RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift 4

By Heeru Jangid

Published on:

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 07 जनवरी 2023 को द्वितीय चरण ( दोपहर 2 .30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

द्वितीय चरण 131 B Evening Shift

परीक्षा दिनांक – 07-01-2023

समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

91. केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 2300 करोड़ की 119 किलोमीटर की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?

(A) मध्यप्रदेश

(B) राजस्थान

(C) असम

(D) उत्तराखण्ड

उत्तर : (A) मध्यप्रदेश

92. केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किस शहर में जुलाई 2022 को पांचवें ग्लोबल फिल्म टूरिज़म कॉन्क्लेव (GFTC) का उद्घाटन किया?

(A) गुजरात

(B) बैंगलोर

(C) मुंबई

(D) जयपुर

उत्तर : (C) मुंबई

93. वर्ष 2022-23 के लिए, निम्नलिखित में से कौनसे देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यू.एन.एस.सी.) में अस्थायी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है?

(A) इथियोपिया

(B) पाकिस्तान

(C) भारत

(D) गैबॉन

उत्तर : (D) गैबॉन

94. राजस्थान के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) के.के. गोयल

(B) डॉ. ज्योति किरण

(C) प्रद्युम्न सिंह

(D) मानिक चन्द सुराणा

उत्तर : (C) प्रद्युम्न सिंह

95. राजस्थान के बजट 2021-22 में, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में कितनी राशि तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई?

(A) 20 हजार ₹

(B) 50 हजार ₹

(C) 70 हजार ₹

(D) 1 लाख ₹

उत्तर : (B) 50 हजार ₹

96. ‘कैप्टिव एनीमल स्पोन्सरशिप स्कीम’ का उद्देश्य है –

(A) गौऊशाला में गायों को आमजन, संस्था आदि को गोद देना।

(B) जैविक उद्यानों के वन्यजीव को आमजन, संस्था आदि को गोद देना।

(C) अभ्यारण्य के वन्यजीव को आमजन, संस्था आदि को गोद देना।

(D) पक्षीशाला के पक्षियों को आमजन, संस्था आदि को गोद देना।

उत्तर : (B) जैविक उद्यानों के वन्यजीव को आमजन, संस्था आदि को गोद देना।

97. प्लेनेट डी की यात्रा सूची ‘द 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज़ ऑन अर्थ’ में, राजस्थान के किस शहर को 2022 में शामिल किया गया है?

(A) डूंगरपुर

(B) जयपुर

(C) उदयपुर

(D) जैसलमेर

उत्तर : (C) उदयपुर

98. डी.आर.डी.ओ. ने भारतीय नौसेना में सोनार प्रणाली के लिए परीक्षण मूल्यांकन सुविधा किस शहर में शुरू किया?

(A) विजाग

(B) पोर्ट ब्लेयर

(C) कोच्चि

(D) तिरुवनंतपुरम

उत्तर : (C) कोच्चि

99. राजस्थान की निम्नलिखित में से किसे जनवरी, 2022 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) किरण शर्मा

(B) गौरी माहेश्वरी

(C) दीपिका गुप्ता

(D) नमीता सिंह

उत्तर : (B) गौरी माहेश्वरी

100. मई 2022 में, बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान का नाम क्या था?

(A) ताउक्ते

(B) गुलाब

(C) असानी

(D) फानी

उत्तर : (C) असानी

101. एक फाइल सिस्टम में, वर्तमान निर्देशिका से पथ को परिभाषित करता है।

(A) रूट डायरेक्ट्री

(B) रिलेटिव पाथ नेम

(C) वर्चुअल पाथ नेम

(D) एब्सोल्यूट पाथ नेम

उत्तर : (B) रिलेटिव पाथ नेम

102. सूचना संचार के सभी पहलुओं को नियंत्रित करने के लिये नियमों का समूह कहलाता है

(A) सर्वर

(B) इन्टरनेट

(C) प्रोटोकॉल

(D) OSI मॉडल

उत्तर : (C) प्रोटोकॉल

103. प्रिन्टर की प्रिन्ट गुणवत्ता को तथा प्रिन्ट गति को में में नापा जाता है।

(A) पेजिस पर मिनट (PPM), डॉट्स पर इंच (DPI)

(B) क्रोमेटिक नंबर (CN), रोटेशंस पर मिनट (RPM)

(C) डॉट्स पर इंच (DPI), पेजिस पर मिनट (PPM)

(D) डॉट्स पर इंच (DPI), रोटेशंस पर मिनट (RPM)

उत्तर : (C) डॉट्स पर इंच (DPI), पेजिस पर मिनट (PPM)

104. एम.एस. वर्ड के साथ कार्य करते समय कौनसा विकल्प फाइल मेन्यू में उपलब्ध नहीं होता है?

(A) प्रिन्ट प्रिव्यू

(B) सेव

(C) हैडर एंड फुटर

(D) सेव एज

उत्तर : (C) हैडर एंड फुटर

105. एक कम्प्यूटर स्प्रेडशीट में, क्या सही है यदि वर्तमान या सक्रिय सेल B4 है और आपने एंटर की दबाई है?

(A) आप सेल A1 में होंगे

(B) आप सेल B5 में होंगे

(C) आप सेल B3 में होंगे

(D) आप सेल B6 में होंगे

उत्तर : (B) आप सेल B5 में होंगे

106. ईथाइलीन ग्लाइकॉल का प्रयोग किया जाता है

(A) खाद्य परिरक्षकों के रूप में

(B) ट्यूबलेस टायरों के पंचर बनाने में

(C) डिटरजेन्ट निर्माण में

(D) प्रतिहिम (एन्टीफ्रीज़) के रूप में

उत्तर : (D) प्रतिहिम (एन्टीफ्रीज़) के रूप में

107. बिच्छु डंक में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) टार्टरिक अम्ल

(B) औक्सालिक अम्ल

(C) लैक्टिक अम्ल

(D) मैथेनोइक अम्ल

उत्तर : (D) मैथेनोइक अम्ल

108. 100°C और प्राकृतिक दबाव (1.013 x 105 Nm-2) पर 0.1 ग्राम पानी के नमूने को 100°C पर भाप में बदलने के लिए 54 कैलोरी ऊष्मा ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यदि उत्पादित भाप का आयतन 167.1 cc है, तो नमूने की आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन है

(A) 42.2 जूल

(B) 84.5 जूल

(C) 208.7 जूल

(D) 104.3 जूल

उत्तर : (C) 208.7 जूल

109. इम्यूनोसप्रेसेंट प्रतिरोपित अंगों को प्राप्तकर्ताओं में अस्वीकृत होने से रोकते हैं।

(A) साइक्लोस्पोरिन

(B) कैल्सीटोनिन

(C) थ्रोम्बिन

(D) एस्पिरिन

उत्तर : (A) साइक्लोस्पोरिन

110. युद्ध के लिए तैयार पाँचवीं पीढ़ी का एकमात्र लड़ाकू है

(A) लॉकहीड मार्टिन F-22 रैप्टर

(B) सुखोई PAK FA

(C) चेंगडू J-20

(D) लॉकहीड मार्टिन अमेरिकन F-35 लाइटनिंग ॥

उत्तर :

111. निम्नलिखित अभिक्रिया में, बनने वाले लवण की पहचान कीजिए

NH4OH (aq) + H2SO4 (aq)→ …….+ 2H2O(I)

(A) (NH4)2S

(B) (NH4)3SO4

(C) NH4NO3

(D) (NH4)2SO4

उत्तर : (D) (NH4)2SO4

112. सूची। का सूची ॥ से मिलान कीजिए व दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए

           सूची – ।                    सूची – ॥

(1) प्राकृतिक बहुलक   (a) बेकेलाइट

(2) तापदृढ़ बहुलक      (b) अमीनो अम्लों का बहुलक

(3) प्रोटीन                   (c) पी.वी.सी.

(4) तापसुघट्य बहुलक (d) स्टार्च एवं सेल्युलोज़

कूट

(A) 1-d, 2-b, 3-а, 4-c

(B) 1-d, 2-a, 3-b, 4-c

(C) 1-d, 2-b, 3-c, 4-a

(D) 1-a, 2-b, 3-c, 4-d

उत्तर : (B) 1-d, 2-a, 3-b, 4-c

113. जेनेटिक इंजीनियरिंग में प्रयुक्त होने वाला सामान्य जीवाणु है

(A) ई. कोलाई

(B) स्पाइरिलम

(C) राइजोबियम

(D) डिप्लोकोकस

उत्तर : (A) ई. कोलाई

114. ओज़ोन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(A) ओजोन से ऑक्सीजन का निर्माण एक ऊष्माशोषी प्रक्रिया है।

(B) ओज़ोन एक त्रिपरमाण्विक रेखीय अणु है।

(C) ओज़ोन में दो द्विबन्ध होते हैं।

(D) ओज़ोन का निम्न स्तर (मात्रा) (या क्षोभमण्डलीय ओज़ोन) वायुमण्लीय प्रदूषक है।

उत्तर : (C) ओज़ोन में दो द्विबन्ध होते हैं।

115. पानी की स्थाई कठोरता को दूर करने के लिए किस लवण का उपयोग किया जाता है?

(A) CaOCl2

(B) NaHCO3

(C) NaCO3. 10 H₂O

(D) CaSO4.2H2O

उत्तर : (C) NaCO3. 10 H₂O

116. एक कस्बे की जनसंख्या 6000 है। यदि पुरुषों की संख्या में 8% की वृद्धि होती है और महिलाओं की संख्या में 10% की वृद्धि होती है, तो जनसंख्या 6500 हो जाएगी। कस्बे में महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए

(A) 1000

(B) 1200

(C) 1100

(D) 1300

उत्तर : (A) 1000

117. चार संख्याएं दी गई हैं। प्रथम तीन संख्याओं का औसत 15 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 16 है। यदि अंतिम संख्या 19 है, तो प्रथम संख्या बराबर है –

(A) 14

(B) 15

(C) 16

(D) 17

उत्तर : (C) 16

118. दो समबाहु त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 36:25 है, तो इसके परिमाप का अनुपात होगा

(A) 6:5

(B) 12:5

(C) 25:16

(D) 36:25

उत्तर : (A) 6:5

119. दिए गए चित्र का पानी में प्रतिबिंब चुनिए

उत्तर : (B)

120. यदि 9 + 7 = 58 और 3 + 11 = 124, तो 13 +5 बराबर है –

(A) 38

(B) 65

(C) 31

(D) 36

उत्तर : (A) 38

Leave a Comment

error: Content is protected !!