General Knowledge of Rajasthan in Hindi : राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है।राजस्थान देश के कुल क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत है। राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लंबाई 826 किलोमीटर तथा पूर्व से पश्चिम 869 किलोमीटर है। राजस्थान की आकृति विषमकोणीय चतुर्भुज के समान है। राजस्थान में कुल 50 जिले है । इसकी राजधानी जयपुर है।