CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift : 11 फरवरी 2023 को आयोजित समान पात्रता परीक्षा का हल प्रश्न पत्र

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift

CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले ,cet previous year question paper इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 11 February 2023 Morning Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

पंचम चरण 134 E Morning Shift

परीक्षा दिनांक – 11-02-2023

समय – सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

1.थाइरॉइड ग्रन्थि का विस्तार …………की कमी के कारण होता है।

(A) विटामिन ए

(B) आयोडीन

(C) आयरन

(D) बायोटिन

उत्तर : (B) आयोडीन

2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में वॉटरमार्क विकल्प ………मेनू में होता है।

(A) इंसर्ट

(B) व्यू

(C) रिव्यू

(D) डिज़ाइन

उत्तर : (D) डिज़ाइन

3. Choose the correct Hindi translation of the following word :

Affidavit :

(A) वसीयतनामा

(B) शपथ पत्र

(C) अभियोजन स्वीकृति

(D) ध्वनि मत

उत्तर : (B) शपथ पत्र

4. एक वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 20 सेमी हो, तो इसका परिमाप होगा

(A) 40 सेमी

(B) 200 सेमी

(C) 40√2 सेमी

(D) 10√2 सेमी

उत्तर : (C) 40√2 सेमी

5. ‘एरिथ्रोब्लासटोसिस फीटैलिस’ एक रोग है जिसमें Rh कारक के कारण बच्चे की मृत्यु हो जाती है।

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

उत्तर : (B) द्वितीय

6. डी.एन.ए. अणु को विशिष्ट स्थलों पर काटने वाले एंजाइम होते हैं :

(A) डी.एन.ए. लिगेजेज़

(B) क्षारीय फॉस्फेटेजेज

(C) डी.एन.ए. पॉलीमरेज़ेज़

(D) रेस्ट्रिक्शन एन्डोन्यूक्लिएज़ेज़

उत्तर : (D) रेस्ट्रिक्शन एन्डोन्यूक्लिएज़ेज़

7. यूकेरिओटिक जीवों में गुणसूत्रों का उपयुक्त अध्ययन किस अवस्था में किया जा सकता है ?

(A) G₁ अवस्था

(B) S अवस्था

(C) मेटाफेज़

(D) टीलोफेज़

उत्तर : (C) मेटाफेज़

8. Which one of the following is correct in an official letter? 8

(A) Yours’ truly

(B) Your’s truly

(C) Yours Truly

(D) Yours truly

उत्तर : (D) Yours truly

9. एमएस-एक्सल के इंसर्ट टेब में……………… ग्रुप्स होते हैं।

(A) 6

(B) 5

(C) 7

(D) 3

उत्तर : (B) 5

10. क्लोरीन का विरंजन गुण निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति में होता है

(A) शुष्क वायु

(B) नमी

(C) सूर्य का प्रकाश

(D) शुद्ध ऑक्सीजन

उत्तर : (B) नमी

11. राजस्थान पंचायत अधिनियम किस वर्ष में लागू किया गया था ?

(A) 1954

(B) 1955

(C) 1953

(D) 1956

उत्तर : (C) 1953

12. एक खाद्य श्रृंखला में निम्नलिखित में सर्वाधिक संख्या किसकी होती है ?

(A) उत्पादक

(B) प्राथमिक उपभोक्ता

(C) द्वितीयक उपभोक्ता

(D) अपघटक

उत्तर : (D) अपघटक

13. निम्नलिखित में भारतीय संविधान का कौन-सा भाग राज्यों में शासन के बारे में है?

(A) VI

(B) VII

(C) IV

(D) III

उत्तर : (A) VI

14. किसी मीनार के आधार से ‘a’ और ‘b’ दूरी पर एक ही रेखा पर स्थित दो बिन्दु क्रमशः P व Q से देखने पर मीनार के शिखर के उन्नयन कोण एक दूसरे के पूरक हैं। तो मीनार की ऊँचाई होगी –

(A) ab

(B) √ab

(C) a+b

(D) a+b/ 2

उत्तर : (B) √ab

15. ग्रेफाइट में कार्बन परमाणु किसकी परतों के रूप में व्यवस्थित होते हैं ?

(A) पंचकोणीय वलय

(B) षट्कोणीय वलय

(C) सप्तकोणीय वलय

(D) अष्टकोणीय वलय

उत्तर : (B) षट्कोणीय वलय

16. 2401 का वर्गमूल है

(A) 41

(B) 49

(C) 51

(D) 39

उत्तर : (B) 49

17. ‘मणि-मणी’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है

(A) नशा – शराब

(B) आधार – कीमत

(C) रस – लय

(D) रत्न – सर्प

उत्तर : (D) रत्न – सर्प

18. प्रसिद्ध ‘चित्रशाला’ के शाही महल में स्थित है।

(A) जोधपुर

(B) बूंदी

(C) आमेर

(D) कोटा

उत्तर : (B) बूंदी

19. दिसम्बर 2021 तक राजस्थान में ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता कितनी थी ?

(A) 20762 मेगावाट

(B) 23321 मेगावाट

(C) 31310 मेगावाट

(D) 21979 मेगावाट

उत्तर : (B) 23321 मेगावाट

20. चोल, निकोल, पट्टा, दुकूल, चोरसो ……. के विभिन्न नाम हैं।

(A) अंगरखा

(B) ओढ़नी

(C) चोली

(D) घाघरा

उत्तर : (B) ओढ़नी

21. विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग करते समय राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करता है?

(A) मंत्रिपरिषद्

(B) राज्य विधानमंडल

(C) संघीय सरकार

(D) राज्य की जनता

उत्तर : (C) संघीय सरकार

22. हिमालय की निम्नलिखित श्रृंखलाओं को उत्तर से दक्षिण क्रम में व्यवस्थित कीजिये

(i) जास्कर

(ii) लद्दाख

(iii) काराकोरम

(iv) शिवालिक

(A) (iv), (i), (ii) एवं (iii)

(B) (i), (iii), (ii) एवं (iv)

(C) (ii), (iii), (i) एवं (iv)

(D) (iii), (ii), (i) एवं (iv)

उत्तर : (D) (iii), (ii), (i) एवं (iv)

24. निम्न में से कौन-सा कोलॉइडी तन्त्र नहीं है ?

(A) गोंद

(B) दूध

(C) यूरिया का जलीय घोल

(D) रक्त

उत्तर : (C) यूरिया का जलीय घोल

25. एलिफैन्टिएसिस रोग होता है

(A) क्यूलेक्स मच्छर से

(B) ऐनोफ़ेलीज़ मच्छर से

(C) प्लाजमोडियम से

(D) बुकेरेरिया बैन्क्रोफ्टी से

उत्तर : (D) बुकेरेरिया बैन्क्रोफ्टी से

26. 2 सेमी भुजा वाले आठ घनों को आपस में जोड़कर एक नया घन बनाया जाता है, तो इस प्रकार बने नये घन की लम्बाई है

(A) 2 सेमी

(B) 4 सेमी

(C) 6 सेमी

(D) 8 सेमी

उत्तर : (B) 4 सेमी

27. राज्य मंत्रिमंडल में सदस्यों की अधिकतम अनुमत संख्या है :

(A) राज्य विधानमंडल का 10%

(B) राज्य विधानमंडल का 15%

(C) राज्य विधानसभा का 15%

(D) राज्य विधानसभा का 10%

उत्तर : (C) राज्य विधानसभा का 15%

28. पावर पॉइन्ट में मास्टर स्लाइड का क्या उपयोग है?

(A) हर स्लाइड को एक जैसा फार्मेट करना

(B) नई स्लाइड लाना

(C) सभी स्लाइड्स को एक साथ देखना

(D) नई स्लाइड लाना व सभी स्लाइड्स को एक साथ देखना दोनों

उत्तर : (A) हर स्लाइड को एक जैसा फार्मेट करना

29. निम्नलिखित में से कौन-सा पेटेन्ट मुकदमा भारत द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पेटेन्ट ऑफिस में जीता गया था ?

(A) नीम पेटेन्ट केस

(B) अदरक पेटेन्ट केस

(C) लौंग पेटेन्ट केस

(D) तुलसी पेटेन्ट केस

उत्तर : (A) नीम पेटेन्ट केस

30. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग पत्र संबोधित करता है –

(A) राष्ट्रपति को

(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

(C) राज्यपाल को

(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

उत्तर : (A) राष्ट्रपति को

Leave a Comment