CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( दोपहर 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022
तृतीय चरण 134 C Morning Shift
परीक्षा दिनांक – 05-02-2023
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
61. जिस समास में पहले शब्द के बाद कारक चिह्न किसी न किसी रूप में विद्यमान रहता है, उसे कहते हैं ?
(A) कर्मधारय
(B) द्वंद्व
(C) अलुक् तत्पुरुष
(D) संप्रदान तत्पुरुष
62. भारत में शंकुधारी वृक्ष में पाए जाते हैं।
(A) मैंग्रोव वन
(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(C) उष्णकटिबंधीय कंटीले वन
(D) पर्वतीय वन
63.आहड़ का उत्खनन कार्य किसके नेतृत्व में निष्पादित हुआ था ?
(A) वी. एस. वाकणकर
(B) एच. डी. सांकलिया
(C) बी. बी. लाल
(D) वी. एन. मिश्रा
64. ………………के सहयोग ‘अरुण जलविद्युत परियोजना’ भारत एवम् का परिणाम है।
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) अफगानिस्तान
(D) म्यांमार
65. राजीव गांधी ग्रामीण मुख्य मंत्री द्वारा ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन राजस्थान के …………………..में किया गया।
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) जालौर
(D) हनुमानगढ़
66.√0.064 * 6.25/0.081 * 4.84 का मान क्या है ?
(A) 9
(B) 10/9
(C) 10/99
(D) 100/99
67. राजस्थान के प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(A) हीरालाल देवपुरा
(B) कृष्ण कुमार गोयल
(C) ज्योति किरण
(D) माणिक चंद सुराणा
68. बायोस निम्न में से किस का हिस्सा है ?
(A) RAM
(B) LAN
(C) ROM
(D) WAN
69. निम्नलिखित में से भौतिक परिवर्तन कौन सा है ?
(A) लोहे में जंग लगना
(B) मैग्नीशियम रिबन का दहन
(C) मोमबत्ती का जलना
(D) बर्फ का पिघलना
70. 36 घण्टों में एक घड़ी की सुइयाँ कितनी बार मिलती हैं ?
(A) 33
(B) 35
(C) 36
(D) 39
71. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
47 * 38 = 8374, 53 * 16 = 6135, 20 * 92 =
(A) 1840
(B) 2902
(C) 2920
(D) 9220
72. निम्नलिखित स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्गत किरण / किरणों के बारे में क्या कहा जा सकता है ?
(A) विबग्योर (VIBGYOR)
(B) लाल प्रकाश
(C) सफेद प्रकाश
(D) बैंगनी प्रकाश
73. राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूरा हुआ ?
(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) आठ
74. Choose the correct tense of the verb given in the bracket.
Do you (speak) English?
(A) spoke
(B) spoken
(C) speak
(D) speaking
75. Choose the correct antonym of the following word from the options given :
Freedom
(A) slavery
(B) liberty
(C) unchained
(D) independence
76. ‘ऋग्वेद’ शब्द का सही संधि विच्छेद है
(A) ऋ + वेद
(B) त्रिक + वेद
(C) ऋक् + वेद
(D) ऋत् + वेद
77. अधिकांश रोगजनक जीव जो अतिसार का कारण बनते हैं, वे संचारित होते हैं –
(A) बूंदों से
(B) मल-मौखिक मार्ग से
(C) कीड़े के काटने से
(D) पशु का व्यक्ति से संपर्क से
78. ‘चींटी के पर लगना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) विनाश के लक्षण प्रकट होना
(B) जवाब न देना
(C) घबराहट होना
(D) अधिक घमण्ड करना
79. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुभाग स्लाइड लेआऊट में मौजूद नहीं है ?
(A) टाइटल्स
(B) चार्ट्स
(C) लिस्ट्स
(D) ऐनिमेशन्स
80. एक आदमी ने दो मेज प्रत्येक ₹ 720 में बेची। एक पर उसे 20% लाभ तथा दूसरी पर 20% हानि हुई, तो ज्ञात करो कि पूरे सौदे में कुल कितनी हानि या लाभ हुआ ?
(A) न हानि न लाभ
(B) ₹ 40 का लाभ
(C) ₹ 40 की हानि
(D) ₹ 60 की हानि
81. ………नदी, जिसे पश्चिम बंगाल का शोक कहा जाता है, वह है
(A) दामोदर
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गण्डक
(D) इनमें से कोई नहीं
82. दो लम्बवृत्तीय बेलनों की त्रिज्याओं का अनुपात 2:3 तथा ऊँचाईयों का अनुपात 5: 4 है, तो दोनों बेलनों के वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतनों का अनुपात क्रमशः है
(A) 5:6;5:9
(B) 5:9; 5:6
(C) 6:5; 9:5
83. किसी कॉलम के आइटम्स को कुछ अनुक्रम या क्रम (सीक्वेंस या आर्डर) में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को कहा जाता है :
(A) अरेंजिंग
(B) ऑटोफिल
(C) सॉर्टिंग
(D) फिल्टरिंग
84. हेक्साडेसिमल संख्या प्रणाली में आधार का मान होता है :
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 16
85. एक दर्पण में किसी वस्तु X का प्रतिबिम्ब उल्टा व वस्तु से बड़ा बनता है। दर्पण की प्रकृति है
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) परवलयिक दर्पण
86. असत्य कथन को छांटिए
(A) ग्रेफाइट की परतीय संरचना होती है।
(B) ग्रेफाइट में विस्थानीकृत इलेक्ट्रॉन होते हैं।
(C) ग्रेफाइट को एक स्नेहक के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(D) ग्रेफाइट विद्युत प्रवाहित नहीं करता है।
87. कौन ‘स्नो टाइगर’ नाम से जाना जाने वाला एवं 1977 में कंचनजंगा को फतेह करने वाला प्रथम भारतीय था, जिसकी हाल ही में अक्टूबर, 2022 में मृत्यु हो गई ?
(A) कर्नल प्रेमचन्द
(B) पंकज कुमार
(C) उमेश ज़िर्पे
(D) कर्नल नरेन्द्र कुमार
88. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द अशुद्ध हैं ?
(A) कोंतेय, क्रति, केकैयी
(B) कृतकृत्य, केश, औषध
(C) शृंगार, संगृहीत, ऐक्य
(D) तदुपरांत, तत्त्वावधान, तदनंतर
89. यदि m संख्याओं का औसत n² है और इसी तरह ॥ संख्याओं का औसत m² है, तब (m+n) संख्याओं का औसत है
(A) m+n
(B) m-n
(C) mn
(D) m/n
90. DRDO के अध्यक्ष कौन हैं ? (18 दिसम्बर, 2022 के अनुसार)
(A) समीर वी. कामत
(B) डॉ. विजय सिंह
(C) डॉ. आलोक जैन
(D) राजवन्त बी. सिंह