Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift 5

By Heeru Jangid

Published On:

Follow Us
RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift 5

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 07 जनवरी 2023 को द्वितीय चरण ( दोपहर 2 .30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

द्वितीय चरण 131 B Evening Shift

परीक्षा दिनांक – 07-01-2023

समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

121. सरल ब्याज पर एक राशि 4 वर्ष में 1120₹ और 5 वर्ष में 1200 ₹ हो जाती है , मूलधन बराबर है –

(A) 800 ₹

(B) 850 ₹

(C) 750 ₹

(D) 900 ₹

उत्तर : (A) 800 ₹

122. एक राशि 3550₹, X, Y और Z में इस प्रकार विभाजित की जाती है कि X के हिस्से का तीन गुना, Y के हिस्से के पांच गुना और Z के हिस्से के सात गुना के बराबर है। X का हिस्सा बराबर है –

(A) 1050

(B) 750

(C) 1750

(D) 1250

उत्तर : (C) 1750

123. निम्न चित्रों में से कौन सा चित्र क्रिकेट खिलाड़ियों, टेनिस प्रशंसकों और विद्यार्थियों के बीच संबंधों को सही प्रकार से प्रदर्शित करता है?

RSMSSB CET Exam 123

उत्तर : (C)

124. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के बाद आएगी?

RSMSSB CET Exam Paper 124

उत्तर : (D)

125. निम्न चित्र में लुप्त पद ज्ञात कीजिये

3C 2B 4A

27A ? 64B

9C 4A 16B

(A) 8B

(B) 125C

(C) 8C

(D) 125B

उत्तर : (C) 8C

126. अनीता, भावेश की पत्नी व चंचल, अनीता की बहन है। दिनेश चंचल का पिता है, जबकि रमेश, दिनेश का पुत्र है। रमेश का भावेश से क्या संबंध है?

(A) चाचा

(B) ससुर

(C) साला

(D) भाई

उत्तर : (C) साला

127. पांच विद्यार्थी A, B, C, D और E एक पंक्ति में बैठे हैं। D, E के दाईं ओर है, B, E के बाईं ओर है लेकिन A के दायीं ओर है। D, C के बायीं ओर है। सबसे बाईं ओर कौन बैठा है?

(A) B

(B) E

(C) C

(D) A

उत्तर : (D) A

128. (-) के स्थान पर क्या आएगा?

1, 4, 3, 8, 7, 12, -, 16, 21

(A) 13

(B) 19

(C) 14

(D) 15

उत्तर : (A) 13

129. कथन – एक अच्छा झगड़ालू बनने के लिए एक आदमी को बुद्धिमान होना चाहिए। अच्छे झगड़ालू बातूनी और उबाऊ होते हैं।

निष्कर्ष – ।. सभी बुद्धिमान व्यक्ति उबाऊ होते हैं।

II. सभी बुद्धिमान व्यक्ति अच्छे झगड़ालू होते हैं।

(A) केवल निष्कर्ष ।। अनुसरण करता है

(B) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है

(C) न तो। और ना ही ॥ अनुसरण करता है

(D) । और ।। दोनों अनुसरण करते हैं

उत्तर : (C) न तो। और ना ही ॥ अनुसरण करता है

130. किसी कूट भाषा में यदि ‘GOD’ शब्द का कूट 78 तथा ‘GREAT’ शब्द का कूट 255 है, तो शब्द ‘GIFT’ का कूट उस भाषा में होगा

(A) 212

(B) 194

(C) 182

(D) 168

उत्तर : (D) 168

131. संधि विषयक संगत विकल्प का चयन कीजिए

(A) वी + इक्षण = वीक्षण

(B) वधू + उक्ति = वधुक्ति

(C) अभि + आगत = अभयागत

(D) मातृ + उपदेश = मात्रुपदेश

उत्तर : (D) मातृ + उपदेश = मात्रुपदेश

132. असंगत विकल्प चुनिए –

(A) ब ओष्ठ्य, घोष, अल्पप्राण

(B) य तालव्य, अल्पप्राण, घोष

(C) ष अल्पप्राण, मूर्धन्य, अघोष

(D) ई अग्र, संवृत्त, अवृत्तमुखी

उत्तर : (C) ष अल्पप्राण, मूर्धन्य, अघोष

133. ‘जिसका पालन दूसरे ने किया हो’ उक्त वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए –

(A) परभृत

(B) शुभावसर

(C) फगुआ

(D) आत्ममग्न

उत्तर : (A) परभृत

134. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(A) मेरा स्वास्थ्य ठीक है।

(B) इस समय मेरी आयु 40 वर्ष है।

(C) चूनर ओढ़ कर आओ।

(D) पुस्तक में चिन्ह मत लगाओ।

उत्तर :

135. कौनसा शब्द कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है?

(A) तीव्रवेग

(B) निरुपम

(C) सदाचार

(D) परोक्ष

उत्तर : (D) परोक्ष

136. किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?

(A) निर्देशन चिन्ह

(B) विस्मयादिबोधक चिन्ह

(C) प्रश्नवाचक चिन्ह

(D) अवतरण चिन्ह

उत्तर : (D) अवतरण चिन्ह

137. ‘गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ है

(A) न दिखाई पड़ना

(B) कभी-कभी दिखना

(C) रोज-रोज दिखना

(D) भ्रम पैदा कर देना

उत्तर : (A) न दिखाई पड़ना

138. असंगत विकल्प का चयन कीजिए –

(A) वह बार-बार चीखता है।  – कालवाचक क्रियाविशेषण

(B) राम ऊपर कमरे में है। – स्थानवाचक क्रियाविशेषण

(C) रमा तेज दौड़ती है। – रीतिवाचक क्रियाविशेषण

(D) वह आया और मैं गया। – कारणार्थक क्रियाविशेषण

उत्तर : (D) वह आया और मैं गया। – कारणार्थक क्रियाविशेषण

139. शुद्ध शब्दों का युग्म है

(A) मिष्टान्न व मैथिलीशरण

(B) मिष्टान व मैथिलीशरण

(C) मिष्ठान्न व मैथिलीशरण

(D) मिष्ठान व मैथलीशरण

उत्तर : (A) मिष्टान्न व मैथिलीशरण

140. किस विकल्प में ‘निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है?

(A) मैं आप ही चला जाऊँगा।

(B) श्याम अपना खाना खुद बना लेता है।

(C) मैं यह कार्य अपने आप कर लूँगा।

(D) आप कहेंगे तो ही बैठूंगा

उत्तर : (D) आप कहेंगे तो ही बैठूंगा

Direction (141 to 143): Read the passage carefully and answer the following questions –

There is no field of human endeavour that has been so misunderstood as health. While health which connotes well-being and absence of illness has a low profile, it is illness representing the failure of health which virtually monopolizes attention because of the fear of pain, disability and death.

Till recently, patients had implicit faith in their physician whom they loved and respected, not only for his knowledge but also in the total belief that practitioners of this noble profession, guided by ethics, always placed the patient’s interest above all other considerations. This rich interpersonal relationship between the physician, patient and family has, barring a few exceptions, prevailed till the recent past, for caring was considered as important as curing. Our indigenous system of medicine like Ayurveda and Yoga have been more concerned with the promotion of the health of both the body and mind and with maintaining a harmonious relationship not just with fellow-beings but with nature itself, of which man is an integral part.

141. Choose the word which is most opposite in meaning of the word ‘concerned’ as used in the passage.

(A) indifferent

(B) anxious

(C) solicitous

(D) pertained

उत्तर : (A) indifferen

142. Choose the word which is most nearly the same in meaning to the word ‘connotes’ used in the passage.

(A) liberates

(B) unfollows

(C) except

(D) implies

उत्तर : (D) implies

143. In India traditionally the doctors were being guided mainly by which of the following?

(A) Power over patient

(B) Professional ethics

(C) High technology

(D) Western concept of life

उत्तर : (B) Professional ethics

144. Choose the correct English translation of the given sentence –

मेरे पिता ने कल मेरे लिए एक जोड़ी जूते खरीदे।

(A) My father got a pair of shoes for me yesterday.

(B) My father brought me a pair of shoes yesterday.

(C) My father bought me a pair of shoes yesterday.

(D) My father bring for me a pair of shoe yesterday.

उत्तर : (C) My father bought me a pair of shoes yesterday.

145. Choose the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase “Steal someone’s thunder” –

(A) To take credit for something which someone else did

(B) To steal the peace of mind by constant nagging

(C) A useless attempt

(D) To bring down a person who is acting smart

उत्तर : (A) To take credit for something which someone else did

146. Give one word substitute for –

‘Bare minimum eeded for survival’

(A) sustenance

(B) subsistence

(C) sustainable

(D) supplement

उत्तर : (B) subsistence

147. Choose the one which best expresses the meaning of the given word? (Effuse)

(A) Absorb

(B) Transfer

(C) Augment

(D) Emanate

उत्तर : (D) Emanate

148. Match the following –

(A) Sentences (B) Articles

(i) We will go to Calcutta by …………..Rajdhani Express. (a) a

(ii) The child was happy to see aeroplane. (b) no article

(iii) He has gone for holiday. (c) an

(iv) milk is good for health. (d) the

(A) (i)-(c), (ii)-(d), (iii)-(a), (iv)-(b)

(B) (i)-(d), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(c)

(C) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(a), (iv)-(b)

(D) (i)-(b), (ii)-(c), (iii)- (d), (iv)-(a)

उत्तर : (C) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(a), (iv)-(b)

149. Choose the correct answer from the given options –

Why did they pull down the building? (Change the voice)

(A) Why had been the building pulled down?

(B) Why did the building been pulled down?

(C) Why is the building been pulled down?

(D) Why was the building pulled down?

उत्तर : (D) Why was the building pulled down?

150. Choose the correct answer from the given options –

Ravi said, “I will bring the book tomorrow.” (Change into Indirect Speech)

(A) Ravi informed that he would bring the book the next day.

(B) Ravi informed that he will bring the book tomorrow.

(C) Ravi informed that he would bring the book tomorrow.

(D) Ravi ordered that he would bring the book the next day.

उत्तर : (A) Ravi informed that he would bring the book the next day.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!