Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 08 जनवरी 2023 को तृतीय चरण ( प्रातः 9 .00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 8 January 2023 Morning Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022
तृतीय चरण 131 C Morning Shift
परीक्षा दिनांक – 08-01-2023
समय – प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे तक
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
61. विधान सभा चुनाव में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 1977
(B) 1980
(C) 1967
(D) 1992
62. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की चयन समिति में निम्नलिखित में कौन शामिल नहीं होता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) विपक्ष का नेता
63. निम्नांकित में से कौनसा कथन असत्य है?
(A) पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार (पेसा, PESA) अधिनियम 24 दिसम्बर, 1996 को लागू हुआ।
(B) पेसा (PESA) अधिनियम, दिलीप सिंह भूरिया समिति की अनुशंसा पर बनाया गया।
(C) पेसा (PESA) अधिनियम, अनुसूची 5 के 9 राज्यों में लागू है।
(D) इस अधिनियम का एक उद्देश्य जनजातीय समुदायों की परम्पराओं एवं रीति-रिवाज़ों की सुरक्षा एवं संरक्षण करना है।
64. राजस्थान में राजस्व मण्डल की स्थापना कब हुई?
(A) 1947
(B) 1949
(C) 1951
(D) 1955
65. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के ऐसे अध्यक्ष को चिह्नित कीजिए, जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश भी रहे?
(A) कांता कुमारी भटनागर
(B) गोपाल कृष्ण व्यास
(C) सैय्यद सगीर अहमद
(D) नागेन्द्र कुमार जैन
66. निम्नलिखित में कौनसा कथन असत्य है?
(A) राजस्थान में मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्री हो सकते हैं।
(B) राजस्थान के सभी मंत्री कैबिनेट मंत्री हैं।
(C) कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग होते हैं।
(D) राजस्थान सरकार में वर्तमान में कोई भी उपमंत्री नहीं है।
67. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सत्य नहीं है?
(A) सन् 1772 में, वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा जिला कलेक्टर का पद सृजित किया गया।
(B) जिले में, जिला कलेक्टर मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी का कार्य करता है।
(C) भारत के संविधान के अनुच्छेद 233 में ‘जिला न्यायाधीश’ शब्द का उल्लेख किया गया है।
(D) रामसे मैकडोनाल्ड ने कलेक्टर को संस्थागत करिश्मा कहा था।
68. राजस्थान उच्च न्यायालय का उद्घाटन राजप्रमुख सवाई मानसिंह द्वारा……………..……… में किया गया था।
(A) 29 अगस्त, 1949
(B) 28 जनवरी, 1950
(C) 27 मार्च, 1951
(D) 28 जनवरी, 1952
69. निम्नलिखित में से कौन, राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2022 में निर्वाचित नहीं हुआ था?
(A) श्री घनश्याम तिवारी
(B) श्री प्रमोद कुमार
(C) श्री मुकुल बालकृष्ण वासनिक
(D) श्री सुभाष चन्द्रा
70. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) 243 R नगर पालिकाओं की संरचना का उल्लेख
(B) 243 S – वार्ड समितियों का गठन व संरचना
(C) 243 ZE – महानगर योजना समिति का गठन
(D) 243 ZC – जिला योजना समिति का गठन
71. मानव गरीबी सूचकांक (एच.पी.आई.) वंचन को समग्र सूचकांक के रूप में मापता है
(A) दीर्घायु, पोषण और ज्ञान
(B) ज्ञान, बुनियादी जरूरतें और जीवन स्तर
(C) दीर्घायु, ज्ञान और जीवन स्तर
(D) दीर्घायु, जीवन स्तर और स्वच्छता
72. योजना आयोग को, दिए गए संस्थान में से, किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है?
(A) नीति आयोग
(B) भारत का वित्त आयोग
(C) भारत का निवेश आयोग
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद
73. माल और सेवा कर नेटवर्क (जी.एस.टी.एन.) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
(i) यह एक गैर सरकारी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
(ii) यह एक गैर लाभ कंपनी है।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) दोनों (i) और (ii)
(D) न तो (i) नही (ii)
74. निम्नलिखित में से क्या भारतीय अर्थव्यवस्था की कृषि और संबद्ध सेवाओं में सम्मिलित नहीं है?
(A) वानिकी
(B) खाद्य प्रसंस्करण
(C) मत्स्यन
(D) कटाई (वृक्षों की)
75. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक उद्देश्य कुछ फसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है, जो हैं
(A) चावल, गेहूँ, दालें और तिलहन
(B) चावल और गेहूँ
(C) चावल, गेहूँ, दालें, तिलहन और सब्जियाँ
(D) चावल, गेहूँ और दालें
76. निम्नांकित में से किस देश ने वर्ष 2021-22 में भारत से सर्वाधिक निर्यात किए?
(A) चीन
(B) यू.एस.ए.
(C) यू.ए.ई.
(D) ब्राजील
77. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सर्वाधिक है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) छत्तीसगढ़
(D) आंध्र प्रदेश
78. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्न पर विचार कीजिए
(i) सार्वजनिक ऋण
(ii) सार्वजनिक राजस्व
(iii) खुले बाजार की क्रियाएं
(iv) बैंक दर
उपरोक्त में से कौन सा/से मौद्रिक नीति के घटक है/हैं?
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) (iii) और (iv)
79. भारत में राजकोषीय नीति किसके द्वारा तैयार की जाती है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) योजना आयोग
(C) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
80. जी.एस.टी. पहचान नम्बर के संबंध में क्या सही नहीं है?
(A) यह एक 15 अंक व अक्षरों का कोड है।
(B) इसके प्रथम 2 अंक राज्य का कोड होते हैं।
(C) इसमें व्यक्ति या व्यवसाय के पेन कार्ड नम्बर समाहित होते हैं।
(D) यह एक 16 अंक एवं अक्षरों का कोड है।
81. राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री राज नीर योजना’ किस वर्ष में घोषित की गई?
(A) 2019
(B) 2020
(C) 2021
(D) 2015
82. एच.पी.सी.एल. राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एच.पी.सी.एल.) एवं राजस्थान सरकार के मध्य कितनी इक्विटी भागीदारी का संयुक्त उद्यम है?
(A) क्रमशः 72% एवं 28%
(B) क्रमशः 68% एवं 32%
(C) क्रमशः 56% एवं 44%
(D) क्रमशः 74% एवं 26%
83. पंचायती राज के किस स्तर पर एक “साथिन” का चयन महिला विकास कार्यक्रमों के लिए ‘मानदेय महिला कार्यकर्ता’ के रूप में किया जाता है?
(A) जिला-परिषद
(B) पंचायत समिति
(C) ब्लॉक स्तर
(D) ग्रामपंचायत
84. भूजल प्रबंधन के लिए, हेली-बोर्न सर्वेक्षण तकनीक का प्रारंभ राजस्थान के किस जिले में किया गया है?
(A) भरतपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) जयपुर
85. राजस्थान में मक्का की खेती के प्रमुख जिले हैं
(A) बारां, जालौर और प्रतापगढ़
(B) चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और बूंदी
(C) बांसवाड़ा, पाली और सिरोही
(D) बारां, कोटा और झालावाड़
86. राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ‘खादी प्लाजा’ का निर्माण कहाँ किया जाएगा?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
87. निम्नांकित में से किन्हें परवन बृहद् परियोजना से सिंचाई सुविधा मिलेगी?
(A) बूंदी, कोटा और बारां जिलों के 535 गाँवों को
(B) झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(C) झालावाड़, बूंदी और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(D) प्रतापगढ़, झालावाड़ और कोटा जिलों के 535 गाँवों को
88. वर्ष 2021-22 में राजस्थान में उद्योग क्षेत्र का स्थिर (2011-12) कीमतों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन में क्षेत्रकीय योगदान क्या है?
(A) 28.15%
(B) 24.80%
(C) 26.34%
(D) 32.20%
89. राजस्थान में ‘उत्सव भोज योजना’ संबंधित है –
(A) इंदिरा रसोई योजना
(B) रैन बसेरा में भोजन
(C) सामुदायिक विवाह योजना
(D) मिड-डे मील योजना
90. श्रम ब्यूरो, शिमला, सितंबर-2020 से राजस्थान के किन केन्द्रों के लिए औद्योगिक श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष-2016) जारी करता है?
(A) अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर
(B) अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा
(C) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(D) अलवर, अजमेर, जयपुर