CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( दोपहर 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 5 February 2023 Morning Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022
तृतीय चरण 134 C Morning Shift
परीक्षा दिनांक – 05-02-2023
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
91. एक घन के किनारे में 20% की वृद्धि की जाती है, तब इसके आयतन में हुई वृद्धि है –
(A) 20%
(B) 60%
(C) 72.8%
(D) 80%
92. अमरशाही किसका नाम है ?
(A) जूती
(B) आभूषण
(C) मिट्टी का बर्तन
(D) पगड़ी
93. राजस्थान राज्य का कितना भाग मरुस्थलीय क्षेत्र है ?
(A) आधा
(B) दो-तिहाई
(C) एक-तिहाई
(D) एक-चौथाई
94. विषम को छांटिए।
(A) टका
(B) रूबल
(C) रियाद
(D) रियाल
95. मेवाड़ के किस महाराणा के समय राजमहल में “चितेरों की ओवरी” नाम से कला विद्यालय स्थापित किया गया ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) महाराणा अमर सिंह
(C) महाराणा जगत सिंह प्रथम
(D) महाराणा जय सिंह
96. राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश में मुकुंदरा की पहाड़ियाँ स्थित हैं ?
(A) उत्तरी अरावली
(B) मध्य अरावली
(C) दक्षिणी अरावली
(D) हाड़ौती पठार
97. Fill in the blank with the appropriate article. Eat healthy. banana everyday to keep yourself
(A) a
(B) the
(C) an
(D) zero article
98. सामान्य दृष्टि वाले युवा वयस्क के लिए निकट बिंदु दूरी क्या है ?
(A) 25 मीटर
(B) 2.5 सेमी
(C) 25 सेमी
(D) 2.5 मीटर
99. किस बजट वर्ष में राजस्थान के मुख्य मंत्री ने ‘राज्यस्तरीय पंचायत अवार्ड योजना’ की घोषणा की थी ?
(A) 2013-14
(B) 2015-16
(C) 2014-15
(D) 2016-17
100. जस्टिस पंकज मिथल राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं।
(A) 38 वें
(B) 49 वें
(C) 29 वें
(D) 40 वें
101. भक्ति संत रानाबाई का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) हरनांवा में
(B) डेहरा में
(C) पीलीबंगा में
(D) सांचोर में
102. राजस्थान में ‘मिशन बुनियाद’ का संबंध है
(A) डिजिटल लर्निंग से
(B) ई-हेल्थ सेवाओं से
(C) गरीबी उन्मूलन से
103. अजरख प्रिन्ट के लिए राजस्थान का कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है ?
(A) जैसलमेर
(B) सांगानेर
(C) बाड़मेर
(D) कोटा
104. ‘Amendment’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है
(A) परिवर्तन
(B) सहमति
(C) अनुमोदन
(D) संशोधन
105. शब्द पारिस्थितिकी को सर्वप्रथम दिया है
(A) ब्राउन
(B) अरस्तु
(C) रीटर
(D) खुराना
106. ‘तेरहताली’ नृत्य जाता है। लोक देवता की स्तुति में किया
(A) गोगाजी
(B) मल्लीनाथजी
(C) तेजाजी
(D) रामदेवजी
107. कौन-सी पर्वतारोही पाँच 8000 मीटर से ऊँची चोटियों के शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला है ?
(A) अरुनिमा सिन्हा
(B) प्रियंका मोहिते
(C) प्रेमलता अग्रवाल
(D) मालावत पूर्णा
108. यदि x = 1/1 + √2 है तो x2 + 2 x + 3 का मान है
(A) 2 + √2
(B) 3 + √2
(C) 4
(D) 0
109. सैल्यूट – I है एक
(A) भूस्थिर उपग्रह
(B) रॉकेट
(C) नक्षत्र
(D) अन्तरिक्ष स्टेशन
110. Translate the following sentence into Hindi :
He called a taxi for me.
(A) उसने मुझे एक टैक्सी कहा।
(B) उसने मुझे टैक्सी पुकारा।
(C) उसने मेरे लिए एक टैक्सी बुलाई।
(D) वह मेरे लिए एक टैक्सी लाया।
111. 19 लड़कों की एक पंक्ति में महेश बायीं ओर से 12 वाँ तथा सुरेश दायीं ओर से 12 वाँ है। दोनों के मध्य कितने लड़के हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
112.निम्नलिखित में से कौन सी नवीनतम पर्वत श्रृंखला है ?
(A) अन्नामलाई
(B) अरावली
(C) शिवालिक
(D) विन्ध्यन
113. ऊँट अनुसंधान केन्द्र स्थित है-
(A) बाड़मेर में
(B) बीकानेर में
(C) जालोर में
(D) श्रीगंगानगर में
114 ‘क्षणिक क्रोध जीवन नष्ट कर देता है’ वाक्य में कौन-सा विशेषण है ?
(A) संकेतवाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) गुणवाचक
115. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार मैदानी क्षेत्र में कितने प्रतिशत तक क्षेत्र वनों के अन्तर्गत होना चाहिए ?
(A) 33%
(B) 20%
(C) 9.32%
(D) 3.83%
116. यदि राँची को रायपुर कहा जाता है, रायपुर को पटना कहा जाता है, पटना को कटक कहा जाता है तथा कटक को भोपाल कहा जाता है, तो बिहार की राजधानी क्या है ?
(A) राँची
(B) पटना
(C) भोपाल
(D) कटक
117. Choose the correct preposition to fill in the blank. Warning! No unauthorized personnel this point.
(A) since
(B) of
(C) beyond
(D) besides
118.राज्य के कौन से ज़िले अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दक्षिण से उत्तर की ओर स्थित हैं ?
(A) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
(B) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(C) जालौर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(D) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं जालौर
119. समबाहु त्रिभुज की भुजा और ऊँचाई का अनुपात होता है
(A) 2 : √3
(B) √3 : 2
(C) 2:1
(D) √3 : 1
120. log {4lm/ k } का मान है –
(A) log4 + log l + log m + log k
(B) 2log 2 + log l+ log m – log k
(C) log 4 – log l – log m – log k
(D) log 2 + log l- log m + log k