CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift 4

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 11 February 2023

CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 11 फरवरी 2023 को षष्ठम चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा, विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 11 February 2023 Evening Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

षष्ठम चरण 134 F Evening Shift

परीक्षा दिनांक – 11-02-2023

समय – दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 5.30 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

91. Z का मान है।

(A) 20°

(B) 40°

(C) 64°

(D) 56°

उत्तर :

92. किस सभ्यता में मकान एवं बस्तियाँ बनाने में ईंटों का प्रयोग नहीं होता था ?

(A) कालीबंगा

(B) आहड़

(C) गणेश्वर

(D) बैराठ

उत्तर :

93. राजस्थान के बजट 2022-23 में मरु क्षेत्र में राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना के लिए कितना परिव्यय आबंटित किया गया है ?

(A) ₹ 300 करोड़

(B) ₹ 500 करोड़

(C) ₹ 600 करोड़

(D) ₹ 800 करोड़

उत्तर :

94. दी गई संख्या श्रेणी का अगला पद है- √0.1, 0.1, 0.1√0.1, 0.01, ?

(A) 0.01√0.1

(B) 0.01√0.01

(C) 0.1√0.01

(D) √0.01

उत्तर :

95. निम्नलिखित में से किस संस्कृति को ‘बनास संस्कृति’ भी कहा जाता है ?

(A) आहड़ संस्कृति

(B) दृषद्वती संस्कृति

(C) रैंड संस्कृति

(D) बैराठ संस्कृति

उत्तर :

96. ‘पेरियार टाइगर रिजर्व’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) केरल

(B) गुजरात

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक

उत्तर :

97. Choose the appropriate determiner to complete the sentence.

There were people on the beach, so we weren’t completely alone.

(A) a few

(B) fewer

(C) fewest

(D) very little

उत्तर :

98. पूर्ण आंतरिक परावर्तन कब होता है ?

(A) आपतन कोण 90° से अधिक है

(B) आपतन कोण अपवर्तन कोण से अधिक है

(C) अपवर्तन कोण 90° से अधिक है

(D) आपतन कोण 90° के बराबर है

उत्तर :

99. राजस्थान के छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) प्रद्युमन सिंह

(B) ज्योति किरण

(C) अशोक लाहोटी

(D) बी डी कल्ला

उत्तर :

100. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआइ) 2023 में भारत 63 में से स्थान पर है।

(A) छठे

(B) सातवें

(C) आठवें

(D) नौवें

उत्तर :

101. स्त्रियों द्वारा ‘बोरला’ आभूषण पर पहना जाता है।

(A) हाथ

(B) कमर

(C) पैर

(D) सिर

उत्तर :

102. राजस्थान के कितने शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2022’ से सम्मानित किया गया ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर :

103. गागरोण का युद्ध किसके मध्य लड़ा गया ?

(A) महमूद खलजी-I और कुम्भा

(B) महमूद खलजी-II और मेदिनी राय

(C) महमूद खलजी-1 और ईडर का रायमल

(D) महमूद खलजी-II और महाराणा सांगा

उत्तर :

104. ‘Authentication’ शब्द का हिन्दी समानार्थक शब्द है

(A) प्रमाणित

(B) प्रामाणिक

(C) सही

(D) प्रमाणीकरण

उत्तर :

105. शब्द पारिस्थितिकी तन्त्र को सर्वप्रथम दिया है

(A) ओड्म

(B) आर. मिश्रा

(C) क्लीमेन्ट

(D) ए. जी. टेन्सले

उत्तर :

106. ‘राव-जैतसी-रो छन्द’ का लेखक कौन था ?

(A) वीठू सूजो

(B) गिरधर आसियां

(C) कवि रतनू चारण

(D) जोधराज

उत्तर :

107. बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना में …………………..की जाएगी।

(A) जयपुर

(B) अलवर

(C) जोधपुर

(D) कोटा

उत्तर :

108. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :

6, 10, 18, 34, 66, ?

(A) 98

(B) 128

(C) 130

(D) 132

उत्तर :

109. वर्ष 1957 में अन्तरिक्ष में भेजा गया पहला मानव निर्मित उपग्रह है :

(A) स्पूतनिक-1

(B) रोहिणी-I

(C) आर्यभट्ट-I

(D) आइ. आर. एस-I

उत्तर :

110 Choose the correct synonym of the following word: Concise

(A) reduce

(B) brief

(C) long

(D) certain

उत्तर :

111. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह (5, 25, 7) के समान हो।

(A) (6, 36, 12)

(B) (8, 64, 11)

(C) (9, 81, 10)

(D) (7, 49, 13)

उत्तर :

112. विश्व का सबसे बड़ा नदीय द्वीप ‘माजुली’ किस नदी में अवस्थित है ?

(A) ब्रह्मपुत्र

(B) सिन्धु

(C) अमेज़न

(D) गोदावरी

उत्तर :

113. ‘लू’ है –

(A) वनस्पति

(B) खनिज

(C) गर्मियों की स्थानीय गर्म हवा

(D) उद्योग

उत्तर :

114. ‘प्रेरणार्थक क्रिया’ है

(A) हँसना

(B) उठना

(C) चलना

(D) दिलाना

उत्तर :

115. अकाल के लिए प्रसिद्ध दोहे में ‘पग पूंगल’ के नाम से राजस्थान के कौनसे जिले की ओर संकेत किया गया है ?

(A) जोधपुर

(B) नागौर

(C) गंगानगर

(D) बीकानेर

उत्तर :

116. 2.34 का मान है –

(A) 234/90

(B) 234/99

(C) 211/90

(D) 211/99

उत्तर :

117. Choose the correct preposition to fill in the blank space. I must apologise broke down. being late, my car

(A) with

(B) upon

(C) to

(D) for

उत्तर :

118. भारत में पठारी क्षेत्र लगभग है

(A) 43%

(B) 30%

(C) 56%

(D) 27%

उत्तर :

119. △ABC~A PQR यदि उनके क्षेत्रफल क्रमशः 25 सेमी 2 और 36 सेमी 2 हो। यदि AB = 2.5 सेमी है तब PQ है

(A) 3.0 सेमी

(B) 3.5 सेमी

(C) 3.6 सेमी

(D) 2 सेमी

उत्तर :

120. एक लड़के की वर्तमान आयु अपनी माता की आयु की एक तिहाई है। यदि माता की वर्तमान आयु वर्ष है, 15 वर्ष पश्चात लड़के की आयु होगी

(A) (x + 15)/3

(B) x/3 + 15

(C) x + 5

(D) x/3 – 15

उत्तर :

Leave a Comment