Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 8 January 2023 Morning Shift 2

By Heeru Jangid

Published on:

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 2

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 08 जनवरी 2023 को तृतीय चरण ( प्रातः 9 .00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 8 January 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

तृतीय चरण 131 C Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 08-01-2023

समय – प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे तक

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

31. ओगनिया, अंगोटिया, सुरलिया, आभूषण पहने जाते हैं

(A) सिर पर

(B) कलाई पर

(C) कानों में

(D) पैरों में

उत्तर : (C) कानों में

32. महाराणा प्रताप ने चावण्ड को अपनी राजधानी कब बनाया था?

(A) 1580

(B) 1576

(C) 1582

(D) 1585

उत्तर : (D) 1585

33. आभानेरी तथा राजौरगढ़ के कलात्मक वैभव किस काल से सम्बन्धित हैं?

(A) गुर्जर – प्रतिहार

(B) चौहान

(C) गुहिल – सिसोदिया

(D) राठौड़

उत्तर : (A) गुर्जर – प्रतिहार

34. ‘हम्मीर हठ’ नामक ग्रन्थ किसने लिखा?

(A) जोधराज

(B) चन्द्रशेखर

(C) दलपत

(D) केशवदेव

उत्तर : (B) चन्द्रशेखर

35. निम्नलिखित युद्धों में से, उनके लड़े जाने के वर्ष के अनुसार पहले से आखिरी तक सही क्रम को चुनिए –

(1) गागरोन का युद्ध

(2) सारंगपुर का युद्ध

(3) बयाना का युद्ध

(4) मावली का युद्ध

सही विकल्प चुनें –

(A) 2, 4, 3, 1

(B) 2, 1, 3, 4

(C) 1, 2, 3, 4

(D) 1, 3, 2, 4

उत्तर : (B) 2, 1, 3, 4

36. प्रथम उदय (उत्कृष्ट डबल डेकर वातानुकूलित यात्री) एक्सप्रेस ट्रेन किसके बीच चलती है?

(A) दिल्ली और कालका

(B) बेंगलुरु और कोयंबटूर

(C) चेन्नई और विशाखापट्टनम

(D) विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा

उत्तर : (B) बेंगलुरु और कोयंबटूर

37. मलाज खण्ड किस खनिज उत्पादन से संबंधित है?

(A) लिग्नाइट

(B) तांबा

(C) लौह अयस्क

(D) हीरा

उत्तर : (B) तांबा

38. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी-

(A) 12 जुलाई, 1986 को

(B) 12 जुलाई, 1978 को

(C) 12 जुलाई, 1982 को

(D) 12 जुलाई, 1992 को

उत्तर : (C) 12 जुलाई, 1982 को

39. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित है?

    (राज्य- कोयला क्षेत्र)

(A) मध्यप्रदेश  – रामगढ़

(B) ओडिशा –  सम्बलपुर

(C) पश्चिम बंगाल – बैतूल

(D) झारखंड – सरगुजा

उत्तर : (B) ओडिशा –  सम्बलपुर

40. भारत में कॉफी उत्पादक राज्यों का निम्नलिखित में से सही घटता हुआ क्रम कौनसा है?

(A) कर्नाटक > केरल> आंध्र प्रदेश > तमिलनाडु

(B) कर्नाटक > तमिलनाडु > केरल> आंध्र प्रदेश

(C) कर्नाटक > केरल > तमिलनाडु > आंध्र प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश > तमिलनाडु > केरल > कर्नाटक

उत्तर : (C) कर्नाटक > केरल > तमिलनाडु > आंध्र प्रदेश

41. वेदान्थांगल पक्षी अभ्यारण्य स्थित है

(A) कर्नाटक में

(B) केरल में

(C) तमिलनाडु में

(D) आंध्र प्रदेश में

उत्तर : (C) तमिलनाडु में

42. अगस्त 2022 की स्थिति के अनुसार, भारत में कितनी घोषित आर्द्र भूमियाँ हैं?

(A) 72

(B) 75

(C) 48

(D) 41

उत्तर : (B) 75

43. पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढालों पर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?

(A) अल्पाइन

(B) सवाना

(C) उष्णकटिबंधीय सदाबहार

(D) मॉनसूनी

उत्तर : (C) उष्णकटिबंधीय सदाबहार

44. भारत के किस राज्य में पवन ऊर्जा की सर्वाधिक क्षमता विद्यमान है?

(A) गुजरात

(B) तमिलनाडु

(C) राजस्थान

(D) कर्नाटक

उत्तर : (A) गुजरात

45. सलाल परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) चिनाब

(B) रावी

(C) व्यास

(D) झेलम

उत्तर : (A) चिनाब

46. रातानाडा हवाईअड्डा अपनी सेवायें उपलब्ध कराता है –

(A) जोधपुर को

(B) कोटा को

(C) बीकानेर

(D) उदयपुर को

उत्तर : (A) जोधपुर को

47. जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान में जिस जिले में ग्रामीण लिंगानुपात सबसे कम था, वह है

(A) जैसलमेर

(B) धौलपुर

(C) टोंक

(D) बाडमेर

उत्तर : (B) धौलपुर

48. बीसलपुर बाँध का निर्माण किस वर्ष में पूर्ण हुआ?

(A) 1989

(B) 1992

(C) 1996

(D) 1999

उत्तर : (D) 1999

49. जल उपलब्धता के राजस्थान में द्वितीय आधार पर कौन सा नदी बेसिन स्थान पर है?

(A) बनास बेसिन

(B) माही बेसिन

(C) लूनी बेसिन

(D) साबरमती बेसिन

उत्तर : (A) बनास बेसिन

50. कथन (A): राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्रों में सागवान के वृक्ष अधिक पाये जाते है।

कथन (R): सागवान अधिक सर्दी व पाला सहन कर पाता है।

(A) (A) और (R) दोनों सही है किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

(B) (A) गलत है लेकिन (R) सही है

(C) (A) सही है लेकिन (R) गलत है

(D) (A) और (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या है

उत्तर : (C) (A) सही है लेकिन (R) गलत है

51. राजस्थान के किस भाग में ‘एण्टीसोल्स’ मृदा पायी जाती है?

(A) पश्चिमी

(B) दक्षिणी

(C) दक्षिण पूर्वी

(D) पूर्वी

उत्तर : (A) पश्चिमी

52. कौन सा (खनिज-खनन क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?

(A) डोलोमाइट बाजला-काबरा

(B) फ्लोराइट मांडो-की-पाल

(C) सीसा और जस्ता रामपुरा-अगुचा

(D) रॉक फॉस्फेट – बरोडिया

उत्तर : (D) रॉक फॉस्फेट – बरोडिया

53. आकल काष्ठ जीवाश्म उद्यान निम्न में से किस जिले में स्थित है?

(A) जैसलमेर

(B) बून्दी

(C) पाली

(D) राजसमंद

उत्तर : (A) जैसलमेर

54. गिरल लिग्नाइट ताप शक्ति परियोजना किस गांव में स्थित है?

(A) समदड़ी (बाड़मेर)

(B) रामसर (अजमेर)

(C) थुम्बली गांव (बाड़मेर)

(D) सिवाणा (जालौर)

उत्तर : (C) थुम्बली गांव (बाड़मेर)

55. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?

(A) BWhw

(B) BShw

(C) Cwg

(D) Aw

उत्तर : (D) Aw

56. राजस्थान में किस वृक्ष से ‘कत्था’ निकाला जाता है?

(A) खेजड़ी

(B) पलास

(C) खैर

(D) धोक

उत्तर : (C) खैर

57. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी –  सम्बन्धित जिला) सुमेलित नहीं है?

(A) दाई – अजमेर

(B) बाणगंगा – जयपुर

(C) काकणी – जैसलमेर

(D) वात्रक –  बांसवाडा

उत्तर : (D) वात्रक –  बांसवाडा

58. राजस्थान में सोयाबीन उत्पादक प्रमुख क्षेत्र है

(A) अर्द्ध शुष्क

(B) हाड़ौती पठार

(C) माही बेसिन

(D) पूर्वी मैदान

उत्तर : (B) हाड़ौती पठार

59. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले हैं (अवरोही क्रम)

(A) जयपुर-जोधपुर-अलवर-नागौर

(B) जयपुर-जोधपुर-नागौर-अलवर

(C) जोधपुर-जयपुर-अलवर-नागौर

(D) अलवर-जयपुर-नागौर-जोधपुर

उत्तर : (A) जयपुर-जोधपुर-अलवर-नागौर

60. राजस्थान में ऑयल रिफायनरी की स्थापना कहाँ की जा रही है?

(A) बीकानेर

(B) जालौर

(C) जैसलमेर

(D) बाड़मेर

उत्तर : (D) बाड़मेर

Leave a Comment

error: Content is protected !!