राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 07 जनवरी 2023 को प्रथम चरण ( सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 07 January 2023 Morning Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022
प्रथम चरण 131 A Morning Shift
परीक्षा दिनांक – 07-01-2023
समय – सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
1. निम्नलिखित में से कौनसा (राजनीतिक कार्यकर्ता – संबंधित देशी राज्य) सुमेलित नहीं है?
(A) कृष्णदत्त पालीवाल – धौलपुर
(B) हरिमोहन माथुर – करौली
(C) मथुरा दास माथुर – मारवाड़
(D) गोपीलाल यादव भरतपुर
2. भरतपुर राज्य प्रजा संघ की स्थापना हुई –
(A) 1937 में
(B) 1928 में
(C) 1938 में
(D) 1942 में
3. 1857 की क्रांति के दौरान जयपुर के पॉलिटिकल ऐजेण्ट कौन थे?
(A) मॉक मैसन
(B) मेजर बर्टन
(C) विलियम ईडन
(D) मेजर मॉरीसन
4. भारत के किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान, हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित किया गया था?
(A) लॉर्ड एमहर्स्ट
(B) लॉर्ड एलनबरो
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड मेयो
5. 1818 ई. में, कम्पनी की ओर से राजपूत राज्यों से संधि करने वाला अधिकारी था –
(A) मॉक मेसन
(B) जेम्स फर्ग्यूसन
(C) चार्ल्स हेक्टर
(D) चार्ल्स मेटकाफ
6. हटुण्डी (अजमेर) में गांधी आश्रम की स्थापना के द्वारा की गई।
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) जमनालाल बजाज
(D) माणिक्य लाल वर्मा
7. विजयसिंह पथिक ने किस समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया किसान आन्दोलन का प्रचार पूरे भारत में कर दिया था?
(A) नवीन राजस्थान
(B) तरुण राजस्थान
(C) युगान्तर
(D) प्रताप
8. अधोलिखित कथनों को सावधानीपूर्वक पढ़िए
(i) 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में, मेवाड़ में देश हितेषिणी सभा की स्थापना की गयी।
(ii) सभा का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार था।
सही कूट चुनिए
(A) केवल कथन (i) सत्य है
(B) केवल कथन (ii) सत्य है
(C) न तो (i) ना ही (ii) सत्य है
(D) दोनों कथन सत्य हैं
9. 1857 की क्रांति में, अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया?
(A) ठाकुर कुशाल सिंह ने
(B) जयदयाल ने
(C) मेहराब खान ने
(D) रावत रामसिंह ने
10. निम्नलिखित ठिकानों में से किसने ‘चॅवरी कर’ लगाया?
(A) कुचामन
(B) डीडवाना
(C) भैंसरोड़गढ़
(D) बिजौलिया
11. ‘महणसर’ प्रसिद्ध है –
(A) सोने की चित्रकारी के लिए
(B) मुगलकालीन चित्रों की अधिकता के लिए
(C) 360 खिड़कियों की हवेली के लिए
(D) सती माता मन्दिर के लिए
12. शिक्षा संत के रूप में, प्रसिद्ध स्वामी केशवानन्द का जन्म कहाँ हुआ?
(A) बाणासुर गाँव
(B) मंगलूना गाँव
(C) हरनावा गाँव
(D) रामपुरा बेरी
13. ‘भारतीय लोक कला मण्डल संस्थान’ कहां स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) टोंक
(D) जयपुर
14. कार्तिक महीने में चन्द्रभागा पशु मेला राजस्थान में किस स्थान पर आयोजित होता है?
(A) झालावाड़
(B) झालरापाटन
(C) केशवरायपाटन
(D) सीताबाडी
15. चित्तौड़गढ़ स्थित ‘विजय स्तम्भ’ पर पहला स्मारक डाक टिकट कब जारी किया गया?
(A) 1974
(B) 1949
(C) 1986
(D) 1956
16. अकबर द्वारा निर्मित ‘शुक्र तालाब’ किस किले में स्थित है?
(A) शेरगढ
(B) नागौर
(C) गागरोन
(D) सिवाना
17. लोद्रवा प्रसिद्ध है
(A) जैनियों के लिए
(B) सिक्खों के लिए
(C) जाटों के लिए
(D) गुर्जरों के लिए
18. साहिबदीन नामक चित्रकार को मेवाड़ के किस शासक का संरक्षण प्राप्त था?
(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराणा अमरसिंह
(C) महाराणा जगतसिंह ।
(D) महाराणा कुम्भा
19. ‘फल्कू बाई’ का सम्बन्ध किस लोक नृत्य से है?
(A) भवाई नृत्य
(B) चरी नृत्य
(C) कालबेलिया नृत्य
(D) तेरहताली नृत्य
20. निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र बाकी तीन से अलग है?
(A) खड़ताल
(B) मशक
(C) शहनाई
(D) अलगोजा
21. निम्नलिखित में से किस षड़यंत्र केस में प्रतापसिंह बारहठ को कारावास दिया गया?
(A) अलीपुर षड़यंत्र मुकदमा
(B) लाहौर षड़यंत्र मुकदमा
(C) उदयपुर षड़यंत्र मुकदमा
(D) बनारस षड़यंत्र मुकदमा
22. निम्नलिखित में से कौनसा (आभूषण – मानव अंग) सुमेलित नहीं है?
(A) सुरलिया – कान
(B) तिमणिया – गला
(C) रमझोल – कलाई
(D) तगड़ी – कमर
23. श्रीधर अंधारे को किस चित्रशैली को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?
(A) किशनगढ़
(B) देवगढ़
(C) शाहपुरा
(D) उणियारा
24. सुमेलित कीजिए –
कुलदेवी जाति
(1) करणी माता (i) नाई
(2) सकराय माता (ii) सीरवी
(3) आई माता (iii) खण्डेलवाल
(4) नारायणी माता (iv) चारण
(A) 1-iv, 2-i, 3-ii, 4-iii
(B) 1-ii, 2-i, 3-iv,4-iii
(C) 1-iv, 2-iii, 3-ii, 4-i
(D) 1-iv, 2-iii, 3-i, 4-ii
25. ‘बातां री फुलवारी’ कितने खण्डों में विभक्त है?
(A) 8
(B) 10
(C) 14
(D) 16
26. गोविंद देव मन्दिर, जयपुर एवं मदन मोहन मन्दिर, करौली का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से है?
(A) नाथ
(B) वल्लभ
(C) रामस्नेही
(D) गौडीय
27. केसरी सिंह बारहठ ने ‘चेतावनी रा चुंगटिया’ किसको सम्बोधित करके लिखा?
(A) महाराणा प्रताप सिंह
(B) महाराणा फतेह सिंह
(C) महाराणा अजीत सिंह
(D) मिर्जा राजा जयसिंह
28. ‘जोधपुर का महामन्दिर’ उपासना स्थल है
(A) बिश्नोई संप्रदाय का
(B) दादू संप्रदाय का
(C) रामस्नेही संप्रदाय का
(D) नाथ संप्रदाय का
29. ‘बढ़ार’ क्या है?
(A) विवाह पर आयोज्य भोज
(B) राजस्थान की एक जनजाति
(C) अंत्येष्टि की एक क्रिया
(D) राजस्थान की एक झील
30. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) हम्मीर महाकाव्य – नयनचन्द्र सूरी
(B) वंश भास्कर – सूर्यमल्ल मीसण
(C) कुवलयमाला – उद्योतन सूरी
(D) पृथ्वीराज विजय – चन्दबरदाई