Common Eligibility Test Question Paper A 4

By Heeru Jangid

Updated on:

Common Eligibility Test Question Paper A : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 04 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( प्रातः 9 बजे से 12 बजे ) समान पात्रता परीक्षा CET (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी CET Exam के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet exam आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर स्तर 2022

प्रथम चरण 134 A Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 04-02-2023

समय – सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

Common Eligibility Test

91. बिन्दु A (3, 7) तथा B(- 2, 1) को मिलाने वाली रेखा का ढलान है –

(A) 5/6

(B) 6/5

(C) 1/8

(D) 6/7

उत्तर : (B) 6/5

92. निम्नलिखित में से किस एक अभिकरण ने कालीबंगा के उत्खनन कार्य का उत्तरदायित्व सँभाला ?

(A) राजस्थान पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग, जयपुर

(B) भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली

(C) डेक्कन कॉलेज, पुणे

(D) मेलबोर्न विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया

उत्तर : (B) भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली

93. राजस्थान के निम्न में से किस जिले को राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के प्रथम चरण में सम्मिलित नहीं किया है ?

(A) कोटा

(B) उदयपुर

(C) अलवर

(D) बीकानेर

उत्तर : (C) अलवर

94. पुनीत पश्चिम की ओर चलता है, वह बायीं ओर मुड़ता है, फिर बायीं ओर एक बार पुनः बायीं ओर तथा अब दायीं ओर एवं अंत में दायीं ओर चलता है। वह किस दिशा में जा रहा है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पूर्व

(D) पश्चिम

उत्तर : (B) दक्षिण

95. ‘तारकशी’ के आभूषण (जेवर) किस स्थान के प्रसिद्ध हैं ?

(A) नाथद्वारा

(B) चित्तौड़गढ़

(C) बाड़मेर

(D) उदयपुर

उत्तर : (A) नाथद्वारा

96. मालपुरा करौली मैदान भाग है

(A) लूनी बेसिन का

(B) चम्बल बेसिन का

(C) माही बेसिन का

(D) बनास बेसिन का

उत्तर : (D) बनास बेसिन का

97. Fill in the correct article.

He is not honourable man.

(A) an

(B) the

(C) a

(D) no article

उत्तर : (A) an

98. दृष्टिदोष ‘दृष्टिवैषम्य’ तब उत्पन्न होती है जब :

(A) किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब दृष्टिपटल के पीछे किसी बिन्दु पर फोकसित होता है।

(B) किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब दृष्टिपटल के आगे किसी बिन्दु पर फोकसित होता है।

(C) नेत्र लेंस धुंधला हो जाता है।

(D) कॉर्निया की आकृति गोलीय नहीं होती।

उत्तर : (D) कॉर्निया की आकृति गोलीय नहीं होती।

99. राजस्थान में सूखा संभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम का सम्बन्ध किस गतिविधि से नहीं है ?

(A) मिट्टी व नमी का संरक्षण करना

(B) जल संसाधनों का विकास

(C) वृक्षारोपण

(D) गरीबी निवारण

उत्तर : (D) गरीबी निवारण

100. 30 सितम्बर, 2022 को 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) वहीदा रहमान

(B) आशा पारेख

(C) लता मंगेशकर

(D) आशा भौंसले

उत्तर : (B) आशा पारेख

101. राजस्थान के किस संप्रदाय के लोक पुरुषों द्वारा अग्नि नृत्य किया जाता है ?

(A) दादूपंथ

(B) जसनाथी सिद्ध संप्रदाय

(C) रामस्नेही संप्रदाय

(D) बिश्नोई संप्रदाय

उत्तर : (B) जसनाथी सिद्ध संप्रदाय

102. प्रभा अत्रे (पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता 2022) किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?

(A) खेल

(B) अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी

(C) समाज सेवा

(D) भारतीय शास्त्रीय संगीत

उत्तर : (B) अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी

103.  राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर मेला हिन्दू पंचांग के किस माह में लगता है ?

(A) सावन

(B) फाल्गुन

(C) कार्तिक

(D) चैत्र

उत्तर : (C) कार्तिक

104 ‘विसंगति’ शब्द के लिए सही अंग्रेजी शब्द क्या होगा ?

(A) Discrepancy

(B) Discretion

(C) Dismiss

(D) Disorder

उत्तर : (A) Discrepancy

105. किस वृक्ष की लकड़ी का उपयोग क्रिकेट का बल्ला बनाने के लिए किया जाता है ?

(A) बबूल

(B) विलो

(C) टीक

(D) आम

उत्तर : (B) विलो

106. बूंदी एवं कोटा क्षेत्र में कौनसी बोली बोली जाती है ?

(A) बागड़ी

(B) मेवाती

(C) हाडौती

(D) ब्रज

उत्तर : (C) हाडौती

107 ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 2023’ में भारत की रैंक क्या है ?

(A) छठी

(B) सातवीं

(C) आठवीं

(D) नौवीं

उत्तर : (C) आठवीं

108. L + M का अर्थ L, M का भाई है।

L-M का अर्थ L, M का पुत्र है।

LM का अर्थ L, M की पत्नी है।

L × M का अर्थ L, M का पिता है,

तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि R, T की माता है ?

  • R÷A×S±T
  • R÷A±S×T
  • ) R÷A-S±T
  • R÷A±S–T
उत्तर : (A) R÷A×S±T

109. किस वर्ष में भारत ने चन्द्रयान I छोड़ा था ?

(A) 200

(B) 2008

(C) 2009

(D) 2010

उत्तर : (B) 2008

110 Choose an appropriate translation for the sentence given: She saved money for a rainy day.

(A) उसने बारिश के लिए पैसे बचाए।

(B) उसने भीगने से पैसे बचाए।

(C) उसने पैसों को भीगने से बचाया।

(D) उसने बुरे वक्त के लिए पैसे बचाए।

उत्तर : (D) उसने बुरे वक्त के लिए पैसे बचाए।

111.  दी गई श्रेणी का अगला पद है – C, E, H, L, Q, ?

(A) U

(B) V

(C) W

(D) X

उत्तर : (C) W

112. उत्तम श्रेणी का कोयला है

(A) ऐन्थ्रासाइट

(B) बिटूमिनस

(C) लिग्नाइट

(D) पीट

उत्तर : (A) ऐन्थ्रासाइट

113. गंभीरी तथा बेड़च नदियों के संगम पर कौनसा किला स्थित है?

(A) कुंभलगढ़ किला

(B) टाड़गढ़ किला

(C) चित्तौड़गढ़ किला

(D) रणथम्भौर किला

उत्तर : (C) चित्तौड़गढ़ किला

114 निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया का प्रयोग किया गया है ?

(A) कपिल आज खाता है।

(B) चेतन पानी पी रहा है।

(C) सरोज नाटक देख रही है।

(D) वह रातभर नहीं सोया।

उत्तर : (D) वह रातभर नहीं सोया।

115. बीकानेर ज़िला से प्रवाहित होने वाली नदी का नाम है

(A) कांतली

(B) मन्था

(C) घग्घर

(D) कोई नदी नहीं

उत्तर : (D) कोई नदी नहीं

116. निम्नलिखित आकृति श्रृंखला को पूर्ण कीजिए :

116
उत्तर : (B)

117 Complete the sentence by choosing the correct preposition from the choices given below: What’s the time your watch?

(A) in

(B) at

(C) on

(D) by

उत्तर : (D) by

118. नागौर जिले में कौनसी झील स्थित नहीं है ?

(A) डीडवाना

(B) डेगाना

(C) कुचामन

(D) रैवासा

उत्तर : (D) रैवासा

119. ABC तथा A DEF में यदि AB = BC = CA3 DE EF FD 5′ तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात होगा

(A) 9:25

(B) 16:25

(C) 5:3

(D) 3:5

उत्तर : (A) 9:25

120.  समीकरण निकाय 4x + my + n = 0 12x + m2y + n2 = 0 में यदि 1 = “1”, तो समीकरणों द्वारा प्रदर्शित रेखाएं 12 m2 12 हैं –

(A) समान्तर

(B) संपाती

(C) लम्बवत्

(D) प्रतिच्छेदी

उत्तर : (A) समान्तर

Leave a Comment

error: Content is protected !!