Rajasthan LDC 11 August 2024 GK Question Paper : राजस्थान क्लर्क प्रथम शिफ्ट सामान्य ज्ञान का उत्तर सहित प्रश्न पत्र

By Heeru Jangid

Published on:

Rajasthan LDC 11 August 2024 GK Question Paper

Rajasthan LDC 11 August 2024 GK Question Paper : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित Clerk ll/Jr. Assistant Exam 11 अगस्त 2024 को होने वाले परीक्षा के प्रश्न पत्र सहित उत्तरकुंजी उपलब्ध करवाई जा रही है। 11 अगस्त को आयोजित की गई परीक्षा की प्रश्न पत्र सहित उत्तरकुंजी नीचे दिया जा रहा है

परीक्षा का नाम – लिपिक ग्रैड ll / कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024

परीक्षा तिथि – 11 अगस्त 2024

परीक्षा समय – प्रात: 9.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक

परीक्षा शिफ्ट – Morning Shift

Rajasthan LDC 11 August 2024 GK Question Paper

1. मौर्यकालीन प्रशासनिक प्रणाली में निम्नलिखित में से राजस्व वसूली का प्रभारी कौन था जोकि आय का लेखा रखता था?

(A) पुरोहित

(B) सन्निधाता

(C) समाहर्ता

(D) लुनाध्यक्ष

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) समाहर्ता

2. मल्ल महाजनपद की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी ?

(A) विदेह और मिथिला

(B) कौशाम्बी

(C) कुशावटी (कुशीनारा)

(D) राजपुर/हटक

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) कुशावटी (कुशीनारा)

3. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?

(A) पार्श्वनाथ

(B) ऋषभनाथ

(C) महावीर स्वामी

(D) पद्मप्रभा

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) ऋषभनाथ

4. निम्नलिखित में से कौन सिंथेटिक टेक्सटाइल के लिए एक “नोडल (प्रमुख) उद्योग” के रूप में कार्य करती है ?

(A) प्लास्टिक उद्योग

(B) पैट्रो रसायन उद्योग

(C) पेपर उद्योग

(D) चीनी मिल

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) प्लास्टिक उद्योग

5. राजस्थान के निम्नलिखित तांबा खदान केन्द्रों को उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर व्यवस्थित करें:

a. भीलवाड़ा

b. उदयपुर

c. अलवर

d. खेतड़ी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :

(A) d, c, a, b

(B) c, d, a, b

(C) c, a, b, d

(D) d, a, c, b

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) d, c, a, b

6. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है?

(A) तूतीकोरिन बंदरगाह

(B) पाराद्वीप बंदरगाह

(C) कोची बंदरगाह

(D) हल्दिया बंदरगाह

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) कोची बंदरगाह

7. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य बांग्लादेश के साथ अपने राज्य की सीमा साझा नहीं करता है ?

(A) मणिपुर

(B) त्रिपुरा

(C) मेघालय

(D) असम

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) मणिपुर

8. cosec (65°+ θ) – cot (25°- θ) sec (25°- θ) + tan (65° + θ) =

(A) 2

(B) 0

(C) 1

(D) -2

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) 0

9. 1 sin² θ/1+cosθ + 1+cosθ/ sinθ – sinθ /1-cosθ  =

(A) 1

(B) sinθ

(C) cosθ

(D) 0

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (E) अनुत्तरित प्रश्न

10. तालिका में वर्ष 2005, 2006, 2007 और 2008 में विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाले मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्रों की संख्या दर्शायी गयी है:

YearHumanitiesScienceCommerce
2005970912750
2006812940757
200798511341032
20089748101121

दर्शाए गए वर्षों के दौरान प्रति वर्ष वाणिज्य संकाय में प्रवेश पाने वाले छात्रों की प्रति वर्ष औसत संख्या क्या है?

(A) 908

(B) 912

(C) 915

(D) 903

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) 915

11. लोक कथाएं (1960-1975) के संग्रह से उद्धृत ‘बातां री से फुलवारी’ के लेखक कौन थे?

(A) विजयदान देथा

(B) कन्हैया लाल सेठिया

(C) गावरी देवी

(D) बीरबल सिंह

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) विजयदान देथा

12. निम्नलिखित में से कौन सा नगर भारत का प्रथम आर्द्र भूमि (वेटलैंड) नगर बना ?

(A) उदयपुर

(B) भोपाल

(C) इंदौर

(D) शिलांग

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) उदयपुर

13. किसानों पर “चंवरी कर” किसने अधिरोपित किया था?

(A) हामिद हु

(B) पृथ्वी सिंह

(C) राव कृष्णा सिंह

(D) गंगाराम

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) राव कृष्णा सिंह

14. विडाल परीक्षण पुष्टि करता है :

(A) टाइफाइड बुखार

(B) एड्स (AIDS)

(C) डेंगू

(D) मलेरिया

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) टाइफाइड बुखार

15. किसी बिम्ब का वास्तविक तथा समान साइज़ का प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए बिम्ब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए ?

(A) फोकस दूरी के दोगुनी दूरी पर

(B) अनंत पर

(C) लेंस के प्रकाशिक केंद्र और उसके मुख्य फोकस के बीच

(D) लेंस के मुख्य फोकस पर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) फोकस दूरी के दोगुनी दूरी पर

16. यदि एक् बहुभुज के प्रत्येक आंतरिक कोण का माप 150° है, तो इसकी भुजाओं की संख्या है:

(A) 6

(B) 5

(C) 12

(D) 8

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) 12

17. एक ∆ABC में बाह्य कोण ∠B और C के समद्विभाजित बिन्दु 0 पर मिलते हैं, यदि ∠A = 62°, तब ∠BOC का माप है-

(A) 60°

(B) 59°

(C) 56°

(D) 62°

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) 59°

19. नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I : एकल कोशिका प्रोटीन, पशु और पौधों के पोषण के लिए प्रोटीन का एक वैकल्पिक स्रोत है।

कथन II : स्पिरुलिना एकल कोशिका प्रोटीन में से एक है जो प्रोटीन, खनिज और विटामिन आदि के समृद्ध स्रोत के रूप में कार्य कर सकता है, परंतु इसकी वृद्धि पर्यावरण प्रदूषण में वृद्धि करती है।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनेंः

(A) कथन I और II दोनों असत्य हैं।

(B) कथन 1 सत्य है किंतु कथन II असत्य है।

(C) कथन I असत्य है किंतु कथन II सत्य है।

(D) कथन I और II दोनों सत्य हैं।

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) कथन 1 सत्य है किंतु कथन II असत्य है।

20. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र भारत में कहाँ स्थित है?

(A) बेंगलुरु

(B) श्रीहरिकोटा

(C) हैदराबाद

(D) थिरुवनंतपुरम

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) श्रीहरिकोटा

21. साबुन और डिटरजेंट से संबंधित सत्य कथन की पहचान करें।

a. साबुन सल्फ्यूरिक एसिड की लंबी श्रृंखला के सोडियम यापोटैशियम लवण होते हैं जबकि डिटरजेंट आम तौर पर कार्बोक्जिलिक एसिड के सोडियम लवण होते हैं।

b. जब साबुन के अणु पानी और गंदगी (तेल) के संपर्क में आतेहै तो वे मिसेल्स बनाते हैं।

c. ये मिसेल्स पानी में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने में सक्षम हैं।

e. कठोर जल में डिटरजेंट अप्रभावी रहता है।

d. साबुन कठोर जल में भी प्रभावकारी हैं।

उत्तर :

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।

(A) b और e

(B) b और c

(C) a और d

(D) a, b और e

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) b और c

22. डेटा 6, 16, 12, 4, 7, 35, 39 और 3 के माध्य (मीन) और माध्यिका (मिडियन) का अंतर ज्ञात करें:

(A) 4.25

(B) 5.75

(C) 9.75

(D) 0

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) 5.75

23. एक कक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से एक कम है। यदि लड़कों और लड़कियों की संख्या का गुणनफल 272 है, तो कक्षा में लड़कियों की संख्या कितनी है?

(A) 14

(B) 16

(C) 17

(D) 15

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) 16

24. एक वर्ग और एक समबाहु त्रिभुज का परिमाप समान है। यदि वर्ग का विकर्ण 12√3 cm है तब त्रिभुज का क्षेत्रफल सेमी. में कितना है?

(A) 4√3

(B) 32√3

(C) 64√3

(D) 24√√3

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (E) अनुत्तरित प्रश्न

25. यदि 4x³ + kx का गुणनखंड 2x + 1 है, तो k का मान होगा?

(A) -1/2

(B) -1

(C) 4

(D) 2

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) -1

26. यदि तो x/x2 – 2 x +1 तो x³ +1/x³ =

(A) 210

(B) 2165

(C) 238

(D) 198

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (D) 198

27. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार, नागरिकों को न्यायालय में जाने की अनुमति देता है, यदि उन्हें लगता है कि, राज्य द्वारा उनके किसी मौलिक अधिकार का हनन किया गया है-

(A) समानता का अधिकार

(B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

(C) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

28. निम्नलिखित में से कौन सा पूंजीवादी अर्थ व्यवस्था का अवगुण है ?

(A) आर्थिक स्वतंत्रता

(B) एकाधिकार का उदय

(C) संसाधनों का सर्वोत्तम प्रयोग

(D) उत्पादन की दक्षता और क्षमता में वृद्धि होना

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) एकाधिकार का उदय

29. कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम दल बदल विरोधी कानून से सम्बंधित है?

(A) 44वाँ संविधान संशोधन – 1978

(B) 52वाँ संविधान संशोधन 1985

(C) 64वाँ संविधान संशोधन 1989

(D) 42वाँ संविधान संशोधन 1976

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) 52वाँ संविधान संशोधन 1985

30. बिन्दु A के निर्देशक ज्ञात करें जहां पर कि AB एक वृत्त का व्यास है जिसका केंद्र (2,3) और B (1, 4) है।

(A) (5, -2)

(B) (3,-10)

(C) (4,3)

(D) (0, 11)

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) (3,-10)

Leave a Comment

error: Content is protected !!