Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 8 January 2023 Morning Shift

By Heeru Jangid

Published on:

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 08 जनवरी 2023 को तृतीय चरण ( प्रातः 9 .00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 8 January 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

तृतीय चरण 131 C Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 08-01-2023

समय – प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे तक

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

1. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (राजनीतिक कार्यकर्त्ता – संबंधित रियासती राज्य) सुमेलित नहीं है?

(A) मीठालाल व्यास  – जैसलमेर

(B) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी – कोटा

(C) किशनलाल जोशी – भरतपुर

(D) पंडित हरिनारायण शर्मा –  अलवर

उत्तर : (B) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी – कोटा

2. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है

अभिकथन (A): दादाभाई नौरोजी ने लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की।

कारण (R): वह ब्रिटिश जनमत को प्रभावित करना चाहते थे।

उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है?

(A) (A) सत्य है लेकिन (R) असत्य है

(B) (R) सत्य है लेकिन (A) असत्य है

(C) दोनों (A) और (R) सत्य हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है

(D) दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

उत्तर : (D) दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

3. 1857 की क्रांति को दबाने के लिए, बीकानेर के किस शासक ने अंग्रेजों को सैन्य सहायता दी?

(A) सरदार सिंह

(B) रतन सिंह

(C) गंगा सिंह

(D) डूंगर सिंह

उत्तर : (A) सरदार सिंह

4. किसके नेतृत्व में, 25 अप्रैल, 1934, को कटराथल में आयोजित विशाल महिला सम्मेलन में हजारों महिलाओं ने भाग लिया?

(A) रमा देवी

(B) उत्तमा देवी

(C) किशोरी देवी

(D) दुर्गा देवी

उत्तर : (C) किशोरी देवी

5. भरतपुर राज्य के स्वतंत्रता आंदोलन में निम्न में से कौन एक नेता थे?

(A) टीकाराम पालीवाल

(B) किशन लाल जोशी

(C) मंगलसिंह शर्मा

(D) शोभा राम

उत्तर : (B) किशन लाल जोशी

6. 1916 में, मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच समझौता किसने करवाया था?

(A) एनी बेसेंट

(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) गोपाल कृष्ण गोखले

उत्तर : (C) बाल गंगाधर तिलक

7.जेल में अन्याय के खिलाफ भूख हड़ताल के कारण मारवाड़ लोक परिषद के किस नेता की मृत्यु 19 जून, 1942 को हुई?

(A) रणछोड़दास गट्टानी

(B) आनंद राज सुराणा

(C) भंवर लाल शर्मा

(D) बाल मुकुंद बिस्सा

उत्तर : (D) बाल मुकुंद बिस्सा

8. मॉर्ले – मिंटो सुधारों का उद्देश्य था

(1) शिक्षा को बढ़ावा

(2) प्रांतीय विधानसभा में दलितों के लिए आरक्षित सीटें

(3) मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचक मंडल

(4) केन्द्रीय विधान परिषद में सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए

(A) 1, 2 एवं 3

(B) केवल 2

(C) केवल 3

(D) 1, 2, 3 एवं 4

उत्तर : ये प्रश्न राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हटाया गया

9. ‘जैसलमेर का गुंडाराज’ पुस्तक के लेखक निम्न में से कौन थे?

(A) सागरमल गोपा

(B) हीरालाल शास्त्री

(C) जयनारायण व्यास

(D) माणिक्यलाल वर्मा

उत्तर : (A) सागरमल गोपा

10. निम्नलिखित में से क्या लॉर्ड कर्जन से संबंधित है?

(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

(B) विश्वविद्यालय अधिनियम, 1920

(C) 1905 का बंगाल का विभाजन

(D) भारत सरकार अधिनियम, 1909

उत्तर : (C) 1905 का बंगाल का विभाजन

11. संत हरिदास………………. सम्प्रदाय के संस्थापक थे।

(A) निम्बार्क

(B) अलखिया

(C) निरंजनी

(D) रामस्नेही

उत्तर : (C) निरंजनी

12. इनमें से कौन मांड गायन में सिद्धहस्त नहीं है?

(A) अल्लाह जिलाई बाई

(B) गवरी बाई

(C) गुलाबो

(D) बन्नो बेगम

उत्तर : (C) गुलाबो

13. ताणना एवं मोर बंधिया विवाह, निम्न में से किस जनजाति में प्रचलित हैं?

(A) सांसी

(B) मीणा

(C) भील

(D) गरासिया

उत्तर : (D) गरासिया

14. निम्नलिखित में से, बौद्ध धर्म से सम्बन्धित पुरातात्विक अवशेष कहाँ मिले हैं?

(A) बैराठ (विराट नगर)

(B) माध्यमिका (नगरी)

(C) नलियासर (सांभर)

(D) रैढ़ (टोंक)

उत्तर : (A) बैराठ (विराट नगर)

15. लोक कला मन्दिर कहाँ स्थित है?

(A) जोधपुर

(B) कोटा

(C) उदयपुर

(D) अजमेर

उत्तर : (C) उदयपुर

16. ‘बेली क्रिशन रुकमणी री’ के रचयिता, किस शासक के दरबारी कवि थे?

(A) विग्रहराज चतुर्थ

(B) महाराणा कुम्भा

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

उत्तर : (C) अकबर

17. गोपाल सैनी का सम्बन्ध राजस्थान की किस हस्तकला से है?

(A) टैराकोटा

(B) ब्ल्यू पॉटरी

(C) काष्ठ कला

(D) थेवा कला

उत्तर : (B) ब्ल्यू पॉटरी

18. राजस्थान की पहली जनजाति बालक हॉकी अकादमी कहाँ स्थापित की गई है?

(A) डूंगरपुर में

(B) कोटा में

(C) उदयपुर में

(D) भीलवाड़ा में

उत्तर : (C) उदयपुर में

19. कर्नल टॉड के अनुसार, मीणाओं का मूल निवास स्थान निम्न में से कौन सा था?

(A) आबू पर्वतमाला

(B) काली खोह पर्वतमाला

(C) मुकुन्दरा पर्वत श्रेणी

(D) काली घाटी पर्वतमाला

उत्तर : (B) काली खोह पर्वतमाला

20. बडोली (कोटा) के शिव मन्दिर का निर्माण किसने करवाया?

(A) तोरमाण

(B) मिहिरकुल

(C) भोज परमार

(D) भोज प्रतिहार

उत्तर : (B) मिहिरकुल

21. “इला न देणी, आपणी, हालरिया हुलराय।

पूत सिखावै पालणे, मरण बड़ाई माय ॥”

उपर्युक्त पंक्तियाँ किस ग्रन्थ से ली गई हैं?

(A) वंश भास्कर

(B) वीर सतसई

(C) कान्हड़दे प्रबन्ध

(D) पृथ्वीराज रासो

उत्तर : (B) वीर सतसई

22. सुमेलित कीजिए

     लोक देवता    जन्म स्थान

(1) गोगाजी   (i) सांथू

(2) पाबूजी    (ii) ददरेवा

(3) हड़बूजी    (iii) कोहू

(4) फत्ताजी   (iv) भूडोल

कूट

(A) 1-i, 2-ii, 3-iii, 4-iv

(B) 1-ii, 2-iii, 3-iv, 4-i

(C) 1-iv, 2-ii, 3-iii, 4-i

(D) 1-iii, 2-i, 3-ii, 4-iv

उत्तर : (B) 1-ii, 2-iii, 3-iv, 4-i

23. कौन-सा (पशु मेला और जिला) सही सुमेलित नहीं है?

(A) चन्द्रभागा पशुमेला – झालावाड़

(B) गोगामेडी पशुमेला – हनुमानगढ़

(C) शिवरात्रि पशुमेला – सवाई माधोपुर

(D) रामदेव पशुमेला – नागौर

उत्तर : (C) शिवरात्रि पशुमेला – सवाई माधोपुर

24. किस ग्रन्थकार ने अपने ग्रन्थों का नाम बीकानेर महाराजा अनूप सिंह के नाम पर रखा था?

(A) भाव भट्ट

(B) लोचन

(C) हृदय नारायण देव

(D) पुण्डरिक विट्ठल

उत्तर : (A) भाव भट्ट

25. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘कालीबंगा सभ्यता’ के विषय में सही नहीं है?

(A) कालीबंगा से ऊँट की हड्डियों के साक्ष्य मिले हैं।

(B) कालीबंगा से प्रथम अंकित किए गए भूकप के साक्ष्य मिले हैं।

(C) कालीबंगा की खोज एक इतालवी इंडोलॉजिस्ट लुइगी पियो टेसिटोरी ने की थी।

(D) प्राक् हड़प्पा अग्निवेदियों के साक्ष्य मिले हैं।

उत्तर : ये प्रश्न कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हटाया गया

 26. राजस्थान में नरसिंह के नाम से प्रसिद्ध हैं

(A) संत रामचरणजी

(B) कवि दुर्लभजी

(C) संत चरणदासजी

(D) संत रज्जब जी

उत्तर : (B) कवि दुर्लभजी

27. ‘कनफटे जोगी’ डमरू एवं सारंगी वाद्य यन्त्रों के साथ किस देवी के गीत गाते हैं?

(A) जीण माता

(B) नागणेची माता

(C) शीतला माता

(D) सकराय माता

उत्तर : (A) जीण माता

28. मेवाड़ राज घराने के अन्त्येष्टि स्थल का नाम क्या है?

(A) कागा

(B) गेटोर

(C) महासत्य

(D) बड़ा बाग

उत्तर : (C) महासत्य

29. निम्नलिखित में से राजपूताना के किस क्षेत्र पर वरीक वंश ने शासन किया था?

(A) बदनौर

(B) बयाना

(C) अलवर

(D) अजमेर

उत्तर : (B) बयाना

30. निम्नलिखित में से कौन सा (लोक नाट्य स्थान) सुमेलित नहीं है?

(A) नौटंकी – भरतपुर, धौलपुर

(B) तमाशा – जयपुर

(C) तुर्रा कलंगी – मारवाड

(D) रम्मत बीकानेर, – जैसलमेर

उत्तर : (C) तुर्रा कलंगी – मारवाड

Leave a Comment

error: Content is protected !!