CET Question Paper Graduation Level 4

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 07 जनवरी 2023 को प्रथम चरण ( सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper ( स्नातक स्तर ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 07 January 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2022

प्रथम चरण 131 A Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 07-01-2023

समय – सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

91. हाल ही में खबरों में रहा ‘परख’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(A) शिक्षा

(B) बैंकिंग

(C) स्वास्थ्य

(D) उद्योग

उत्तर : (A) शिक्षा

92. अडानी हाइब्रिड एनर्जी की सहायक कंपनी ने किस स्थान पर भारत का पहला पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट स्थापित किया?

(A) रायपुर

(B) हैदराबाद

(C) दिल्ली

(D) जैसलमेर

उत्तर : (D) जैसलमेर

93. निम्नांकित में से कौन सा कथन सत्य है?

(i) 6 अगस्त, 2022 को जगदीप धनखड़ ने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली (व्यक्ति के अनुसार)

(ii) जगदीप धनखड़ का संबंध झुन्झुनू जिले से है तथा राजस्थान से उपराष्ट्रपति बनने वाले दूसरे व्यक्ति हैं।

(iii) यह लोकसभा सांसद, राजस्थान विधानसभा के सदस्य व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रहे हैं।

(iv) वर्तमान में संसद के दोनों ही सदनों के अध्यक्ष राजस्थान से हैं।

(A) ii, iii

(B) ii, iii, iv

(C) i, ii, iii

(D) i, ii, iii, iv

उत्तर : (B) ii, iii, iv

94. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन हैं?

(A) एण्टोनियो गुटेरेस

(B) बान की मून

(C) पेरेज़ दी कुएलर

(D) कोफी अन्नान

उत्तर : (A) एण्टोनियो गुटेरेस

95. सीमा सुरक्षा बल द्वारा जनवरी, 2022 में राजस्थान की सीमा पर कौन सा अभियान चलाया गया?

(A) ऑपरेशन शक्ति

(B) ऑपरेशन क्रांति

(C) ऑपरेशन सर्द हवा

(D) ऑपरेशन पवन

उत्तर : (C) ऑपरेशन सर्द हवा

96. के. के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा 32वाँ बिहारी पुरस्कार, डॉ. माधव हाड़ा को प्रदान किया गया, उनकी किस कृति के लिए?

(A) पचरंग चोला पहर सखी री

(B) हम यहाँ थे

(C) तस्लीमा संघर्ष और साहित्य

(D) आंख हींयै रा हरियल सपना

उत्तर : (A) पचरंग चोला पहर सखी री

97. निम्न में से किस रेल्वे स्टेशन को हाल ही में प्लेटिनम ग्रीन रेल्वे स्टेशन रेटिंग दी गई है?

(A) हैदराबाद

(B) अजमेर

(C) मुंबई

(D) जोधपुर

उत्तर : (A) हैदराबाद

98. जनवरी 2023 में 108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस आयोजित होगी

(A) बैंगलोर में

(B) उदयपुर में

(C) अगरतला में

(D) नागपुर में

उत्तर : (D) नागपुर में

99. हाल ही में (9 अप्रैल, 2022 को) राजस्थान के निम्नलिखित में से किस लोक संगीत कलाकार को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ प्रदान किया गया?

(A) खेता खान

(B) दापू खान

(C) गाज़ी खान बरना

(D) मामे खान

उत्तर : (C) गाज़ी खान बरना

100. फ्रेन्च ओपन 2022 में महिला एकल की विजेता कौन हैं?

(A) इगा स्वियातेक

(B) कैरोलिन गार्सिया

(C) क्रिस्टीना म्लादेनोविक

(D) सी. गौफ

उत्तर : (A) इगा स्वियातेक

101. निम्नलिखित में से किस समूह में ग्राफिकल फाइल एक्सटेंशन है?

(A) जे.पी.जी., सी.पी.एक्स., जी.सी.एम.

(B) जी.आई.एफ., टी.सी.ई., डब्ल्यू.एम.एफ.

(C) टी.सी.पी., जे.पी.जी., बी.एम.पी.

(D) जे.पी.जी., जी.आई.एफ., बी.एम.पी.

उत्तर : (D) जे.पी.जी., जी.आई.एफ., बी.एम.पी.

102. स्तम्भ । तथा स्तम्भ ॥ का मिलान करें –

स्तम्भ – ।

(a) बार कोड्स

(b) ओ.एम.आर.

(c) एम.आई.सी.आर.

(d) क्यू.आर. कोड

(e) ओ.सी.आर.

स्तम्भ – ॥

(1) वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षाएं

(2) ऑनलाइन पेमेंट्स

(3) डिपार्टमेंटल स्टोर के लेबल

(4) बैंक के चेक

(5) छपे हुए पेज का एडिटेबल टेक्स्ट में रूपान्तरण

(A) (a)-(3), (b)-(1), (c)-(4), (d)-(2), (e)-(5)

(B) (a)-(2), (b)-(4), (c)-(5), (d)-(1), (e)-(3)

(C) (a)-(3), (b)-(1), (c)-(2), (d)-(5), (e)-(4)

(D) (a)-(4), (b)-(1), (c)-(5), (d)-(3), (e)-(2)

उत्तर : (A) (a)-(3), (b)-(1), (c)-(4), (d)-(2), (e)-(5)

103. एम.एस.-वर्ड 2019 के संदर्भ में, अंतिम परिवर्तन के स्थान पर जाने के लिए, की स्ट्रोक है –

(A) ऑल्ट + F6

(B) कन्ट्रोल + F7

(C) शिफ्ट + F5

(D) कन्ट्रोल + शिफ्ट + F8

उत्तर : (C) शिफ्ट + F5

104. एम.एस.-एक्सेल में निम्न में से कौनसा सही फॉर्मुला है?

(A) = POWER (2^3)

(B) = POWER (2,3)

(C) = POWER (2*3)

(D) = POWER (2#3)

उत्तर : (B) = POWER (2,3)

105. NTFS का मतलब………… है और इसे…………..द्वारा विकसित किया गया था।

(A) न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम; एप्पल

(B) नेटवर्क टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम; एप्पल

(C) न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम; माइक्रोसॉफ्ट

(D) नेटवर्क टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम; इनटेल

उत्तर : (C) न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम; माइक्रोसॉफ्ट

106. लाई – फाई के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

(i) डेटा ट्रांसफर करने के लिए यह सामान्य बल्ब का उपयोग करता है।

(ii) यह तकनीक प्रकाश के दृश्यमान स्पेक्ट्रम का उपयोग करती है।

(iii) लाई-फाई की गति वाई-फाई की तुलना में धीमी है।

(iv) लाई-फाई, वाई-फाई से सस्ती तकनीकी होगी। सही वाक्य का चयन कीजिए

(A) (i) और (ii)

(B) (ii) और (iii)

(C) (iii) और (iv)

(D) (ii) और (iv)

उत्तर : (D) (ii) और (iv)

107. जैव विविधता से सम्बन्धित सही कथन का चयन करें –

(A) जैव विविधता भूमध्य रेखा की ओर बढ़ती है

(B) जैव विविधता उच्चतर अक्षांशों की तरफ बढ़ती है

(C) पृथ्वी पर जैव विविधता एक समान पाई जाती है

(D) उच्च हिमालयी क्षेत्रों में विश्व की सर्वाधिक जैव विविधता है

उत्तर : (A) जैव विविधता भूमध्य रेखा की ओर बढ़ती है

108. अल्पविराम के आकार के जीवाणु कहलाते हैं –

(A) बेसिलाई

(B) कोकाई

(C) विब्रियो

(D) स्पाइरिलम

उत्तर : (C) विब्रियो

109. दो शाखाओं वाले समानांतर परिपथ का प्रतिरोध 12 ओम है। यदि एक शाखा का प्रतिरोध 18 ओम है, तो दूसरी शाखा का प्रतिरोध क्या है?

(A) 18 ओम

(B) 36 ओम

(C) 48 ओम

(D) 64 ओम

उत्तर : (B) 36 ओम

110. यदि कोई वस्तु स्वतंत्र रूप से पृथ्वी पर गिरती है, तो उसकी कुल ऊर्जा –

(A) बढती है

(B) घटती है

(C) स्थिर रहती है

(D) पहले बढ़ती है, फिर घटती है

उत्तर : (C) स्थिर रहती है

111. कॉलम (1) में दिए गए रासायनिक पदार्थों का कॉलम (II) में दिए गए उपयुक्त अनुप्रयोग से मिलान करें।

      कॉलम (1)                   

(a) ब्लीचिंग पाउडर

(b) बेकिंग सोडा

(c) वॉशिंग सोडा

(d) सोडियम क्लोराइड

कॉलम (II)

(i) कांच बनाने में

(ii) H2 और Cl2 के उत्पादन में

(iii) विरंजनीकरण में

(iv) एंटासिड

(A) a – (ii), b – (i), c- (iv), d – (iii)

(B) a – (iii), b – (ii), c- (iv), d- (i)

(C) a – (i), b – (ii), c- (iii), d – (iv)

(D) a – (iii), b – (iv), c- (i), d- (ii)

उत्तर : (D) a – (iii), b – (iv), c- (i), d- (ii)

112. निम्न पर विचार करें –

1. मीथेन

2. नाइट्रस ऑक्साइड

3. हेलोन्स

निम्न में से कौन समतापमंडलीय ओजोन के ह्रास के लिए उत्तरदायी है/हैं?

(A) केवल 1 और 2

(B) 1, 2 और 3

(C) केवल 3

(D) केवल 1

उत्तर : (B) 1, 2 और 3

113. ‘OTEC’ का अर्थ है –

(A) ऑइल एण्ड थर्मल एवोल्यूशन कन्वेन्शन

(B) ओशन एण्ड टाइड इलेक्ट्रिक कन्ज़र्वेशन

(C) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन

(D) ऑइल एण्ड थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन

उत्तर : (C) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन

114. …………………..बच्चों में सबसे बड़ा होता है, लेकिन यौवन की शुरुआत के साथ, यह अंततः सिकुड़ जाता है और वसा द्वारा प्रतिस्थापित हो जाता है।

(A) पैराथाइरॉइड ग्रंथि

(B) थाइमस

(C) हाइपोथैलेमस

(D) पिट्यूटरी ग्रंथि

उत्तर : (B) थाइमस

115. इसरो (ISRO) के बारे में सही कथन / कथनों का चयन कीजिए –

(1) इसरो द्वारा पहले भारतीय उपग्रह का निर्माण किया गया और इसे 1975 में यू.एस.ए. (USA) द्वारा प्रक्षेपित किया गया।

(2) एन्ट्रिक्स कॉरपोरेशन इसरो की विपणन शाखा है।

(3) इसरो की मास्टर कन्ट्रोल फेसिलिटी, हासन में स्थित है।

(A) 1, 2, 3

(B) 2, 3

(C) 1,3

(D) 1, 2

उत्तर : (B) 2, 3

116. एक व्यापारी कुर्सी के अंकित मूल्य पर क्रमशः 20% एवं 10% की छूट देता है। यदि कुर्सी का मूल्य 2,000₹ है, तो ग्राहक को कितना मूल्य चुकाना पड़ेगा?

(A) 1,400

(B) 1,500

(C) 1,600

(D) 1,440

उत्तर : (D) 1,440

117. यदि हम शिक्षक को छोड़ दें, तो 40 छात्रों और एक शिक्षक की कक्षा की औसत आयु 0.5 वर्ष कम हो जाती है। यदि प्रारंभिक औसत आयु 18 वर्ष है, तो शिक्षक की आयु क्या है?

(A) 38 वर्ष

(B) 40 वर्ष

(C) 39 वर्ष

(D) 41 वर्ष

उत्तर : (A) 38 वर्ष

118. एक निश्चित राशि पर 5% की दर से दो वर्षों के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 25 ₹ है, राशि क्या है?

(A) 8000₹

(B) 9000

(C) 10,000

(D) 15,000

उत्तर : (C) 10,000

119. दो उम्मीदवारों ने एक चुनाव लड़ा। उनमें से एक ने कुल डाले गये मतों के 65% मत प्राप्त किये और 420 मतों से विजयी हो गया। यदि कोई मत अमान्य घोषित नहीं किया गया, तो डाले गए कुल मतों की संख्या क्या है?

(A) 1500

(B) 1400

(C) 1300

(D) 1200

उत्तर : (B) 1400

120. यदि A की आय, B की आय से 3/5 गुना है तथा C की आय, B की आय से 6/5 गुना है, तो C की आय का A की आय से अनुपात है

(A) 1:2

(B) 2:1

(C) 1:1

(D) 3:1

उत्तर : (B) 2:1

Leave a Comment

error: Content is protected !!