RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift 2

By Heeru Jangid

Published on:

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 07 जनवरी 2023 को द्वितीय चरण ( दोपहर 2 .30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

द्वितीय चरण 131 B Evening Shift

परीक्षा दिनांक – 07-01-2023

समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

31. कृपाल सिंह शेखावत का सम्बन्ध किस कला से है?

(A) थेवा कला

(B) कुन्दन कला

(C) टेराकोटा

(D) ब्लू पॉटरी

उत्तर : (D) ब्लू पॉटरी

32. निम्नलिखित में से कौन सा (युद्ध वर्ष) सही सुमेलित नहीं है?

(A) खातौली का युद्ध 1517

(B) खानवा का युद्ध 1527

(C) सामेल का युद्ध 1562

(D) हरमाड़ा का युद्ध 1557

उत्तर : (C) सामेल का युद्ध 1562

33. निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल से, यूनानी शासक मीनांडर की मुद्राएँ प्राप्त हुई हैं?

(A) बालाथल

(B) गणेश्वर

(C) बैराठ

(D) आहड

उत्तर : (C) बैराठ

34. ‘फतुहात-ए-आलमगीरी’ के लेखक कौन हैं?

(A) फिरोज़ शाह तुगलक

(B) ईश्वरदास नागर

(C) औरंगजेब

(D) दारा शिकोह

उत्तर : (B) ईश्वरदास नागर

35. राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की?

(A) सवाई जय सिंह

(B) महाराजा सवाई राम सिंह ॥

(C) मानसिंह ।

(D) मिर्जा राजा जय सिंह

उत्तर : (B) महाराजा सवाई राम सिंह ॥

36. पंजाब के मैदानी इलाकों से मानसून पीछे हटने लगता है

(A) मध्य-जुलाई में

(B) मध्य-अक्टूबर में

(C) मध्य-सितंबर में

(D) दिसंबर में

उत्तर : (C) मध्य-सितंबर में

37. निम्नलिखित में से किस राज्य से भारत का प्रधान देशान्तर नहीं गुजरता है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) मध्यप्रदेश

(C) छत्तीसगढ़

(D) तमिलनाडु

उत्तर : (D) तमिलनाडु

38. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?

(A) मैंगो शावर्स  – तमिलनाडु

(B) चेरी ब्लॉसम – कर्नाटक

(C) नॉर्वेस्टर्स  – पश्चिमी बंगाल

(D) बारदोली छीड़ा – केरल

उत्तर : (D) बारदोली छीड़ा – केरल

39. कोयला क्षेत्र के पास स्थित लौह इस्पात उद्योग केन्द्र है

(A) भद्रावती

(B) बोकारो

(C) जमशेदपुर

(D) सेलम

उत्तर : (B) बोकारो

40. निम्न में से कौन-सा (फसल – उत्पादक राज्य) सही सुमेलित नहीं है?

(A) चावल बंगाल पश्चिम

(B) गेहूँ – उत्तरप्रदेश

(C) चाय – गुजरात

(D) जूट – असम

उत्तर : (C) चाय – गुजरात

41. कैलाश श्रृंखला हिस्सा है

(A) महान हिमालय का

(B) लघु हिमालय का

(C) शिवालिक का

(D) ट्रान्स-हिमालय का

उत्तर : D) ट्रान्स-हिमालय का

42. धूमिल तेंदुआ राष्ट्रीय उद्यान, निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) त्रिपुरा

(C) असम

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर : (B) त्रिपुरा

43. सुन्दरी और मैंग्रोव वृक्ष पाये जाते हैं

(A) अर्द्ध शुष्क वनों में

(B) ज्वारीय वनों में

(C) उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वनों में

(D) मानसूनी वनों में

उत्तर : (B) ज्वारीय वनों में

44. मध्यप्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा और झाबुआ जिले निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्पादन हेतु जाने जाते हैं?

(A) ताँबा

(B) मैंगनीज

(C) अभ्रक

(D) बॉक्साइट

उत्तर : (B) मैंगनीज

45. निम्नलिखित में से कौन सा (झील – राज्य) सुमेलित नहीं है?

(A) लोनार – महाराष्ट्र

(B) चिल्का – ओडिशा

(C) पुलीकट – कर्नाटक

(D) भीमताल – उत्तराखण्ड

उत्तर : (C) पुलीकट – कर्नाटक

46. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर क्या थी?

(A) 32.97%

(B) 28.44%

(C) 28.41%

(D) 21.31%

उत्तर : (D) 21.31%

47. निम्नलिखित में से कौन सा (लिफ्ट नहर लाभान्वित जिले) सुमेलित नहीं है?

(A) कुंवरसेन – गंगानगर, बीकानेर

(B) कुम्भाराम आर्य – जैसलमेर, बाड़मेर

(C) डॉ. करणी – बीकानेर, जोधपुर

(D) जय नारायण व्यास – जैसलमेर, जोधपुर

उत्तर : (B) कुम्भाराम आर्य – जैसलमेर, बाड़मेर

48. निम्नलिखित में से कौन से बालुका स्तूप, प्रचलित पवन की दिशा के सामान्तर विकसित होते हैं?

(A) सीफ

(B) पैराबोलिक

(C) बरखान

(D) अनुप्रस्थ

उत्तर : (A) सीफ

49. कालागुमान और तीखी क्षेत्र हेतु जाने जाते हैं। उत्पादन

(A) गार्नेट के

(B) पन्ना के

(C) कैल्साइट के

(D) घीया पत्थर के

उत्तर : (B) पन्ना के

50. राजस्थान का एकमात्र स्थलीय उल्कापिंड प्रहार क्रेटर (एम.आई.सी.) स्थित है-

(A) रामगढ़, बारां

(B) रामगढ़, अलवर

(C) रामगढ़, झुंझुनू

(D) रामगढ़, सीकर

उत्तर : (A) रामगढ़, बारां

51. निम्नलिखित में से कौन सा (वन्यजीव अभ्यारण्य – जिला) सुमेलित नहीं है?

(A) सोरसन – बारां

(B) वन विहार – धौलपुर

(C) बन्ध बारेठा – भरतपुर

(D) केसर बाग – उदयपुर

उत्तर : (D) केसर बाग – उदयपुर

52. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, जालौर, सीकर, नागौर और झुन्झुनू, निम्नलिखित में से किस जलवायु प्रदेश में शामिल हैं?

(A) Bwhw

(B) Bshw

(C) Bwkw

(D) Bskw

उत्तर : (B) Bshw

53. राजस्थान की निम्नलिखित पर्वत चोटियों को ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए

(A) सज्जनगढ़ लीलागढ़ – रघुनाथगढ़ जरगा

(B) जरगा रघुनाथगढ़ सज्जनगढ़ लीलागढ़

(C) जरगा लीलागढ़ सज्जनगढ़ – रघुनाथगढ़

(D) रघुनाथगढ़ जरगा लीलागढ़ – सज्जनगढ़

उत्तर : (B) जरगा रघुनाथगढ़ सज्जनगढ़ लीलागढ़

54. मानसून 2021 के दौरान, निम्न में से किस जिले में असामान्य (सामान्य से 60% ज्यादा) वर्षा हुई?

(A) बांसवाड़ा

(B) सीकर

(C) चूरू

(D) बाड़मेर

उत्तर : (C) चूरू

55. अल्फीसोल्स मृदा पायी जाती है –

(A) जयपुर, दौसा, अलवर

(B) कोटा, बारां, बूंदी में में

(C) सिरोही, पाली में

(D) जैसलमेर, बाड़मेर में

उत्तर : (A) जयपुर, दौसा, अलवर

56. निम्नलिखित में से किस जिले में अधिकतम आरक्षित वन क्षेत्र है?

(A) सिरोही

(B) उदयपुर

(C) करौली

(D) बारां

उत्तर : (B) उदयपुर

57. ‘दोहद येलो’ किस फसल की उन्नत किस्म है?

(A) गन्ना

(B) चना

(C) गेहूँ

(D) मूँगफली

उत्तर : (B) चना

58. जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान के किन जिलों में अनुसूचित जनजाति का जिले की कुल जनसंख्या में प्रतिशत सबसे कम पाया गया है?

(A) बीकानेर और अजमेर

(B) नागौर और चूरू

(C) बीकानेर और नागौर

(D) चूरू और गंगानगर

उत्तर : (C) बीकानेर और नागौर

59. निम्नलिखित में से कौन सा जिला, राजस्थान का अधिकतम फैल्सपार उत्पादक है?

(A) अजमेर

(B) नागौर

(C) पाली

(D) राजसमंद

उत्तर : (A) अजमेर

60. निम्नलिखित नदियों में से कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?

(A) घग्गर

(B) माही

(C) बनास

(D) जाखम

उत्तर : (C) बनास

Leave a Comment