Reet Previous Year Paper Level 1 Environmental Studies : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट परीक्षा 2022 स्तर प्रथम का Reet Previous Year Paper लेवल प्रथम का पर्यावरण अध्ययन का हल किया हुआ प्रश्न पत्र आगामी आरईईटी परीक्षा में इस प्रश्न पत्र से प्रश्न रिपिट या प्रश्नों की कठिनाई की जानकारी मिल सकती है इसलिए आप इस प्रश्न पत्र को जरूर देखे । ENVIRONMENTAL STUDIES ये प्रश्न अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के अलावा अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी उपयोगी है । Reet Exam 2024 के लिए ये राम बाण सिद्ध होंगे । Reet Exam की तैयारी से पूर्व एक बार पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अध्ययन कर लेना, जिससे आपको पेपर की कठिनाई की जानकारी मिल सके।
खण्ड-V
पर्यावरण अध्ययन
इस खण्ड में कुल 30 प्रश्न हैं।
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
Reet Previous Year Paper Level 1 Environmental Studies
121. राजस्थान में कौन से लोक देवता का संबंध लाछा गूजरी की प्रार्थना से हैं ?
(A) गोगाजी
(B) रामदेवजी
(C) पाबूजी
(D) तेजाजी
122. सड़क मार्ग यातायात के साधनों के सही समूह को चुनिये :
(A) जीप, स्कूटर, नाव
(B) साइकिल, कार, जेट
(C) बस, ट्रक, ई-रिक्शा
(D) बैलगाड़ी, ऊँटगाड़ी, फ्लाइंग कार
123. किस रोग के कारण रक्त में प्लेट्लेट्स की संख्या कम हो जाती है ?
(A) चिकन पॉक्स
(B) मधुमेह
(C) अमीबाएसिस
(D) डेंगू
124. निम्नलिखित में से किसको राजस्थान का ‘मेनचेस्टर’ कहा जाता है ?
(A) जयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) नागौर
(D) ब्यावर
125. सोनार दुर्ग कहाँ स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) राजसमंद
126. राजस्थान के कौन से समुदाय के लिए वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण उनके धार्मिक अनुष्ठान का भाग बन गया है ?
(A) गुर्जर
(B) सहरिया
(C) बिश्नोई
(D) मीणा
127. हिमाचल प्रदेश में जल संग्रहण की पुरानी संकल्पना का नाम है –
(A) सुरंगम
(B) कट्टा
(C) कुल्ह
(D) एरिस
128. निम्नलिखित में से वह जयंती चुनिये, जो कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तेरस के दिन मनाई जाती है।
(A) महावीर जयंती
(B) गाँधी जयंती
(C) अम्बेडकर जयंती
(D) हनुमान जयंती
129. नमामि गंगे अभियान का शुभारंभ कब किया गया था ?
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014
130. मगरमच्छ, प्राणी जगत के किस संवर्ग का है ?
(A) पक्षी
(B) सरीसृप
(C) जलस्थलचर
(D) मत्स्य
131. सूर्यनगरी किसका नाम है ?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) जोधपुर
132. निम्नलिखित को सुमेलित करें तथा सही विकल्प का चयन करें:
हार्मोन कार्य
(i) वृद्धि हार्मोन (a) नर में लैंगिक लक्षणों का नियमन
(ii) इंसुलिन (b) अंगों में वृद्धि प्रेरित करना
(iii) टेस्टोस्टेरोन(c) मादा में लैंगिक लक्षणों का नियमन
(iv) प्रोजेस्टेरोन (d) रक्त में शर्करा स्तर का नियमन
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) (c) (a) (d) (b)
(B) (a) (b) (c) (d)
(C) (b) (d) (a) (c)
(D) (d) (c) (b) (a)
133. खादी के बने वस्त्रों की कीमत पर विशेष छूट कब दी जाती है ?
(A) 26 जनवरी
(B) 2 अक्टूबर
(C) 21 जून
(D) 5 सितम्बर
134. पर्वतारोहण के दौरान साँस लेने में कठिनाई का मुख्य कारण है –
(A) खड़ी ढलान
(B) अत्यधिक ठंडा मौसम
(C) कम वायुदाब
(D) बर्फीली हवा
135. निम्नलिखित में से कौन पर्यावरण के अजैविक घटक के अंतर्गत आते हैं ?
(A) पादप
(B) वायु
(C) जन्तु
(D) जीवाणु
पर्यावरण अध्ययन
136. निम्नलिखित में से रेशमकीट का भोजन कौन सा है ?
(A) शहतूत की पत्तियाँ
(B) जामुन की पत्तियाँ
(C) नीम की पत्तियाँ
(D) आम की पत्तियाँ
137. तम्बाकू में कौन सा ऐल्केलॉइड पाया जाता है ?
(A) कोकेन
(B) कैफीन
(C) निकोटिन
(D) मॉर्फीन
138. रेबीज रोग का कारक होता है
(A) वायरस
(B) प्रोटोजोआ
(C) बैक्टीरिया
(D) माइकोप्लाज्मा
139. निम्नलिखित में कौन सा जल प्रदूषण का मानवीय स्रोत नहीं है ?
(A) घरेलू बहिः स्त्राव
(B) वाहितजल
(C) औद्योगिक बहिः स्त्राव
(D) ह्यूमस पदार्थ
140. जन्तु से प्राप्त रेशे का उदाहरण है
(A) कपास
(B) पॉलिएस्टर
(C) नायलॉन
(D) रेशम
141. मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) अनुशासन बनाना
(B) परीक्षा करवाना
(C) प्रश्नपत्र बनवाना
(D) अधिगमकर्ता की उपलब्धि एवं सुधार लाना
142. रबी की फसल का उदाहरण है
(A) मका
(B) सोयाबीन
(C) मूँगफली
(D) अलसी
143. बाल केन्द्रित शिक्षा में कौन सा तत्त्व नहीं होता है ?
(A) खेल
(B) निष्क्रियता
(C) प्रेरणा
(D) संतोष
144. प्राचीनकाल में संदेशों का संचार कौन से माध्यम से होता था ?
(A) फैक्स
(B) मोबाइल
(C) हरकारे
(D) टेलीफोन
145. श्रव्य दृश्य शिक्षण अधिगम सामग्री का उदाहरण है
(A) रेडियो
(B) टेप-रिकार्डर
(C) बुलेटिन बोर्ड
(D) टेलीविजन
146. आपके पिताजी के साले की माँ से आपका क्या रिश्ता होगा ?
(A) मामी
(B) नानी
(C) मौसी
(D) बहन
147. फूलडोल का मेला कहाँ लगता है ?
(A) अजमेर
(B) जैसलमेर
(C) शाहपुरा
(D) अलवर
148. निम्नलिखित में से कौन सा सूर्य का निकटतम ग्रह है ?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) बुध
(D) मंगल
149. नीचे दिया गया यातायात संकेत इंगित करता है –
(A) चौराहा
(B) पैदल पार पथ
(C) रेलवे क्रॉसिंग
(D) संकरी पुलिया
150. हमारा राष्ट्रीय पंचांग है-
(A) जन-गण-मन
(B) वंदे मातरम्
(C) शिविर पंचांग
(D) राष्ट्रीय शक