NET JRF Hindi Online Test : नमस्कार मित्रों , अगर आप UGC NET की तैयारी कर रहे है तो यह टेस्ट सीरीज आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। इसमे हिन्दी साहित्य का इतिहास से संबंधित 25+ (Important GK Questions) प्रश्नों का online test बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। आप सभी इन online test series को एक बार आजमा कर देखे।
नीचे दिए गए Online Test में आपको 25 प्रश्न दिए गए है। सभी प्रश्न UGC NET के पाठ्यक्रम के अनुसार बनाया गया है। राजस्थान मे होने वाली समस्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध है। इस टेस्ट सीरिज में हिन्दी साहित्य के इतिहास से संबंधित प्रश्न दिए हुए है आने वाली NET परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होंगे , अत: आप इस टेस्ट सीरीज का अभ्यास करते रहे –
Hindi Litrature से संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नों का NET JRF Hindi Online Test
1.सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।
2. सभी प्रश्नों के अंक समान है।
3.प्रश्नों की संख्या 25 है।
4.नकारात्मक अंक एक तिहाई है।
हिन्दी साहित्य के इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
UGC NET , स्कूल व्याख्याता , द्वितीय श्रेणी शिक्षक , तृतीय श्रेणी शिक्षक व अन्य प्रतियोगिता परीक्षा , जिसमें हिन्दी साहित्य या इतिहास हो , उसके लिए ये टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण सिद्ध होगी , क्योंकि ये टेस्ट हमेशा इस वेबसाईट के माध्यम से आयोजित की जाती है
NET JRF HINDI ONLINE TEST 01
1. ” यह ‘ परीक्षा गुरु ‘ से भी एक वर्ष पूर्व लिखा गया , लेकिन प्रकाशित न हो पाने के कारण इसे प्रथम उपन्यास या ‘ परीक्षा गुरु ‘ से पूर्व लिखे जाने के श्रेय से वंचित रखा जिस ।” यह उक्ति किस उपन्यास से सम्बंधित है ?
- वामारक्षक
- भाग्यवती
- अमृत चरित्र
- निः सहाय हिन्दू
2. रामचंद्र शुक्ल के अनुसार नाथों की संख्या कितनी है ?
- सात
- आठ
- नौ
- दस
3. ” कितना अनुभूति पूर्ण था वह एक क्षण का आलिंगन? ” कथन किस रचना से है ?
- ध्रुवस्वामिनी
- प्रेमजोगिनी
- कर्पूर मंजरी
- नीलदेवी
4. संस्कृति और सौंदर्य ‘ निबन्ध में निम्नलिखित में से किस निबन्ध का उल्लेख नहीं है ?
- अशोक के फूल
- विचार और वितर्क
- मेघदूत – एक पुरानी कहानी
- शिरीष के फूल
5. ‘ राम की शक्ति पूजा ‘ की रचना कब हुई थी?
- सन् 1934 ई.
- सन् 1935 ई.
- सन् 1936 ई.
- सन् 1937 ई.
6. आत्माराम की टें – टें निबन्ध में आत्माराम के प्रतीक है –
- गोविंद नारायण मिश्र
- गोपाल राम गहमरी
- महावीर प्रसाद स्वामी
- बालमुकुंद गुप्त
7. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नही है –
- ग्यारह वर्ष का समय – रामचंद्र शुक्ल
- गुलबहार – किशोरीलाल गोस्वामी
- एक टोकरी भर मिट्टी – रामचंद्र शुक्ल
- प्लेग की चुड़ैल – लाला भगवान दास
8. किस उपन्यास में पारम्परिक गीतों के साथ ही बाबा फरीफ , शाह लतीफ और बुल्लेशाह की कविताओं का बहुतायत से प्रयोग किया गया है?
- तमस
- झूठा सच
- जिंदगीनामा
- शेखर एक जीवनी
9. निम्नलिखित में से कौन सी रचना नाट्यकाव्य नहीं है ?
- अग्निलीक
- परशुराम की प्रतीक्षा
- अंधा युग
- एक कंठ विषपायी
10. ‘ मैं नीर भरी दुख की बदली ।‘
महादेवी वर्मा का उपर्युक्त गीत उनके किस काव्य संग्रह से संबद्ध है ?
- नीहार
- रश्मि
- नीरजा
- सांध्यगीत
11. झूठा सच ‘ उपन्यास में किस शहर का वर्णन नहीं है ?
- जालन्धर
- कानपुर
- लखनऊ
- नैनीताल
12. अंधेर नगरी ‘ के आधार पर कहा जा सकता है कि भारतेंदु की साहित्य – सम्बन्धी अवधारणा है –
- साहित्य बैठे ठालों का विलास है।
- साहित्य नागर जनों के मनोरंजन हेतु है।
- साहित्य ग्रामीण जनों की शिक्षा के लिए है।
- साहित्य की सामाजिक भूमिका होती है ।
13. जयशंकर प्रसाद कृत ‘ उर्वशी ‘ किस विधा की रचना है ?
- गीतिकाव्य
- प्रगीत
- नाटक
- चम्पू काव्य
14. निम्नलिखित में से कौनसा काव्य संग्रह शमशेर बहादुर सिंह का नहीं है ?
- कुछ कविताएँ
- कुछ और कविताएँ
- आज अभी आँखों से
- काल तुमसे होड़ है मेरी
15. निम्नलिखित में से कौन – से युग्म सही है ?
1. विष्णु प्रिया – खण्डकाव्य
2. सिद्धराज – खंडकाव्य
3. साकेत – महाकाव्य
4. जय भारत – मुक्तक काव्य
- 1 , 2 और 3
- 1 और 2
- 1 , 3 और 4
- 2 और 4
16. ” यदि श्रद्धा और मनु अर्थात मनन के सहयोग से मानवता का विकास रूपक है , तो भी बड़ा ही भावमय और श्लाघ्य है । “
कामायनी के संदर्भ में उपरोक्त कथन किसका है ?
- गजानन माधव मुक्तिबोध
- आचार्य नन्द दुलारे वाजपेयी
- आचार्य रामचंद्र शुक्ल
- जयशंकर प्रसाद
17. रामचंद्र शुक्ल के अनुसार निम्नलिखित में से ‘ द्वयाश्रय काव्य ‘ के रचयिता है ?
- पुष्पदंत
- हेमचन्द्र
- जैनाचार्य मेरुतुंग
- विद्याधर
18. निम्नलिखित में से कौनसा पात्र ‘ चंद्रगुप्त ‘ नाटक से सम्बंधित नहीं है ?
- एलिस
- लीला
- जयमाला
- नीला
19. आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का ‘ अस्थिरता ‘ शब्द सम्बन्धी विवाद किस लेखक से हुआ था ?
- बालकृष्ण भट्ट
- बालमुकुंद गुप्त
- किशोरीदास वाजपेयी
- श्यामसुंदर दास
20. कविता क्या है ‘ निबन्ध चिंतामणि के किस भाग में संकलित है ?
- चिंतामणि भाग 1
- चिंतामणि भाग 2
- चिंतामणि भाग 3
- चिंतामणि भाग 4
21. प्रकाशन वर्ष के अनुसार रचनाओं का सही क्रम है –
- निशा निमंत्रण , मधुकलश , मधुशाला , मधुबाला
- मधुशाला , मधुबाला , मधुकलश , निशा निमंत्रण
- मधुबाला , मधुशाला , निशा निमंत्रण , मधुकलश
- मधुकलश , निशा निमंत्रण , मधुशाला , मधुबाला
22. ” प्रिय की सुधि – सी ये सरिताएँ ,
ये कानन कांतार सुसज्जित ।
मैं तो नही , किन्तु है मेरा हृदय
किसी प्रियतम से परिचित ।
जिसके प्रेमपत्र आते हैं
प्रायः सुख – संवाद – सन्निहित।”
उपर्युक्त काव्य पंक्तियाँ किस कवि की हैं ?
- अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘ हरिऔध ‘
- रामनरेश त्रिपाठी
- मैथिलीशरण गुप्त
- लाला भगवादीन
23. निम्नलिखित में से कौन – सा विद्यानिवास मिश्र कृत निबन्ध नही है ?
- साहित्य के सरोकार
- कविता का देश
- छोटे – छोटे सुख
- व्यक्तिव्यंजन गद्य
24. ” क्या तुम इतना ही नही जानते कि नारी परीक्षा नहीं चाहती , प्रेम चाहती है। परीक्षा गुणों को अवगुण , सुंदर को असुंदर बनाने वाली चीज है ; प्रेम अवगुणों को गुण बनाता है , असुंदर को सुंदर ।” उपर्युक्त संवाद गोदान के किन पात्रों के मध्य हुआ है?
- मालती और मेहता
- धनिया और होरी
- झुनिया और गोबर
- गोविंदी और खन्ना
25. निम्नलिखित में से कौन – सा नाटक श्रीनिवासदास का नहीं है?
- रणधीर प्रेम मोहिनी
- महारानी पद्मावती
- तप्तासंवरण
- संयोगिता स्वयंवर
इन्हें भी देखे – वरिष्ठ अध्यापक सामान्य ज्ञान टेस्ट सीरिज
JOIN WHATSAPP | CLICK HERE |
JOIN TELEGRAM | CLICK HERE |
मैं आशा करता हूं कि आप सभी को यह टेस्ट सीरिज पसंद आई होगी । मित्रों ये ऑनलाइन टेस्ट सीरिज आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी । आप इसको अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जिससे रैंक लिस्ट में अधिक से अधिक विद्यार्थी शामिल हो सके ।