CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 11 फरवरी 2023 को षष्ठम चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।
CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022
षष्ठम चरण 134 F Evening Shift
परीक्षा दिनांक – 11-02-2023
समय – दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 5.30 बजे
अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र
1.किस परिस्थिति में प्रतिजन प्रतिरक्षी प्रतिक्रिया होगी ?
(A) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह AB है उसे A रक्त समूह दिया जाए
(B) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह AB है उसे B रक्त समूह दिया जाए
(C) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह A है उसे O रक्त समूह दिया जाए
(D) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह है उसे A रक्त समूह दिया जाए
2. पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन में प्रतिबिंब बना देता है। फीचर चुने हुए ऑबजेक्ट की
(A) मिररिंग
(B) फ्लिपिंग
(C) स्लाइडिंग
(D) रोटेटिंग
3. Choose the correct alternative for translation of the following technical term: ‘subscriber’
(A) आलेखीय
(B) प्रेक्षक
(C) अभिदाता
(D) आलेख
4. एक समचतुर्भुज का एक विकर्ण 12 सेमी है। यदि उसका क्षेत्रफल 30 सेमी 2 है तो समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा की लम्बाई है
(A) 6 सेमी 2
(B) 13 सेमी
(C) 2 सेमी 2
(D) 5 सेमी
5. निम्नलिखित में से कौन सा विषाणु फल चमगादड़ द्वारा फैलता है ?
(A) निपाह वायरस
(B) डेंगू वायरस
(C) हेपेटाईटिस बी वायरस
(D) एच आई वी
6. ऊतकों में डी. एन. ए. स्थानान्तरण की कणिका बन्दूक विधि का सामान्य नाम है
(A) शॉटगन विधि
(B) शॉटपुट विधि
(C) शॉटब्लास्ट विधि
(D) मिसाइल विधि
7. मानवजाति में कितने लिंग गुणसूत्र पाये जाते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
8. Choose the correct one word substitution from the given options:
A person who is uncivilized.
(A) Barber
(B) Barbadian
(C) Barbarian
(D) Barbican
9. इनपुट, स्टोरेज, प्रोसेस और आउटपुट के अलावा कंप्यूटर द्वारा किया जाने वाला पाँचवा ऑपरेशन कौन सा है ?
(A) कंट्रोल
(B) डिस्प्ले
(C) डिबग
(D) मॉनिटर
10. रोगाणु रोधक गुणों को प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किसको साबुन में मिलाया जाता है ?
(A) सोडियम लॉरिल सल्फेट
(B) सोडियम डोडेसाइलबेन्जीन सल्फोनेट
(C) रॉज़िन
(D) बाइथियोनल
11. कौनसा तथ्य संबल ग्राम योजना से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) एक वर्ष में एक गाँव के लिए अधिकतम ₹ 5.00 लाख
(B) आधारभूत सुविधाओं के विकास का कार्य
(C) 40% से अधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या वाले गाँवों का चयन
(D) राशि का ग्राम पंचायतों को आवंटन
12. वृक्ष प्रमुख पारितंत्र का संख्या का पिरैमिड ……………. प्रकार का होता है।
(A) क्षैतिज
(B) झुका
(C) उल्टा
(D) सीधा
13. ‘नीति’ आयोग का पूरा नाम है
(A) नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर टेक्नीकल इंडिया
(B) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसपैरेन्सी इंडिया
(C) नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर टैलेन्ट इंडिया
(D) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉरमिंग इंडिया
14. tan30° sin 45° sin 60° sin 90° का मान है –
(A) 1/2
(B) 2√2
(C) 1/2√2
(D) √2/2
15.रक्त में उपस्थित हीमोग्लोबिन में पाया जाता है
(A) Ca
(B) Na
(C) Fe
(D) Mg
16.चार प्रश्न आकृतियाँ किसी एक गुण के आधार पर समान हैं। उत्तर आकृतियों में से इसी गुण वाली एक आकृति का चयन कीजिए।
(A)
(B)
(C)
(D)
17. निम्नलिखित में ‘भारी’ अर्थ को प्रकट करने वाला शब्द है –
(A) रत्न
(B) नक्षत्र
(C) गुरु
(D) मोती
18. राजस्थान के तेबारी गाँव में त्रिमुख बावड़ी का निर्माण किसने कराया ?
(A) रानी रामरसदे
(B) रानी रूपलदे
(C) रानी भीमलदे
(D) उमादे भटियानी
19. राजस्थान में स्थापित पहली सूती वस्त्र मिल का नाम है –
(A) कृष्णा मिल
(B) एडवर्ड मिल
(C) महालक्ष्मी मिल
(D) सार्दुल मिल
20. निम्नलिखित में से किसे कोलु (फलौदी) का प्रमुख वार्षिक मेला समर्पित है ?
(A) देवजी
(B) पाबुजी
(C) गोगाजी
(D) रामदेवजी
21. जब राजस्थान में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया, यहाँ राज्यपाल कौन थे ?
(A) सरदार गुरमुख निहाल सिंह
(B) सरदार हुकुम सिंह
(C) सरदार जोगेन्द्र सिंह
(D) श्री संपूर्णानंद
22. चिलिका झील ……………………….नदी के डेल्टा के दक्षिण में स्थित है।
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) महानदी
23. Which of following is not a feature of a notice ?
(A) Signature by authority
(B) Time, date and place
(C) Agenda
(D) Minutes
24.मुद्रा धातु की सबसे स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था है –
(A) Cu+, A g+, A u+
(B) Cu+2, Ag+ , Au+3
(C) Cu+2, Ag+2 , Au+2
(D) Cu+2, Ag+2, Au+
25. ट्रांस्फ्यूज़न के लिए रक्त को कितने दिन तक संग्रहित किया जा सकता है ?
(A) 10-20 दिन तक
(B) 35-45 दिन तक
(C) 45-60 दिन तक
(D) तीन महिने तक
26. नीचे दी गई श्रेणी में ऐसे कितने @ चिह्न हैं जिसके ठीक पहले चिह्न # तथा ठीक बाद में चिह्न + है ?
$ @ # + @ # = × @ % # @ + € ₹ # @ + × + @ # @ + $ % =
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 7
27. निम्नांकित में से कौन लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक की एक प्रति राज्यसभा को भेजते समय, पृष्ठांकित करता है?
(A) वित्तमंत्री
(B) लोकसभा का महासचिव
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) संसदीय कार्य मंत्री
28. एम एस एक्सल में डेट फंक्शन का प्रयोग होता है
(A) आज की तारीख दिखाने के लिए
(B) समय प्राप्त करने के लिए
(C) सिर्फ दिन में दिनों को जोड़ने के लिए
(D) सालों, महिनों व दिनों को जोड़ने के लिए
29. क्रिक के अनुसार, आनुवंशिक सूचनाएँ केन्द्रक से बाहर की ओर प्रवाह द्वारा प्रदत्त होती है।
(A) एक पथीय
(B) चक्रीय
(C) द्वि पथीय
(D) प्रतिलोम
30. निम्न में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की पहली महिला अध्यक्ष थी ?
(A) कान्ता भटनागर
(B) जयन्ती पटनायक
(C) ललिता कुमारमंगलम्
(D) इनमें से कोई भी नहीं