CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift 5

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 4 February 2023 Second Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 04 फरवरी 2023 को द्वितीय चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा CET (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी CET Exam के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet exam आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

द्वितीय चरण 134 B

परीक्षा दिनांक – 04-02-2023

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

121. बाजूबंद आभूषण ………………..में पहना जाता है।

(A) छाती

(B) भुजा

(C) टकना

(D) कमर

उत्तर : (B) भुजा

122. भू-स्थिर उपग्रह घूमता है

(A) किसी भी ऊँचाई पर

(B) स्थिर ऊँचाई पर

(C) ध्रुवों के ऊपर किसी ऊँचाई पर

(D) ऊँचाई जो द्रव्यमान पर निर्भर हो

उत्तर : (B) स्थिर ऊँचाई पर

123. गोवा में आयोजित आई.एफ.एफ.आई. (भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह) 2022 में किसे वर्ष का भारतीय फिल्म व्यक्तित्व घोषित किया गया ?

(A) हेमा मालिनी

(B) चिरंजीवी

(C) प्रसुन जोशी

(D) मनोज बाजपेयी

उत्तर : (B) चिरंजीवी

124. राजस्थान के किस जिले में हैवेल्स इंडिया की फैक्ट्री स्थित है ?

(A) अलवर

(B) अजमेर

(C) कोटा

(D) जयपुर

उत्तर : (A) अलवर

125. फैटी यकृत होता है

(A) सूखा रोग में

(B) क्वाशियोरकॉर में

(C) स्कर्वी में

(D) पेलाग्रा में

उत्तर : (B) क्वाशियोरकॉर में

126. भारत की संसदीय प्रणाली में ‘शून्यकाल’ का आशय क्या है ?

(A) प्रश्न काल और कार्यसूची की अगली मद के बीच का समय जब सदस्य अध्यक्ष की अनुमति के बगैर कोई विषय उठाते हैं।

(B) वह ठीक समय जब प्रश्न काल समाप्त होता है।

(C) किसी विधेयक पर चर्चा के दो चरणों के बीच अनौपचारिक चर्चा के लिए आबंटित समय।

(D) बजट पर चर्चा के लिए आबंटित विशिष्ट समय।

उत्तर : ये प्रश्न कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हटाया गया

127.  निम्नांकित में से किसे सरकारी राजपत्र (गज़ट) में प्रकाशित किया जाता है ?

(A) निविदा

(B) परिपत्र

(C) अधिसूचना

(D) अनुस्मारक

उत्तर : (C) अधिसूचना

128. 1 लिटर का कितना प्रतिशत 200 मिली है ?

(A) 0.2%

(B) 2%

(C) 20%

(D) 200%

उत्तर : (C) 20%

129. निम्नांकित वृक्षों में से कौन सा वृक्ष राजस्थान में गोंद के लिए अच्छा स्रोत है ?

(A) सागवान

(B) धोकड़ा

(C) सालर

(D) खैर

उत्तर : (C) सालर

130. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या सदस्य को कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?

(A) राज्यपाल द्वारा

(B) राष्ट्रपति द्वारा

(C) विधान सभा द्वारा

(D) मुख्य मंत्री द्वारा

उत्तर : (B) राष्ट्रपति द्वारा

131. भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को मरणोपरान्त किस सम्मान से सम्मानित किया गया ?

(A) परमवीर चक्र

(B) पद्म भूषण

(C) अशोक चक्र

(D) पद्म विभूषण

उत्तर : (D) पद्म विभूषण

132. एक धन राशि चक्रवृद्धि ब्याज से 15 वर्षों में दुगुनी हो जाती है। कितने वर्षों में यह आठ गुनी हो जाएगी ?

(A) 30

(B) 45

(C) 60

(D) 75

उत्तर : (B) 45

133. राजस्थान के किस मेडिकल कॉलेज में पिडियाट्रिक्स एण्ड निओनेटोलॉजी संस्थान की स्थापना की जाएगी ?

(A) एस.एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(B) एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज, जयपुर

(C) जे.के. लोन हॉस्पीटल, कोटा

(D) जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज, अजमेर

उत्तर : (D) जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज, अजमेर

134. मौलिक अधिकारों के हनन होने पर प्रभावित व्यक्ति रिट याचिका पेश कर सकता है :

(A) केवल उच्च न्यायालय में

(B) केवल जिला न्यायालय में

(C) केवल उच्चतम न्यायालय में

(D) उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में

उत्तर : (D) उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में

135. चम्बल परियोजना जिन राज्यों की संयुक्त परियोजना है, वे हैं:

(A) राजस्थान और हरियाणा

(B) राजस्थान और पंजाब

(C) राजस्थान और गुजरात

(D) राजस्थान और मध्य प्रदेश

उत्तर : (D) राजस्थान और मध्य प्रदेश

136. राजस्थान के सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो का कौन सा कार्य नहीं है ?

(A) राजस्थान में निजी उपक्रमों को दिशा-निर्देश देना।

(B) सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कार्यों की निगरानी करना।

(C) राज्य के विभिन्न उपक्रमों की कार्यप्रणाली में समन्वय करना।

(D) राज्य के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए सूचना एकत्र करने हेतु समाशोधन गृह सम्बन्धी सेवा करना।

उत्तर : (A) राजस्थान में निजी उपक्रमों को दिशा-निर्देश देना।

137. 1857 के विद्रोह के समय भीमजी चारण को किस रावत (सामन्त) ने शरण दी थी ?

(A) केसरीसिंह

(B) जोधसिंह

(C) रणजीतसिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) जोधसिंह

138. Go through the following poem and answer the question given below:

O Rose thou art sick,

The invisible worm,

That flies in the night in the howling storm:

Has found out thy bed of crimson joy:

And his dark secret love

Does thy life destroy.

What does the ‘worm’ symbolize here?

(A) Secret love

(B) Life and beauty

(C) Howling storm

(D) Death and decay

उत्तर : (D) Death and decay

139. राजस्थान की ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’ का शुभारम्भ कब किया गया ?

(A) 15 अगस्त, 2022 को

(B) 9 सितम्बर, 2022 को

(C) 8 नवम्बर, 2022 को

(D) 18 नवम्बर, 2022 को

उत्तर : (B) 9 सितम्बर, 2022 को

140. निम्न में से कौन-सा संस्कार जन्म से संबंधित है ?

(A) बिंदोली

(B) मौसर

(C) सामेला

(D) जडूला

उत्तर : (D) जडूला

141. विश्व का सबसे बड़ा आवासीय नदीय द्वीप ………नदी में स्थित है।

(A) गंगा

(B) सिंधु

(C) गोदावरी

(D) ब्रह्मपुत्र

उत्तर : (D) ब्रह्मपुत्र

142. Ctrl + Y का प्रयोग किया जाता है :

(A) पैराग्राफ एलाइन करने के लिए

(B) एक दस्तावेज को बंद करने के लिए

(C) अंतिम क्रिया को रिपीट या रीडू करने के लिए

(D) अन्तिम क्रिया पूर्ववत् करने के लिए

उत्तर : (C) अंतिम क्रिया को रिपीट या रीडू करने के लिए

143. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् राज्यपाल विधान मण्डल द्वारा पारित किसी विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति हेतु सुरक्षित रख सकता है ?

(A) अनुच्छेद 256

(B) अनुच्छेद 257

(C) अनुच्छेद 213

(D) अनुच्छेद 200

उत्तर : (D) अनुच्छेद 200

144. अचलगढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है ?

(A) अजमेर

(B) जालोर

(C) माउंट आबू

(D) अलवर

उत्तर : (C) माउंट आबू

145. हड़प्पा सभ्यता आधारित विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय बनने जा रहा है –

(A) लोथल में

(B) कालीबंगा में

(C) बनवाली में

(D) राखीगढ़ी में

उत्तर : (D) राखीगढ़ी में

146. VLOOKUP फंक्शन कार्य करता है:

(A) मिलते जुलते रिकॉर्ड ढूँढता है

(B) वह शब्द ढूँढता है जिनमें ‘V’ है

(C) दो सैल्स को एकदम समानता के लिए देखता है

(D) नहीं मिलने जुलने वाले रिकॉर्ड ढूँढता है

उत्तर : (A) मिलते जुलते रिकॉर्ड ढूँढता है

147. फेमिना मिस इण्डिया 2022 प्रतियोगिता में निम्नलिखित में से कौन सी प्रतियोगी फर्स्ट रनर अप रही ?

(A) कनिका सिंह

(B) यामिका सैन

(C) सिनी शेट्टी

(D) रूबल शेखावत

उत्तर : (D) रूबल शेखावत

148. राजस्थान में बार-बार अकाल एवं सूखे का क्या कारण है ?

(A) वनों की कटाई

(B) जल का अविवेकपूर्ण उपयोग

(C) भूमि का कटाव

(D) अनियमित वर्षा

उत्तर : (D) अनियमित वर्षा

149. काली मिट्टी के बर्तनों के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है ?

(A) जयपुर

(B) बांसवाड़ा

(C) सवाई माधोपुर

(D) चित्तौड़गढ़

उत्तर : (C) सवाई माधोपुर

150. 8 क्रमागत पूर्णांकों का औसत 23/2 है। प्रथम तीन पूर्णांकों का औसत क्या है ?

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 10

उत्तर : (C) 9

Leave a Comment

error: Content is protected !!