REET notification 2024 : राजस्थान में बहुत चर्चित भर्ती परीक्षा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को माना जाता है । इससे पूर्व रीट ( REET ) परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है । प्रदेश में नई सरकार का गठन होने के बाद पहली बार REET परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है । भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने पर अभ्यर्थी बहुत ज्यादा भर्ती आने के लिए इच्छुक हो गये है । अब प्रदेश में सरकार द्वारा जल्द ही REET परीक्षा का आयोजन कर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन करेंगी ।
पिछली बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , अजमेर द्वारा REET का विस्तृत विज्ञापन जारी कर परीक्षा का आयोजन करवाया गया । इस बार भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को इस परीक्षा के लिए राज्य सरकार जिम्मा सौप सकती है । REET का आयोजन प्रतिवर्ष करवाना होता है , जबकि ऐसा राज्य में अभी तक नहीं हो रहा है ।
REET Notification 2024 कब होगा जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित REET परीक्षा की अधिसूचना का इन्तजार है । राज्य सरकार इसी माह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को REET परीक्षा का आयोजन करवाने हेतु अधिसूचना भेज दे सकते है । अधिसूचना जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा है । विस्तृत विज्ञापन जारी होने बाद परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा । इस बार REET परीक्षा में पिछली बार की अपेक्षा अधिक संख्या में अभ्यर्थी भाग ले सकते है । इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक संख्या में परीक्षार्थी भाग लेंगे ।
इन्हें भी पढ़ें – वरिष्ठ अध्यापक की टेस्ट सीरिज के लिए यहाँ क्लिक करे –
REET 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया
अभी तक REET का विस्तृत विज्ञापन जारी नहीं हुआ है । जैसे ही REET का विस्तृत विज्ञापन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा तो नीचे दिए स्टेप का अनुचरण करते हुए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –
- सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- उसके बाद REET 2024 पर क्लिक करके दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढकर अपना आवेदन शुरू करें ।
- सफलता पूर्वक फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें ।
- भरे हुए फॉर्म की प्रिंट आउट निकालकर अच्छे से चेक कर लेवे ।
REET EXAM पैटर्न
लेवल प्रथम में निन्लिखित पैटर्न रहेगा –
विषय | प्रश्नों की संख्या |
बाल मनोविज्ञान | 30 |
हिंदी (प्रथम भाषा ) | 30 |
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा ) | 30 |
पर्यावरण अध्ययन व गणित | 60 |
योग | 150 |
लेवल द्वितीय
लेवल 2 की परीक्षा में भी कुल 150 प्रश्न होंगे, जो 150 अंकों के होंगे। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा और इसमें भी कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। समय सीमा 2 घंटा 30 मिनट का रहेगा ।
विषय | प्रश्नों की संख्या |
बाल मनोविज्ञान | 30 |
हिंदी ( प्रथम भाषा ) | 30 |
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा ) | 30 |
सामाजिक विज्ञान / विज्ञान एवं गणित | 60 |
कुल योग | 150 |