RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift 3

By Heeru Jangid

Published on:

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift 3

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 07 जनवरी 2023 को द्वितीय चरण ( दोपहर 2 .30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Second Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

द्वितीय चरण 131 B Evening Shift

परीक्षा दिनांक – 07-01-2023

समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

61. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए

I. राजस्थान का महाधिवक्ता कार्यालय, राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अनुसार, राजस्थान राज्य के गठन पर अस्तित्व में आया।

II. जी.सी. कासलीवाल राजस्थान राज्य के प्रथम महाधिवक्ता बने।

निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?

(A) केवल कथन । सही है

(B) केवल कथन ॥ सही है

(C) । व । दोनों कथन सही हैं

(D) । व । दोनों कथन गलत हैं

उत्तर : (C) । व । दोनों कथन सही हैं

62. राजस्थान विधानसभा का सदस्य रहे बिना, कोई व्यक्ति कितने महीने तक राजस्थान में मंत्री पद पर रह सकता है?

(A) तीन महीने

(B) चार महीने

(C) छः महीने

(D) बारह महीने

उत्तर : (C) छः महीने

63. आपातकालीन प्रावधानों के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?

(A) अनुच्छेद 352 के तहत, आपातकाल मंत्रिमंडल की लिखित सहमति के आधार पर ही लाया जा सकता है।

(B) राष्ट्रपति शासन किसी राज्य में अधिकतम 3 वर्षों तक लागू रह सकता है।

(C) राष्ट्रपति शासन राजस्थान राज्य में 4 बार लागू रहा।

(D) 42वें संशोधन द्वारा संविधान में ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द जोड़ा गया।

उत्तर : (D) 42वें संशोधन द्वारा संविधान में ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द जोड़ा गया।

64. ‘अटल सेवा केन्द्र’ को नया नाम क्या दिया गया है?

(A) जन सुविधा केन्द्र

(B) ग्राम सुविधा केन्द्र

(C) ग्राम विकास केन्द्र

(D) राजीव गांधी सेवा केन्द्र

उत्तर : (D) राजीव गांधी सेवा केन्द्र

65. वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है

(A) 30

(B) 40

(C) 50

(D) 60

उत्तर : (C) 50

66. राजस्थान सरकार ने विधायक क्षेत्रीय विकास योजना में 2021-22 के लिये, विधायक निधि बढ़ाकर कर दी है

(A) 3 करोड़₹

(B) 4 करोड़₹

(C) 5 करोड़₹

(D) 10 करोड़₹

उत्तर : (C) 5 करोड़₹

67. राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले, जस्टिस पंकज मिथल कहाँ के मुख्य न्यायाधीश थे?

(A) पटना उच्च न्यायालय

(B) मद्रास उच्च न्यायालय

(C) गुजरात उच्च न्यायालय

(D) जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय

उत्तर : (D) जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय

68. निम्नलिखित में गलत युग्म (राज्य का नाम – विधानसभा सदस्यों की संख्या) को चुनिए

(A) मणिपुर – 60

(B) मेघालय – 50

(C) मिजोरम – 40

(D) सिक्किम – 32

उत्तर : (B) मेघालय – 50

69. निम्न में से कौनसा कथन गलत है?

(A) संविधान के भाग VI में, अनुच्छेद 152 से अनुच्छेद 237 शामिल हैं।

(B) भाग VI मुख्य रूप से राज्य सरकार पर केन्द्रित है।

(C) भाग VI आगे छः अध्यायों में विभक्त है।

(D) भाग VII केन्द्रशासित प्रदेश से संबंधित है।

उत्तर : (D) भाग VII केन्द्रशासित प्रदेश से संबंधित है।

70. कौनसा अनुच्छेद नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता का उपबंध करता है?

(A) अनुच्छेद 42

(B) अनुच्छेद 44

(C) अनुच्छेद 43

(D) अनुच्छेद 45

उत्तर : (B) अनुच्छेद 44

71. भारत में पहली बार संपत्ति कर कब पेश किया गया था?

(A) 1991

(B) 1948

(C) 1976

(D) 1957

उत्तर : (D) 1957

72. राष्ट्रीय आय लेखा का वर्तमान आधार वर्ष

(A) सी.एस.ओ. ने 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया है

(B) सी.एस.ओ. ने 2005-06 से बदलकर 2011-12 कर दिया है

(C) आर.बी.आई. ने 1999-2000 से बदलकर 2004- 05 कर दिया है

(D) आर.बी.आई. ने 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया है

उत्तर : (A) सी.एस.ओ. ने 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया है

73. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की मूल अवधारणा थी

(A) सामाजिक न्याय और समानता के साथ विकास

(B) मानव संसाधन विकास

(C) मानव भलाई

(D) तेज और अधिक समावेशी विकास

उत्तर : (D) तेज और अधिक समावेशी विकास

74. निम्नलिखित में से कौन ‘एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यू.पी.आई.)’ को लागू करने का सबसे संभावित परिणाम है?

(A) एफ.डी.आई. प्रवाह में भारी वृद्धि होगी।

(B) ऑनलाइन भुगतान के लिए मोबाइल वॉलेट की जरूरत नहीं होगी।

(C) गरीबों को सब्सिडी का सीधा हस्तांतरण बहुत कारगर होगा।

(D) लगभग दो दशकों में डिजिटल मुद्रा पूरी तरह से भौतिक मुद्रा की जगह ले लेगी।

उत्तर : (B) ऑनलाइन भुगतान के लिए मोबाइल वॉलेट की जरूरत नहीं होगी।

75. आय की असमानता को मापा जा सकता है

(i) लोरेन्ज़ वक्र

(ii) गिनी गुणांक

(iii) गरीबी रेखा

(iv) सापेक्ष गरीबी

सही विकल्प चुनें –

(A) केवल (i)

(B) केवल (i), (ii) और (iii)

(C) केवल (i), (ii) और (iv)

(D) केवल (ii), (iii) और (iv)

उत्तर : (C) केवल (i), (ii) और (iv)

76. निम्न में से पीली क्रांति किससे सम्बंधित नहीं है?

(A) तिल

(B) सरसों

(C) चना

(D) खाद्य तेल

उत्तर : (C) चना

77. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में कृषि आयकर लगाने वाला पहला राज्य है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार

उत्तर : (D) बिहार

78. निम्नलिखित में से कौन सा कर भारतीय संविधान की राज्य सूची के अंतर्गत आता है?

(i) स्टाम्प शुल्क

(ii) कस्टम शुल्क

(iii) लग्ज़री टैक्स

(iv) मनोरंजन टैक्स

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

(A) (iii) और (iv)

(B) (i), (ii) और (iii)

(C) (i) और (iv)

(D) (ii), (iii) और (iv)

उत्तर : (A) (iii) और (iv)

79. निम्नलिखित में से किसे ई-कॉमर्स के तीन चरण नहीं माना जाता है?

(A) पुनर्खाज

(B) संरक्षण

(C) भू-मंडलीकरण

(D) व्यावसायीकरण

उत्तर : (B) संरक्षण

80. 15वें वित्त आयोग ने सिफारिश की है कि राज्यों की वर्टिकल हिस्सेदारी

(A) 2021-22 से 2025-26 तक 41% रखी जाए

(B) 2020-21 से 2024-25 तक 42% रखी जाए

(C) 2018-19 से 2022-23 तक 40% रखी जाए

(D) 2017-18 से 2021-22 तक 43% रखी जाए

उत्तर : (A) 2021-22 से 2025-26 तक 41% रखी जाए

81. गेहूँ एवं दलहन पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एन.एफ.एस.एम.) राजस्थान में किस वर्ष प्रारम्भ किया गया?

(A) 2006-07 में

(B) 2007-08 में

(C) 2008-09 में

(D) 2009-10 में

उत्तर : (B) 2007-08 में

82. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए

                    सूची – । उद्योग                  सूची – ॥ स्थान

(1) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स  (i) डीडवाना

(2) हाईटेक ग्लास फैक्टरी (ii) धौलपुर

(3) मेवाड़ शुगर मिल   (iii) भूपालसागर

(4) जे.के. सीमेण्ट वर्क्स   (iv) निम्बाहेड़ा

कूट

(A) 1- (ii), 2- (i), 3 – (iii), 4 – (iv)

(B) 1- (iv), 2 – (iii), 3 – (ii), 4 – (i)

(C) 1- (i), 2- (ii), 3 – (iii), 4 – (iv)

(D) 1- (iv), 2- (ii), 3- (i), 4 – (iii)

उत्तर : (C) 1- (i), 2- (ii), 3 – (iii), 4 – (iv)

83. राजस्थान जन-आधार प्राधिकरण अधिनियम, 2020 प्रभावी हुआ है

(A) 18 दिसम्बर, 2019 से

(B) 3 मार्च, 2020 से

(C) 7 मई, 2020 से

(D) 31 दिसम्बर, 2020 से

उत्तर : (A) 18 दिसम्बर, 2019 से

84. राजस्थान में प्रमुख सरसों उत्पादक जिलों का सही युग्म है

(A) अजमेर – नागौर

(B) बीकानेर – जैसलमेर

(C) अलवर – जयपुर

(D) करौली – सवाई माधोपुर

उत्तर : (C) अलवर – जयपुर

85. राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में आधार (2011 – 12) कीमतों पर वर्ष 2021-22 में (अग्रिम अनुमान) कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र का…….. योगदान है।

(A) 26.14%

(B) 30.45%

(C) 26.34%

(D) 28.85%

उत्तर : (D) 28.85%

86. राजस्थान के लिए ‘जल जीवन मिशन योजना’ में, केन्द्र तथा राज्य की सहभागिता क्रमशः है

(A) 75:25

(B) 50:50

(C) 25:75

(D) 80:20

उत्तर : (B) 50:50

87. किस वर्ष में, राजस्थान की पहली हस्तशिल्प नीति जारी की गई?

(A) 2019

(B) 2018

(C) 2022

(D) 2021

उत्तर : (C) 2022

88. इंडस्ट्रियल पार्क रेटिंग सिस्टम (IPRS) रिपोर्ट 2.0 के अनुसार, राजस्थान में कितने पार्कों को ‘लीडर’ के रूप में दर्जा दिया गया है?

(A) 11

(B) 14

(C) 17

(D) 20

उत्तर : (C) 17

89. निम्नलिखित में से कौनसा (सिंचाई परियोजना – जिला) सुमेलित नहीं है?

(A) पांचणा – करौली

(B) मानसी वाकल – डूंगरपुर

(C) ओराई – चित्तौड़गढ़

(D) गुढ़ा – बूंदी

उत्तर : (B) मानसी वाकल – डूंगरपुर

90. रीको द्वारा चार एग्रो फूड पार्क विकसित किए गए हैं –

(A) बीकानेर, जैसलमेर, कोटा, दौसा में

(B) धौलपुर, अलवर, बाड़मेर, अजमेर में

(C) जोधपुर, कोटा, अलवर, श्रीगंगानगर में

(D) अजमेर, कोटा, जोधपुर, जयपुर में

उत्तर : (C) जोधपुर, कोटा, अलवर, श्रीगंगानगर में

Leave a Comment

error: Content is protected !!