RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 07 जनवरी 2023 को द्वितीय चरण ( दोपहर 2 .30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022
द्वितीय चरण 131 B Evening Shift
परीक्षा दिनांक – 07-01-2023
समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
1. किस वर्ष अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ?
(A) 1852
(B) 1899
(C) 1766
(D) 1856
2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) विजय सिंह पथिक टॉडगढ़ जेल
(B) अर्जुनलाल सेठी – बेलूर जेल
(C) केसरी सिंह बारहठ हजारीबाग जेल
(D) जोरावर सिंह – बरेली जेल
3. राजस्थान महिला परिषद की स्थापना, उदयपुर में 1947 में, किसके द्वारा हुई थी?
(A) अरुणा राय
(B) इंदुमती गोयनका
(C) दुर्गावती देवी
(D) शांता त्रिवेदी
4. जमनालाल बजाज ने …………… की स्थापना की थी
(A) जयपुर प्रजामंडल
(B) मेवाड़ प्रजामंडल
(C) सीकर प्रजामंडल
(D) मारवाड़ प्रजामंडल
5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने, किस अधिवेशन से देशी रियासतों के स्वतंत्रता आंदोलन को समर्थन देना प्रारंभ किया?
(A) नागपुर
(B) हरिपुरा
(C) अमृतसर
(D) लखनऊ
6. ब्रिटिश भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित किए जाने के समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड डलहौज़ी
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लॉर्ड डफरिन
7. खेड़ा किसान आंदोलन किन नेताओं के नेतृत्व में हुआ था?
(A) गांधीजी और वल्लभ भाई पटेल
(B) वल्लभ भाई पटेल और वासुदेव बलवंत फड़के
(C) गांधीजी और विजय सिंह पथिक
(D) सीताराम दास और विजय सिंह पथिक
8. ‘गदर’ जर्नल का पहला अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ था?
(A) उर्दू
(B) मराठी
(C) पंजाबी
(D) गुजराती
9. भारत के गवर्नर जनरल की परिषद में, प्रथम बार एक भारतीय सदस्य की नियुक्ति का प्रावधान किस अधिनियम में किया गया?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम 1919
(B) भारतीय परिषद अधिनियम 1909
(C) भारतीय परिषद अधिनियम 1861
(D) भारतीय परिषद अधिनियम 1896
10. निम्नलिखित में से किसके प्रयासों से ‘एज ऑफ कन्सेन्ट बिल’ (1891) पारित हुआ?
(A) बी.एम. मालाबारी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) हरविलास शारदा
(D) महादेव गोविन्द रानाडे
11. 1857 के विद्रोह के समय, ठाकुर कुशाल सिंह ने किस जगह विद्रोहियों का नेतृत्व किया?
(A) कोटा
(B) नसीराबाद
(C) आउवा
(D) एरिनपुरा
12. ‘अर्ली चौहान डाइनेस्टीज़’ के लेखक हैं
(A) जी.ए. ग्रियर्सन
(B) दशरथ शर्मा
(C) जी.एच. ओझा
(D) जी.एन. शर्मा
13. मेवात क्षेत्र के अलवर जिले में, जन्म लेने वाले प्रसिद्ध संत थे
(A) सुन्दरदास
(B) गरीबदास
(C) लालदास
(D) हरिरामदास
14. ‘इजलास खास’ का गठन किया था
(A) महाराजा बन्ने सिंह ने
(B) महाराजा अजीत सिंह ने
(C) महाराणा सज्जन सिंह
(D) राणा भगवन्त सिंह ने ने
15. सुमेलित कीजिए –
हस्तशिल्प उत्पाद स्थान
(1) बादला (i) जयपुर
(2) नमदा (ii) लेटा
(3) पाव रजाई (iii) जोधपुर
(4) खेसला (iv) टोंक
कूट
(A) 1-iii, 2-iv, 3-i, 4-ii
(B) 1-iv, 2-iii, 3-i, 4-ii
(C) 1-iii, 2-iv, 3-ii, 4-i
(D) 1-iv, 2-iii, 3-ii, 4-i
16. मारवाड़ के किस शासक ने, मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की थी?
(A) उदय सिंह
(B) अजीत सिंह
(C) राव चन्द्रसेन
(D) राव अमर सिंह
17. सीताराम लालस का सम्बन्ध रहा है –
(A) राजस्थानी नृत्यों से
(B) राजस्थानी शब्दकोश से
(C) राजस्थानी लोकजीवन से
(D) राजस्थानी लोककला से
18. जैसलमेर के भाटी राजवंश की कुलदेवी कौन हैं?
(A) लटियाल माता
(B) तनोटिया माता
(C) आवरी माता
(D) स्वांगिया माता
19. बूंदी रियासत के अंतिम आधिकारिक शासक कौन थे?
(A) महाराव राजा राम सिंह
(B) महाराव राजा बहादुरसिंह
(C) महाराव राजा रघुबीर सिंह
(D) महाराव राजा ईश्वरी सिंह
20. हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) बांसवाडा में
(B) उदयपुर में
(C) जयपुर में
(D) अलवर में
21. बेंगती गाँव (फलौदी) में किस लोक देवता का मुख्य मन्दिर स्थित है?
(A) तल्लीनाथजी
(B) हड़बूजी
(C) पाबूजी
(D) मल्लीनाथजी
22. गुरुद्वारा बुद्ध जौहड़ राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
(A) जयपुर
(B) श्री गंगानगर
(C) अजमेर
(D) कोटा
23. भीलों द्वारा, लड़की के विवाह के समय घर की दीवार पर बनाये जाने वाले लोक देवी के चित्र को क्या कहा जाता है?
(A) तहनिशा
(B) मांडना
(C) फड़
(D) भराडी
24. चित्तौड़गढ़ दुर्ग के प्रथम द्वार ‘पाडन पोल’ के पास बने चबूतरे पर निम्न में से किसका स्मारक बना हुआ है?
(A) जयमल राठौड़
(B) पत्ता सिसोदिया
(C) कल्ला राठौड़
(D) रावत बाघ सिंह
25. सूची। का सूची-॥ से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए
सूची-1 सूची-॥
(a) गोविन्द (i) देवमूर्ति प्रकरण
(b) नाथा (ii) द्वार दीपिका
(c) मण्डन (iii) वास्तुमंजरी
(d) कुम्भा (iv) संगीतराज
कूट
(A) (a)-ii, (b)-iii, (c)-i, (d)-iv
(B) (a)-iv, (b)-ii, (c)-iii, (d)-i
(C) (a)-iii, (b)-ii, (c)-i, (d)-iv
(D) (a)-iii, (b)-ii, (c)-iv, (d)-i
26. लोक-कथा ‘देवनारायण जी की फड़’ के गायन में कौन-सा वाद्य यन्त्र प्रयोग में लाया जाता है?
(A) मंजीरा
(B) चंग
(C) जन्तर
(D) खड़ताल
27. राजस्थान की वह परम्परा, जिसमें दूल्हे की बारात के घर से चले जाने के बाद घर की स्त्रियों द्वारा लोक नाट्य किया जाता है, कहलाता है
(A) स्वांग
(B) ख्याल
(C) टूटिया
(D) रम्मत
28. सन् 1907 में, चूरू में स्वामी गोपालदास ने किस सभा की स्थापना की थी?
(A) बाल भारत सभा
(B) देश हितैषिणी सभा
(C) सर्वहितकारिणी सभा
(D) परोपकारिणी सभा
29. कवि एवं चित्रकार नागरीदास के रूप में कौन प्रसिद्ध था?
(A) कृष्णदेव
(B) राजा सावन्त सिंह
(C) वृन्दावनदास
(D) राणा कुम्भा
30. जयदयाल सोनी और चेतराम संबंधित हैं
(A) तुर्रा कलंगी ख्याल से
(B) जयपुरी ख्याल से
(C) शेखावाटी ख्याल से
(D) हेला ख्याल से