होती है-

(A) पादपप्लवक से

(B) जंतुप्लवक से

(C) जलीय कीट से

(D) छोटी मछली से

उत्तर : (A) पादपप्लवक से

44. महाराजा श्री उम्मेद मिल्स राजस्थान में कहाँ स्थित है ?

(A) जोधपुर

(B) पाली

(C) जयपुर

(D) जैसलमेर

उत्तर : (B) पाली

45. उस प्रतिहार शासक का नाम बताइये जिसने न केवल अरबों के आगे बढ़ने पर अंकुश लगाया बल्कि अनेक शासकों को उनके आधिपत्य से भी मुक्त किया।

(A) नागभट्ट प्रथम

(B) देवराज

(C) वत्सराज

(D) नागभट्ट द्वितीय

उत्तर : (A) नागभट्ट प्रथम

46. Choose the correct direct speech of the following sentence from the option given below :

He orderd them to lock the door.

(A) He said to them, “ Please lock the door.”

(B) He told them, “You locked the door.”

(C) He tells them, “Lock the door.”

(D) He said to them, “Lock the door”

उत्तर : (D) He said to them, “Lock the door”

47. जोधपुर का प्रसिद्ध “बादला” निम्न में से क्या है ?

(A) लकड़ी का मंदिर

(B) जस्ते से बना पानी का पात्र

(C) जरी साड़ी

(D) पोमचा

उत्तर : (B) जस्ते से बना पानी का पात्र

48. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द प्रत्यययुक्त है ?

(A) सजावट

(B) अन्वेषण

(C) संकल्प

(D) निवास

उत्तर : (A) सजावट

49. किस समूह में सही विलोम शब्द का प्रयोग हुआ है ?

(A) निन्दा – कोप

(B) कृतज्ञ – कृतघ्न

(C) स्थूल – दीर्घ

(D) कटु – कठोर

उत्तर : (B) कृतज्ञ -कृतघ्न

50. अनुवाद प्रक्रिया का दमन करने वाला ट्रिपलेट कोड है:

(A) AUG

(B) UAA

(C) UAC

(D) UGG

उत्तर : (B) UAA

समान पात्रता परीक्षा

51. Change the following sentence from the active voice to the passive voice.

We expect good news.

(A) Good news is expected.

(B) Good news should be expected.

(C) Good news must be expected.

(D) Good news was expected.

उत्तर : (A) Good news is expected.

52. 30 अक्टूबर, 2022 को गुजरात के मोरबी शहर में एक पैदल सस्पैन्शन पुल ढ़ह गया, यह किस नदी पर बनाया गया था?

(A) रूपेन

(B) मच्छु

(C) साबरमती

(D) खारी

उत्तर : (B) मच्छु

53. एक गोले का व्यास 0.7 सेमी है। एक पानी की टंकी से 3000 गोले पूर्ण रूप से भरकर पानी बाहर निकाला जाता है, तो बाहर निकलने वाले पानी का आयतन है –

(A) 539 घन सेमी

(B) 530 घन सेमी

(C) 439 घन सेमी

(D) 430 घन सेमी

उत्तर : (A) 539 घन सेमी

54. आस्की-7 (ASCII-7) कोडिंग सिस्टम में कितने करेक्टर्स होते हैं ?

(A) 356

(B) 128

(C) 512

(D) 256

उत्तर : (B) 128

55. 15, 17, 16, 7, 10, 12, 14, 16, 19, 12 तथा 16 की माध्यिका एवं माध्य क्रमशः हैं

(A) 16, 18

(B) 16, 14

(C) 15, 14

(D) 15, 16

उत्तर : (C) 15, 14

56 निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं ?

(A) बकरी, घड़ी, चाचा, होली

(B) जनवरी, पृथ्वी, चाँदनी चौक, प्रदीप

(C) लड़ाई, ममता, हाथ, रामायण

(D) गंगा, तालाब, नदी, समुद्र

उत्तर : (B) जनवरी, पृथ्वी, चाँदनी चौक, प्रदीप

57. जोधपुर के जसवंत थड़ा का निर्माण किसने करवाया?

(A) महाराजा सरदारसिंह

(B) महाराजा हनुवन्तसिंह

(C) महाराजा उम्मेदसिंह

(D) महाराजा जसवन्तसिंह द्वितीय

उत्तर : (A) महाराजा सरदारसिंह

58. अरावली की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है

(A) गुरुशिखर

(B) सेरगढ़

(C) अचलगढ़

(D) तारागढ़

उत्तर : (B) सेरगढ़

59. राजस्थान में निम्नलिखित जलवायु प्रदेशों में से कौनसा सबसे कम वार्षिक वर्षा प्राप्त करता है ?

(A) BShw

(C) BWhw

(B) Cwg

(D) Aw

उत्तर : (B) Cwg

60. अहमदाबाद में………… राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया।

(A) 34वें

(B) 35वें

(C) 36वें

(D) 37वें

उत्तर : (C) 36वें

Leave a Comment

error: Content is protected !!