Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 8 January 2023 Morning Shift 4

By Heeru Jangid

Published on:

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 4

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 08 जनवरी 2023 को तृतीय चरण ( प्रातः 9 .00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Question Paper 8 January 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

तृतीय चरण 131 C Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 08-01-2023

समय – प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे तक

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

91. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 पर, नारी शक्ति पुरस्कार से निम्नलिखित में से, किसे सम्मानित किया गया है?

(A) ऊषा शर्मा

(B) बतूल बेगम

(C) वसुंधरा राजे

(D) ममता चौहान

उत्तर : (B) बतूल बेगम

92. ‘पद्म पुरस्कार 2022’ के अधोलिखित प्राप्तकर्ताओं में कौन राजस्थान से संबन्धित हैं?

(A) शकुन्तला चौधरी

(B) शीश राम

(C) चन्द्रप्रकाश द्विवेदी

(D) वन्दना कटारिया

उत्तर : (C) चन्द्रप्रकाश द्विवेदी

93. वर्ष 2023 का जी-20 शिखर सम्मेलन निम्न में से किस देश में प्रस्तावित है?

(A) इण्डोनेशिया

(B) चीन

(C) वियतनाम

(D) भारत

उत्तर : (D) भारत

94. मई 2022 में, त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया?

(A) एकनाथ शिंदे

(B) बिप्लब कुमार देब

(C) डॉ. माणिक साहा

 (D) एन. बीरेन सिंह

उत्तर : (C) डॉ. माणिक साहा

95. जनवरी 2022 को, केन्द्र सरकार की ‘पी.एम. वाणी योजना’ का शुभारंभ राजस्थान के किस जिले में किया गया?

(A) जयपुर

(B) सीकर

(C) जोधपुर

(D) प्रतापगढ़

उत्तर : (D) प्रतापगढ़

96. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने वर्ष 2022 का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार ‘अचंता शरथ कमल’ को देने की घोषणा की गई, इनका संबंध किस खेल से है?

(A) बैडमिंटन

(B) शतरंज

(C) लॉन टेनिस

(D) टेबल टेनिस

उत्तर : (D) टेबल टेनिस

97. हाल ही में, जारी वैश्विक भूख सूचकांक 2022 में भारत का कौनसा स्थान रहा?

(A) 102वाँ

(B) 107वाँ

(C) 109वाँ

(D) 110वाँ

उत्तर : (B) 107वाँ

98. सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थल को जुलाई 2022 में यूनेस्को ने विश्व विरासत सूची में शामिल किया है?

(A) बालाथल

(B) कालीबंगा

(C) धोलावीरा

(D) मोहनजोदड़ो

उत्तर : ये प्रश्न कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हटाया गया

99. 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स की मेजबानी निम्न में से कौन सा शहर करेगा?

(A) पेरिस

(B) टोक्यो

(C) शंघाई

(D) बुडापेस्ट

उत्तर : (B) टोक्यो

100. अगस्त 2022 तक भारत में कुल 75 रामसर स्थल हैं, इनमें से सर्वाधिक रामसर स्थल किस राज्य से हैं?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर : (C) तमिलनाडु

101. पेज फॉल्ट तब होता है, जब

(A) पेज मेमोरी में मौजूद है

(B) डेडलॉक होता है

(C) पेज मैमारी में मौजूद नहीं है

(D) बफरिंग होती है

उत्तर : (C) पेज मैमारी में मौजूद नहीं है

102. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?

(A) डिजिटाइज़र एक आउटपुट युक्ति है।

(B) एक बैंक चैक पर आप पहले से छपे एम.आई.सी.आर. अक्षर पा सकते हैं।

(C) ट्रेकबॉल तथा जॉयस्टिक, माउस की तरह पॉइन्टिंग युक्तियां हैं।

(D) ओ.सी.आर. का अभिप्राय ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन है।

उत्तर : (A) डिजिटाइज़र एक आउटपुट युक्ति है।

103. डॉक्यूमेंट में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए एम.एस. वर्ड 2019 की कुंजियों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें

1: END दबाने पर आप डॉक्यूमेंट के अंत पर पहुँचा दिये जाते हैं।

II : PgDn दबाने पर आपको एक स्क्रीन नीचे पहुँचा दिया जाता है।

III : कन्ट्रोल + होम (Ctrl + Home) दबाने पर आपको डाक्यूमेंट के शीर्ष पर पहुँचा दिया जाता है। उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?

(A) । तथा ।।

(B) ॥ तथा ।।।

(C) । तथा ।।।

(D) ।, ।। तथा ।।।

उत्तर : (B) ॥ तथा ।।।

104. MS-Excel में फॉरमैट सेल्स डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने के लिये किस कमांड का उपयोग करेंगे?

(A) Ctrl + F

(B) Ctrl +1

(C) Ctrl + 2

(D) Ctrl + D

उत्तर : (B) Ctrl +1

105. द्वितीय जनन कम्प्यूटरों किया गया था? को किस दौरान विकसित

(A) 1649 से 1670

(B) 1959 से 1965

(C) 1965 से 1970

(D) 1970 से 1990

उत्तर : (B) 1959 से 1965

106. निम्नलिखित में से सत्य कथनों के समूह का चुनाव कीजिए

(1) 5% – 8% एसिटिक अम्ल के जलीय विलयन को सिरका कहते हैं।

(2) वसा के जल अपघटन से ग्लिसरॉल और कार्बोक्लिक अम्ल प्राप्त होते हैं।

(3) टेफ्लॉन का उपयोग विलायक के रूप में किया जाता है।

(4) CaOCl2 वॉशिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र है।

(A) 1,2

(B) 2, 3

(C) 3,4

(D) 1,4

उत्तर : (A) 1,2

107. निम्नलिखित दो कथनों को पढे-

1. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) को सूचना प्रोद्यौगिकी (आई.टी.) का सबसेट माना जाता है।

II. किसी सॉफ्टवेयर के ‘उपयोग के अधिकार’ को कॉपीराइट कहा जाता है।

उपर्युक्त में से कौन सा / से कथन सही है/हैं?

(A) । और ॥ दोनों

(B) न तो। और ना ही ॥

(C) केवल ॥

(D) केवल ।

उत्तर : (B) न तो। और ना ही ॥

108. 200 मीटर लंबे तांबे के तार का प्रतिरोध 21 Ω है। यदि इसकी मोटाई (व्यास) 0.44 मि.मी. है, तो इसका विशिष्ट प्रतिरोध आसपास है –

(Α) 1.6 × 10-8 Ω-m

(Β) 1.2 × 10-8 Ω-m

(C) 1.4 × 10-8 Ω-m

(D) 1.8 × 10-8 2-m

उत्तर : (Α) 1.6 × 10-8 Ω-m

109…………………… भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है।

(A) मोमबत्ती का जलना

(B) दूध से दही बनना

(C) चांदी के बर्तनों का काला पड़ना

(D) चीनी का पानी में घुलना

उत्तर : (D) चीनी का पानी में घुलना

110. दूध प्रोटीन के पाचन के लिए दिए गए एंजाइमों में से कौन-सा जिम्मेदार है?

(A) रेनिन

(B) पेप्सिन

(C) ट्रिप्सिन

(D) एरेप्सिन

उत्तर : (A) रेनिन

111. एपिस फ्लोरिया निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

(A) मधुमक्खी

(B) रेशम कीट

(C) लाख कीट

(D) दीमक

उत्तर : (A) मधुमक्खी

112. निम्नलिखित में से कौन सा एक पशुओं में वायरल रोग है?

(A) नीली जिह्वा रोग

(B) मिल्क फीवर

(C) एन्थैक्स

(D) जॉन रोग

उत्तर : (A) नीली जिह्वा रोग

113. सूची। को सूची-॥ से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए

            सूची – ।                सूची II

(a) हाइड्रोजन बम            (1) विखण्डन

(b) परमाणु बम               (2) संलयन

(c) बंधन ऊर्जा         (3) क्रान्तिक द्रव्यमान

(d) परमाणु भट्टी       (4) द्रव्यमान क्षति

कूट

(A) (a) – (1), (b) – (2), (c) – (4), (d) – (3)

(B) (a) – (1), (b) – (2), (c) – (3), (d) – (4)

(C) (a) – (2), (b) – (1), (c) – (4), (d) – (3)

(D) (a) – (2), (b) – (1), (c) – (3), (d) – (4)

उत्तर : (C) (a) – (2), (b) – (1), (c) – (4), (d) – (3)

114. जिंक के साथ सोडियम हाइड्रॉक्साइड की अभिक्रिया से क्या बनता है?

(A) जिंक हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रॉक्साइड गैस

(B) जिंक हाइड्रॉक्साइड और सोडियम

(C) सोडियम जिंकेट और हाइड्रोजन गैस

(D) सोडियम जिंकेट और पानी

उत्तर : (C) सोडियम जिंकेट और हाइड्रोजन गैस

115. प्रकाशसंश्लेषी रूप से सक्रिय विकिरण (पी.ए.आर.) का कितना प्रतिशत पौधों द्वारा ग्रहण किया जाता है?

(A) 2-5%

(B) 2-15%

(C) 5-10%

(D) 2-10%

उत्तर : (D) 2-10%

116. यदि सोहन, दो बकरियों को समान मूल्य पर बेचकर, एक बकरी पर 10% का लाभ कमाता है और दूसरी पर 10% की हानि भुगतता है, तो निम्न में से कौनसा सत्य है?

(A) वह न तो लाभ कमाता है ना ही हानि

(B) वह 1% का लाभ कमाता है

(C) उसे 1% की हानि होती है

(D) उसे 2% की हानि होती है

उत्तर : (C) उसे 1% की हानि होती है

117. 320 तथा 350 के मध्य की सभी सम संख्याओं का औसत है

(A) 335

(B) 332

(C) 330

(D) 325

उत्तर : (A) 335

118. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर है यदि विकर्ण की माप 25 मीटर हो, तो मैदान का परिमाप है

(A) 70 मीटर

(B) 80 मीटर

(C) 90 मीटर

(D) 84 मीटर

उत्तर : (A) 70 मीटर

119. यदि 5 वर्ष का साधारण ब्याज, मूलधन के 20% के बराबर है, तो यह मूलधन के बराबर हो जाएगा

(A) 25 वर्षों में

(B) 20 वर्षों में

(C) 15 वर्षों में

(D) 10 वर्षों में

उत्तर : (A) 25 वर्षों में

120. यदि x की आय, y की आय से 10% अधिक है तथा y की आय, z की आय से 20% कम है, तो x, y तथा z की आनुपातिक आय क्रमशः है

(A) 10:9:7

(B) 11:10:8

(C) 22:20:25

(D) 22:18:25

उत्तर : (C) 22:20:25

Leave a Comment