CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift 4

By Heeru Jangid

Updated on:

CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 04 फरवरी 2023 को द्वितीय चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा CET (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी CET Exam के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet exam आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

द्वितीय चरण 134 B

परीक्षा दिनांक – 04-02-2023

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

91.  एक शहर की जनसंख्या 1 करोड़ है। यदि जीवित जन्मे शिशुओं की संख्या 85 हजार है, तब जन्म दर है

(A) 0.85

(B) 85

(C) 8.5

(D) 0.085

उत्तर : (C) 8.5

92. प्रतिहार शासक के शासन काल में जैन ग्रन्थ हरिवंशपुराण एवं कुवलयमाला की रचना हुयी।

(A) वत्सराज

(B) रामभद्र

(C) मिहिर भोज

(D) महिन्द्रपाल प्रथम

उत्तर : (A) वत्सराज

93. राजस्थान के जिलों में से कितने जिले मरुस्थलीय हैं ?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 13

उत्तर : (C) 12

94. यदि एक कूट भाषा में CREW को 96 लिखा जाता है तथा COURT को 154 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CRATE को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(A) 47

(B) 90

(C) 94

(D) 98

उत्तर : ये प्रश्न कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हटाया गया

95. जयपुर घराने का प्रसिद्ध नृत्य कौन सा है ?

(A) ओडिसी

(B) भरतनाट्यम

(C) कथक

(D) कथकली

उत्तर : (C) कथक

96. निम्नांकित में से कौन सी आग्नेय चट्टानें जालौर में पाई जाती हैं ?

(i) गेब्रो

(ii) ग्रेनाइट

(iii) रायोलाईट

(iv) बेसाल्ट

(A) (i) व (ii)

(B) (ii) व (iii)

(C) (iii) व (iv)

(D) (i) व (iv)

उत्तर : (B) (ii) व (iii)

97 Fill in the blank with appropriate determiner from the options given below:

……………..pen will do.

(A) Many

(B) Any

(C) Much

(D) Enough

उत्तर : (B) Any

98. एक 14 वर्ष का विद्यार्थी श्याम पटल पर लिखे हुए प्रश्नों को 5 मी. की दूरी से साफ नहीं पढ़ पाता है। विद्यार्थी किस नेत्र दोष से पीड़ित है एवं इसे दूर करने के लिए कौन सा लेंस उपयोग करना होगा ?

(A) निकट दृष्टि दोष, अवतल लेंस

(B) निकट दृष्टि दोष, उत्तल लेंस

(C) दूर दृष्टि दोष, अवतल लेंस

(D) दूर दृष्टि दोष, उत्तल लेंस

उत्तर : (A) निकट दृष्टि दोष, अवतल लेंस

99. ग्रामीण गैर-कृषि विकास प्राधिकरण (रूड़ा) का क्या कार्य है?

(A) कृषि का विकास

(B) गैर-कृषि क्षेत्र का विकास

(C) शिक्षा संस्थाओं का विकास

(D) गावों में बिजली उपलब्ध कराना

उत्तर : (B) गैर-कृषि क्षेत्र का विकास

100. 7-8 अक्टूबर 2022 को किस शहर में ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ का आयोजन किया गया ?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) जयपुर

(D) कोटा

उत्तर : (C) जयपुर

101. जानकीलाल किस लोक-कला से सम्बन्धित हैं ?

(A) नौटंकी

(B) फड़

(C) तमाशा

(D) बहरुपिया

उत्तर : (D) बहरुपिया

102. निम्नलिखित किलों में से किसे “बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रेवलर अवॉर्ड 2022” से नवाजा गया ?

(A) जयगढ़

(B) हवामहल

(C) कुम्भलगढ़

(D) रणथम्भौर

उत्तर : (C) कुम्भलगढ़

103. किशनगढ़ की फलकू बाई किस नृत्य से संबंधित है ?

(A) चकरी नृत्य

(B) तेरहताली

(C) कालबेलिया

(D) चरी

उत्तर : (D) चरी

104 ‘SUBORDINATE’ का हिन्दी पारिभाषिक शब्द है

(A) वरिष्ठ श्रेणी

(B) अधीनस्थ

(C) विनीत

(D) सहायक

उत्तर : (B) अधीनस्थ

105. निम्नलिखित में से कौन सा एंजाइम जैव प्रौद्योगिकी में ‘आणविक कैंची’ कहलाता है?

(A) डीएनए लाइगेज़

(B) पोलीमरेज़

(C) हाइड्रोलेस

(D) प्रतिबंधन एंजाइम (रेस्ट्रिक्शन एजाइम)

उत्तर : (D) प्रतिबंधन एंजाइम (रेस्ट्रिक्शन एजाइम)

106. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी ?

(A) जयपुर

(B) जोधपुर

(C) उदयपुर

(D) करौली

उत्तर : (D) करौली

107. 16 नवम्बर, 2022 को मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. भीमराव आम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला कहाँ रखी ?

(A) अलवर में

(B) जोधपुर में

(C) बगरु में

(D) किशनगढ़ में

उत्तर : (C) बगरु में

108. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में अगला अक्षर कौन सा आना चाहिए ?

K, L, J, M, I, N, H, O, G, P, ?

(A) Q

(B) R

(C) E

(D) F

उत्तर : (D) F

109. भारत के अन्तरिक्ष कार्यक्रम के जन्मदाता किसे माना जाता है ?

(A) डॉ. होमी जहाँगीर भाभा

(B) डॉ. विक्रम साराभाई

(C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(D) डॉ. पंचानन माहेश्वरी

उत्तर : (B) डॉ. विक्रम साराभाई

110. Translate the following sentence into Hindi : Women learn English faster than men.

(A) पुरुष औरतों से जल्दी अंग्रेजी सीखते हैं।

(B) औरतें पुरुषों से ज्यादा जल्दी अंग्रेजी सीखती हैं।

(C) औरतों को पुरुषों के मुकाबले जल्दी अंग्रेजी सीखनी चाहिए।

(D) पुरुषों को महिलाओं से पहले अंग्रेजी सीखनी चाहिए।

उत्तर : (B) औरतें पुरुषों से ज्यादा जल्दी अंग्रेजी सीखती हैं।

111. प्रथम दो समस्या आकृतियों के बीच एक निश्चित सम्बन्ध है। इसी सम्बन्ध के आधार पर सही उत्तर आकृति का चयन कीजिए।

CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift 4
उत्तर : (B)

112. गुइन्डी राष्ट्रीय उद्यान……………. में स्थित है।

(A) बेंगलूरू

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) मुम्बई

उत्तर : (C) चेन्नई

113. ‘छप्पन का मैदान’ स्थित है

(A) बांसवाड़ा और कुशलगढ़ के बीच

(B) बांसवाड़ा और डूंगरपुर के बीच

(C) चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के बीच

(D) प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के बीच

उत्तर : (D) प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के बीच

114. ‘कपिल आम खाता है।’ वाक्य में क्रिया है

(A) अकर्मक क्रिया

(B) सकर्मक क्रिया

(C) पूर्वकालिक क्रिया

(D) नामधातु क्रिया

उत्तर : (B) सकर्मक क्रिया

115. देश की कुल जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का 2011 में कौन सा क्रम है ?

(A) 24 वाँ क्रम

(B) 27 वाँ क्रम

(C) 12 वाँ क्रम

(D) 8 वाँ क्रम

उत्तर : (D) 8 वाँ क्रम

116. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।

WhatsApp Image 2024 07 27 at 1.25.56 PM

(A) 19

(B) 20

(C) 22

(D) 24

उत्तर : (B) 20

117.  Choose the correct preposition. He took ages………………. the job.

(A) over

(B) above

(C) beneath

(D) of

उत्तर : (A) over

118. थार मरुस्थल में ‘ढ़ांड’ के नाम से कौन-सा जाना जाता है ?

(A) नखलिस्तान

(B) चन्द्राकार बालुका स्तूप में गर्त

(C) उत्खुत बेसिन

(D) मरुस्थल में प्लाया

उत्तर : (B) चन्द्राकार बालुका स्तूप में गर्त

119. यदि एक त्रिभुज में दो शीर्षों से सम्मुख भुजाओं पर डाले गये लम्ब समान हो, तो त्रिभुज है

(A) समकोण

(B) समबाहु

(C) समद्विबाहु

(D) विषमबाहु

उत्तर : (C) समद्विबाहु

120. यदि log27x = 1/6, तब x बराबर है

(A) √3

(B) 3

(C) 9

(D) 27

उत्तर : (A) √3

Leave a Comment

error: Content is protected !!