CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift : समान पात्रता परीक्षा सीनियर सैकंडरी का हल प्रश्न पत्र

By Heeru Jangid

Updated on:

CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift

CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को तृतीय चरण ( सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

तृतीय चरण 134 C Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 05-02-2023

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

1. ‘B’ रुधिर वर्ग वाला व्यक्ति जिन रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्त दान कर सकता है, वह हैं

(A) A एवं O रुधिर वर्गों को

(B) B एवं O रुधिर वर्गों को

(C) A एवं AB रुधिर वर्गों को

(D) B एवं AB रुधिर वर्गों को

उत्तर : (D) B एवं AB रुधिर वर्गों को

2. Windows में स्थायी रूप से किसी फ़ाइल को हटाने के लिए किस शार्टकट कुंजी का प्रयोग होता है ?

(A) Shift + Delete

(B) Delete

(C) Backspace

(D) F2

उत्तर : (A) Shift + Delete

3 Choose the correct alternative for translation of the technical term:

अनुपूरक

(A) backplane

(B) practitioner

(C) plotter

(D) supplement

उत्तर : (D) supplement

4. यदि ऊँचाई को दुगुना कर दिया जाये और आधार को 20% कम कर दिया जाये, तो त्रिभुज के पुराने क्षेत्रफल और त्रिभुज के नये क्षेत्रफल का अनुपात है

(A) 2:3

(B) 4:5

(C) 5:8

(D) 3:8

उत्तर : (C) 5:8

5. वह विटामिन जो हार्मोन की तरह कार्य करता है और कैल्सियम का अवशोषण बढ़ाता है –

(A) विटामिन बी1

(B) विटामिन के

(C) विटामिन डी

(D) विटामिन बी2

उत्तर : (C) विटामिन डी

6. निम्न में से कौन-सा जूट तंतु का मुख्य घटक है ?

(A) सेलुलोज़

(B) लिग्नीन

(C) पेक्टिन

(D) हेमिसेलुलोज़

उत्तर : (A) सेलुलोज़

7. मेन्डल के अनुसार एक द्विसंकर संकरण के द्वितीय संतति पीढ़ी का लक्षणप्रारूप अनुपात होगा

(A) 3:1

(B) 1:2:1

(C) 9:3:3:1

(D) 15:1

उत्तर : (C) 9:3:3:1

8. Choose the correct option.

The tone of a circular should :

(A) be different for different kinds of audience

(B) remain the same for any kind of audience

(C) be humorous

(D) be strict

उत्तर : (A) be different for different kinds of audience

9. निम्नलिखित में से कौन-सी सुविधा आपको अपनी वर्कशीट में डेटा को कम करने की अनुमति देती है ?

(A) सॉर्टिंग (Sorting)

(B) मर्ज सेल्स (Merge Cells)

(C) फिल हैंडल (Fill Handle)

(D) फिल्टर्स (Filters)

उत्तर : (D) फिल्टर्स (Filters)

10. चाँदी के बर्तन हवा में कुछ दिन खुले रखने से क्या बनने के कारण काले हो जाते हैं ?

(A) H2S

(B) AgS

(C) AgSO4

(D) Ag2S

उत्तर : (D) Ag2S

11. निम्नलिखित में से राजस्थान सरकार द्वारा घोषित राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर ऐकॅडेमिक एक्सीलेंस स्कीम, 2021 की विशेषता कौन सी नहीं है ?

(A) इसकी घोषणा राजीव गांधी के जन्म दिवस पर 20-08- 2021 को की गई थी।

(B) इस स्कीम का उद्देश्य राजस्थान के विद्यार्थियों को ऊँची विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता देना है।

(C) इस स्कीम में न्यूनतम 33% स्थान लड़कियों के लिए आरक्षित है।

(D) जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय₹ 8 लाख से कम हो उनको उच्च प्राथमिकता दी गई है।

उत्तर : (C) इस स्कीम में न्यूनतम 33% स्थान लड़कियों के लिए आरक्षित है।

12. ……………..के बीज द्वारा एक दूध जैसी सामग्री बनाई जा सकती है।

(A) सोयाबीन

(B) चना

(C) मक्का

(D) जौ

उत्तर : (A) सोयाबीन

13. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय अधिकार क्षेत्र से प्रत्यक्षतया सम्बन्धित है ?

(A) दीवानी, अपराधिक तथा संवैधानिक मुकदमों की अपीलें

(B) केवल संवैधानिक मुकदमों में की गई अपीलें

(C) संघ और राज्यों के मध्य विवादों का न्याय निर्णयन

(D) राज्यों के मध्य विवादों का न्याय निर्णयन

उत्तर : (A) दीवानी, अपराधिक तथा संवैधानिक मुकदमों की अपीलें

14. एक उर्ध्वाधर छड़ की लम्बाई तथा इसकी छाया की लम्बाई का अनुपात 1 / (sqrt(3)) हो, तो सूर्य का उन्नयन कोण है

(A) 30°

(B) 45°

(C) 60°

(D) 90°

उत्तर : (A) 30°

15. वह यौगिक जिसके अपचयन से एल्कोहल मिलता है, वह है

(A) ऐल्किल सायनाइड

(B) ऐल्किल आइसोसायनाइड

(C) नाइट्रोएल्केन

(D) ऐल्किल नाइट्राइट

उत्तर : (D) ऐल्किल नाइट्राइट

16. 512000 का घनमूल है –

(A) 50

(B) 60

(C) 70

(D) 80

उत्तर : (D) 80

17.  ‘कनक’ के अनेकार्थक को प्रकट करने वाला शब्द नहीं है

(A) गेहूँ

 (B) किरण

(C) धतूरा

(D) सोना

उत्तर :  (B) किरण

18. वागड़ी बोली राजस्थान के ………………….क्षेत्र में बोली जाती है।

(A) दक्षिण – पूर्वी

(B) दक्षिण – पश्चिमी

(C) उत्तर – पश्चिमी

(D) उत्तर – पूर्वी

उत्तर : (B) दक्षिण – पश्चिमी

19. राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल है

(A) निजी क्षेत्र की कंपनी

(B) सहकारी क्षेत्र की कंपनी

(C) सरकारी उपक्रम

(D) सरकार व निजी क्षेत्र का संयुक्त उपक्रम

उत्तर : (C) सरकारी उपक्रम

20. नड क्या है ?

(A) एक लम्बी बांसुरी

(B) लकड़ी की चार पट्टियाँ

(C) जुड़वां बांसुरियाँ

(D) एक तार वाला वाद्य

उत्तर : (A) एक लम्बी बांसुरी

21. राजस्थान में पंचायत समिति के सदस्य

(A) प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं।

(B) अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं।

(C) मनोनीत होते हैं।

(D) राज्य सरकार द्वारा नियुक्त होते हैं।

उत्तर : (A) प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं।

22. इन्द्रावती नदी………………………………नदी की सहायक नदी है।

(A) गोदावरी

(B) कृष्णा

(C) महानदी

(D) कावेरी

उत्तर : (A) गोदावरी

23. Replace the underlined part of the following sentence with one word from the options given below:

She teaches the science of the life of plants.

(A) botany

(B) zoology

(C) biology

(D) pathology

उत्तर : (A) botany

24. निम्न में कौन-सा साबुन बनाने में काम नहीं आता ?

(A) पामिटिक अम्ल

(B) स्टिएरिक अम्ल

(C) लॉरिक अम्ल

(D) बेन्जोइक अम्ल

उत्तर : (D) बेन्जोइक अम्ल

25. डेश (डी.ए.एस.एच.) आहार उन रोगियों को प्रस्तावित की जाती है जो इस रोग से ग्रसित हैं

(A) जठरशोथ

(B) यकृत सिरोसिस

(C) उच्च रक्तचाप

(D) रक्तहीनता

उत्तर : (C) उच्च रक्तचाप

26. 5 सेमी भुजा के दो घनों को जोड़कर एक घनाभ बनाया जाता है। इस प्रकार बने घनाभ की लम्बाई है

(A) 5 सेमी

(B) 10 सेमी

(C) 15 सेमी

(D) 20 सेमी

उत्तर : (B) 10 सेमी

27. राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है

(A) मुख्य न्यायाधीश

(B) महान्यायवादी

(C) महा अधिवक्ता

(D) उच्च न्यायालय

उत्तर : (C) महा अधिवक्ता

28. इनमें से कौन-सा डेटा टाइप एम.एस. एक्सेल में नहीं है?

(A) नम्बर

(B) करेंसी

(C) लेबल

(D) डेट / टाइम

उत्तर : (C) लेबल

29. भारत में एक बायोपेटेंट कितने वर्ष तक वैध रहता है ?

(A) 5 वर्ष

(B) 10 वर्ष

(C) 15 वर्ष

(D) 20 वर्ष

उत्तर : (D) 20 वर्ष

30. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान के मुख्य मंत्री का पद नहीं है ?

(A) अंतर्राज्य परिषद् का सदस्य

(B) राष्ट्रीय विकास परिषद् का सदस्य

(C) मुख्य मंत्री सलाहकार समिति का अध्यक्ष

(D) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष

उत्तर : (D) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष

Leave a Comment

error: Content is protected !!