Common Eligibility Test Question Paper A : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 04 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( प्रातः 9 बजे से 12 बजे ) समान पात्रता परीक्षा CET (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी CET Exam के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet exam आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर स्तर 2022
प्रथम चरण 134 A Morning Shift
परीक्षा दिनांक – 04-02-2023
समय – सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
Common Eligibility Test
61 ‘घुड़सवार’ शब्द में समास है –
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
62. पूर्वी घाट में सर्वोच्च शिखर है –
(A)अन्नामुड़ी
(B) दोदाबेटा
(D) गुरुशिखर
(C) महेन्द्रगिरि
63. गोविन्द गिरि की गतिविधियों का केन्द्र 1911 एवं 1912 में …….. था।
(A) ईडर
(B) सूंथ
(C) बेड़सा
(D) खेड़ा
64. वोलोदिमिर जेलेंस्की राष्ट्रपति हैं
(A) रूस के
(B) पुर्तगाल के
(C) स्पेन के
(D) यूक्रेन के
65. श्री कलराज मिश्र, राजस्थान के……… वें राज्यपाल हैं।
(A) 39
(B) 40
(C) 41
(D) 44
66. √16129 का मान है –
(A) 117
(B) 133
(C) 123
(D) 127
67. राज्य मानव अधिकार आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है :
(A) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को
(B) उच्च न्यायालय को
(C) राज्य सरकार को
(D) राज्य के महाधिवक्ता को
68. इनमें से कौन सा सोर्स प्रोग्राम को ऑब्जेक्ट प्रोग्राम में बदलता है?
(A) ALU
(B) कन्ट्रोल युनिट
(C) असेम्बलर
(D) एंटी वायरस
69. निम्नलिखित में से कौन सा अधात्विक गुण प्रदर्शित करता है ?
(A) Al
(B) Be
(C) grey Sn
(D) Mo
70. प्रथम 50 प्राकृत संख्याओं का योग है –
(A) 1000
(B) 1200
(C) 1275
(D) 1525
71. यदि ‘CLOCK’ को ‘34235’ और ‘TIME’ को ‘8679’ से कूटित किया जाये, तो ‘MOLEK’ के लिए कोड क्या होगा ?
(A) 72945
(B) 72495
(C) 62945
(D) 62495
72. मुख्य अक्ष के समानान्तर गुजरने वाली किरणें उत्तल लेंस से अपवर्तन के पश्चात् गुजरती हैं :
(A) मुख्य फोकस से
(B) अपरिवर्तित
(C) प्रकाशिक केन्द्र से
(D) वक्रता केन्द्र से
73. राजस्थान में लोकायुक्त का पद कब सृजित हुआ था ?
(A) 1992
(B) 1977
(C) 1982
(D) 1973
74 Fill in the blank with one of the correct options from the options given below.
It’s time they………………. working on the project.
(A) started
(B) start
(C) will
(D) would start
75 Choose the words which are nearly opposite in meaning to the underlined words:
Opaque
(A) Cloudy
(B) Hazy
(C) Blurred
(D) Transparent
76 ‘यशोभिलाषा’ शब्द में कौनसी संधि है ?
(A) गुण संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) विसर्ग संधि
77. निम्नलिखित में से कौनसा रक्त समूह एक ‘सर्वदाता’ है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
78 ‘अपने सामर्थ्य के अनुसार व्यय करना’ अर्थ से संबंधित लोकोक्ति है –
(A) दाग लगाये लँगोटिया यार
(B) थोड़ी पूँजी धणी को खाये
(C) तेल देखो तेल की धार देखो
(D) तेते पाँव पसारिये जेती लाँबी सौर
79. इनमें से कौनसा पॉवरपॉइंट का व्यू विकल्प नहीं है ?
(A) आउटलाइन व्यू
(B) नोर्मल व्यू
(C) स्लाइड सोर्टर व्यू
(D) स्लाइड शो व्यू
80. एक थैले में 5:6:7 के अनुपात में ₹5, ₹2, एवं ₹1 के सिक्के रखे हुए हैं। यदि कुल राशि ₹ 220 हो, तो थैले में ₹2 के सिक्कों की संख्या है –
(A) 30
(B) 35
(C) 60
(D) 120
81. ‘पेनगंगा’ निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है?
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) गोदावरी
(D) महानदी
82. एक तार 98 सेमी त्रिज्या के वृत्त के आकार का है। इस तार से एक वर्ग बनाया गया है। वर्ग की एक भुजा की लगभग लंबाई क्या है ?
(A) 148 सेमी
(B) 152 सेमी
(C) 154 सेमी
(D) 156 सेमी
83. कौन-सा प्रोग्राम यूज़र को इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार की वेब साइट्स देखने में मदद करता है ?
(A) सिस्टम प्रोग्राम
(B) सर्वर प्रोग्राम
(C) ब्राउज़र प्रोग्राम
(D) सर्च इंजन
84. CD-R प्रकार की CD पर डेटा को
(A) सिर्फ एक बार पढ़ा जा सकता है
(B) कई बार पढ़ा, पर सिर्फ एक बार लिखा जा सकता है
(C) सिर्फ एक बार पढ़ा, पर कई बार लिखा जा सकता है
(D) सिर्फ एक बार लिखा जा सकता है
85. किसी वस्तु का आभासी व विवर्धित प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है :
(A) उत्तल दर्पण द्वारा
(B) अवतल दर्पण द्वारा
(C) समतल दर्पण द्वारा
(D) अवतल लेंस द्वारा
86. हैबर प्रक्रिया में उपयुक्त तापमान और उद्दीपक कितना जरूरी होता है ?
(A) 450°C, आयरन
(B) 45°C, टिन
(C) 150°C, कॉपर
(D) 300°C, सिल्वर
87. भारत के नेशनल काउसिंल ऑफ एप्लाइड इकॉनोमिक रिसर्च की पहली महिला महानिदेशक कौन हैं ?
(A) पूनम गुप्ता
(B) रेणु सूद कर्नाड
(C) श्यामला गोपीनाथ
(D) शोभना भरतिया
88. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए
(A) अन्तर्ध्यान
(B) अर्न्तध्यान
(C) अन्तर्धान
(D) अंर्तधयान
89. यदि एक खंभे द्वारा डाली गई परछाई की लम्बाई खंभे की लम्बाई का √3 गुणा है, तो सूर्य का उन्नयन कोण है
(A) 30 डिग्री
(C) 60 डिग्री
(B) 45 डिग्री
(D) 90 डिग्री
90. राजस्थान के हेमांग जायसवाल के खिलाड़ी हैं।
(A) कबड्डी
(B) जूडो
(C) मुक्केबाजी
(D) भारोत्तोलन